Nvidia ने Intel में 5 बिलियन डॉलर का किया निवेश, बनेंगी नई साझेदारी

8 mins read
69 views
Nvidia ने Intel में 5 बिलियन डॉलर का किया निवेश, बनेंगी नई साझेदारी
September 18, 2025

Nvidia Intel Investment: चिप उद्योग में इस समय सबसे बड़ी और आश्चर्यजनक खबर सामने आई है। दुनिया की लीडिंग AI और ग्राफिक्स चिप बनाने वाली कंपनी Nvidia ने Intel में 5 बिलियन डॉलर का निवेश करने की घोषणा की है। इस निवेश के बाद दोनों कंपनियां मिलकर PC और डाटा सेंटर के लिए नई चिप्स विकसित करेंगी।

Nvidia ने Intel में 5 बिलियन डॉलर का निवेश किया, दोनों कंपनियां मिलकर PC और AI चिप्स विकसित करेंगी। यह साझेदारी चिप उद्योग में नई क्रांति ला सकती है।

डील की मुख्य बातें

रिपोर्ट के अनुसार, Nvidia ने Intel के शेयर 23.28 डॉलर प्रति शेयर की दर से खरीदे हैं। इस घोषणा के तुरंत बाद Intel के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला और प्री-मार्केट ट्रेडिंग में स्टॉक्स 26% तक बढ़ गए। सिलिकॉन वैली में यह साझेदारी इसलिए बड़ी मानी जा रही है क्योंकि इन दोनों कंपनियों को अब तक कट्टर प्रतिद्वंद्वी माना जाता था। दोनों का मुख्यालय कैलिफोर्निया में है।

Nvidia और Intel का मिलन

  • समझौते के अनुसार, Intel अपने आने वाले PC चिप्स में Nvidia की ग्राफिक्स तकनीक का इस्तेमाल करेगा।
  • Nvidia अपने डाटा सेंटर हार्डवेयर के लिए इंटेल के प्रोसेसर का उपयोग करेगी।

Nvidia के सीईओ जेनसन हुआंग ने कहा कि यह ऐतिहासिक साझेदारी है। इससे Nvidia की AI और एक्सेलेरेटेड कंप्यूटिंग स्टैक Intel के CPU और x86 इकोसिस्टम के साथ जुड़ जाएगी। यह आने वाले समय में कंप्यूटिंग की नई शुरुआत का आधार बनेगी।

Intel की स्थिति डील से पहले

  • पिछले कुछ सालों में Intel को कठिन समय का सामना करना पड़ा।
  • PC मार्केट में AMD और Apple जैसी कंपनियों ने तेजी से पकड़ बनाई।
  • डाटा सेंटर सेगमेंट में Nvidia और AMD ने Intel को चुनौती दी।
  • फंड जुटाने के लिए Intel ने कुछ एसेट्स बेचे।
  • अमेरिकी सरकार ने Intel में 10% हिस्सेदारी खरीदी और जापान की सॉफ्टबैंक ने 2 बिलियन डॉलर का निवेश किया।

इन सभी प्रयासों के बावजूद Intel के लिए अत्याधुनिक चिप निर्माण को फंड करना मुश्किल था। ऐसे में Nvidia का यह निवेश कंपनी को एक बड़ा वित्तीय सहारा देगा।

READ MORE: Nvidia ने रचा इतिहास, Microsoft और Apple को पछाड़ा

उपभोक्ताओं के लिए फायदे

इस साझेदारी से उपभोक्ताओं को भी लाभ होगा। Intel अब ऐसे PC चिप्स बनाएगी, जिनमें जनरल पर्पस प्रोसेसिंग और Nvidia की ग्राफिक्स पावर साथ होगी। इसका मतलब है कि लैपटॉप और डेस्कटॉप पर रोजमर्रा के काम, हाई-एंड गेमिंग और ग्राफिक्स-इंटेंसिव टास्क आसानी से किए जा सकेंगे। डाटा सेंटर में, Nvidia की AI एक्सेलेरेशन तकनीक Intel के प्रोसेसर्स के साथ मिलकर और प्रभावशाली बनेगी।

दोनों कंपनियों के बयान

Intel के सीईओ लिप-बु टैन ने कहा कि Nvidia का निवेश हमारे लिए विश्वास और सम्मान की निशानी है। हमारी x86 आर्किटेक्चर हमेशा से मॉडर्न कंप्यूटिंग की नींव रही है और आगे भी यह नई वर्कलोड्स को सक्षम बनाएगी।

Nvidia की ओर से यह स्पष्ट किया गया कि वे अपनी Arm टेक्नोलॉजी आधारित प्रोसेसर डिजाइन जारी रखेंगे।

READ MORE: Nvidia AI चिप्स को चोरी छिपे भेजा जा रहा था चीन, दो अमेरिकी गिफ्तार

साझेदारी की खासियत

यह डील इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि एक समय Intel इंडस्ट्री की लीड कंपनी हुआ करती थी और Nvidia केवल गेमिंग ग्राफिक्स कार्ड बनाने वाली कंपनी के तौर पर जानी जाती थी। पिछले दशक में Nvidia ने AI चिप्स के दम पर दुनिया की सबसे मूल्यवान चिप निर्माता बन गई। आज Nvidia का मार्केट कैप 4 ट्रिलियन डॉलर से अधिक है, जबकि Intel का मार्केट मूल्य 116 बिलियन डॉलर है। ऐसे में यह साझेदारी एक तरह से इतिहास का पलटाव और चिप उद्योग में नई दिशा की शुरुआत है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Crypto घोटाले का भंडाफोड़, PGI के CEO ने कबूला गुनाह
Previous Story

Crypto घोटाले का भंडाफोड़, PGI के CEO ने कबूला गुनाह

Next Story

नागरिकों की सुरक्षा के लिए भारत इस दिन पेश करेगा AI सुरक्षा फ्रेमवर्क

Latest from Business

Don't Miss