गूगल Discover में नए अपडेट्स: फॉलो करें पसंदीदा क्रिएटर्स और देखें सभी कंटेंट

5 mins read
26 views
September 18, 2025

Google Discover updates 2025: गूगल ने अपनी Discover फ़ीड में नई सुविधाओं और अपडेट्स की घोषणा की है, जिससे यूज़र्स अब अपने पसंदीदा कंटेंट और क्रिएटर्स के साथ और अधिक जुड़ सकते हैं। इस अपडेट के तहत यूज़र्स अब Discover में सीधे अपने पसंदीदा पब्लिशर्स और क्रिएटर्स को फॉलो कर पाएंगे और उनके नए आर्टिकल्स, वीडियो या सोशल पोस्ट्स की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।

गूगल ने Discover में नई पर्सनलाइजेशन फीचर लॉन्च की, जिससे यूज़र्स अपने पसंदीदा कंटेंट और क्रिएटर्स का अपडेट सीधे पा सकेंगे।

पहले, गूगल ने Top Stories में यूज़र्स को उनके पसंदीदा न्यूज़ सोर्सेस चुनने का विकल्प दिया था। अब इसी को आगे बढ़ाते हुए Discover में यह सुविधा और भी पर्सनलाइज्ड हो गई है। किसी क्रिएटर या पब्लिशर के नाम पर टैप करने से यूज़र्स उनके कंटेंट का प्रीव्यू देख सकते हैं और फिर तय कर सकते हैं कि उन्हें फॉलो करना है या नहीं। फॉलो करने के बाद यूज़र का डैशबोर्ड केवल उनके चुने हुए क्रिएटर्स और पब्लिशर्स के अपडेट्स दिखाएगा, बशर्ते यूज़र अपने गूगल अकाउंट में साइन इन हों।

Read More: Google AI प्रोजेक्ट में कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स की भारी छंटनी, गुस्से में कर्मचारी

गूगल ने यह भी बताया कि आने वाले हफ़्तों में Discover में और भी तरह-तरह का कंटेंट दिखाया जाएगा। अब केवल आर्टिकल्स नहीं, बल्कि इंस्टाग्राम पोस्ट्स, X (पूर्व में ट्विटर) और YouTube Shorts जैसे प्लेटफॉर्म्स का कंटेंट भी फ़ीड में शामिल होगा। गूगल के शोध से पता चला है कि यूज़र्स विभिन्न फॉर्मैट्स का मिश्रण पसंद करते हैं, जिसमें वीडियो, सोशल पोस्ट्स और पारंपरिक आर्टिकल्स शामिल हैं।

Read More: Penske Media ने Google पर किया केस, लगाया गंभीर आरोप

गूगल का उद्देश्य इस अपडेट के जरिए ऑडियंस और पब्लिशर्स के बीच कनेक्शन को और मजबूत बनाना है। इससे क्रिएटर्स और पब्लिशर्स सीधे अपने दर्शकों तक पहुँच पाएंगे और Discover को एक उपयोगी और पर्सनलाइज्ड प्लेटफ़ॉर्म बनाया जाएगा। गूगल का कहना है कि यह बदलाव यूज़र्स के लिए ऑनलाइन कंटेंट एक्सप्लोर करने की प्रक्रिया को और आसान और दिलचस्प बनाएगा।

Riya Gupta

मीडिया जगत में अपने पाँच साल के सफ़र के दौरान, मैंने कंटेंट क्रिएशन, मीडिया एनालिसिस और वीडियो स्क्रिप्ट राइटिंग में हाथ आजमाया है। रिसर्च के साथ-साथ, मैंने सरकारी परियोजनाओं में भी अपना योगदान दिया है। मेरी विशेषता नई चीज़ों को तेजी से अपनाना और चुनौतीपूर्ण परियोजनाओं में एक्सीलेंस हासिल करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

भारी-सेलिंग-से-JuCoin
Previous Story

भारी सेलिंग से JuCoin टोकन में 70% गिरावट, निवेशकों को बड़ा झटका

अमेरिकी-SEC-ने-स्पॉट-क्रिप्टो-ETF-मंजूरी-प्रक्रिया-को-आसान-बनाया
Next Story

अमेरिकी SEC ने स्पॉट क्रिप्टो ETF मंजूरी प्रक्रिया को आसान बनाया

Latest from Tech News

Google Meet में Ask Gemini AI का आगमन

Google Meet में Ask Gemini AI का आगमन

Google Meet AI: Google ने अपने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग प्लेटफ़ॉर्म Google Meet में नया AI असिस्टेंट Ask Gemini पेश किया है। यह फीचर केवल कुछ

Don't Miss