Microsoft 365 में अब Copilot Chat और Agents सभी यूज़र्स के लिए मुफ्त

4 mins read
41 views
Microsoft 365 में अब Copilot Chat और Agents सभी यूज़र्स के लिए मुफ्त
September 16, 2025

Microsoft 365 Copilot Chat: Microsoft ने घोषणा की है कि अब Copilot Chat और Agents Microsoft 365 के Word, Excel, PowerPoint, Outlook और OneNote ऐप्स में सभी यूज़र्स के लिए बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उपलब्ध होंगे। इसके लिए अलग Copilot लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होगी। नए फीचर्स के साथ, यूज़र्स सीधे ऐप में साइडबार के माध्यम से दस्तावेज़ तैयार कर सकते हैं, स्प्रेडशीट्स का विश्लेषण कर सकते हैं, या ईमेल्स की समीक्षा कर सकते हैं।

Microsoft 365 में अब Copilot Chat और Agents सभी यूज़र्स के लिए मुफ्त, सीधे Word, Excel, PowerPoint, Outlook और OneNote में उपयोग करें।

Copilot Chat एक सुरक्षित और कंटेंट-अवेयर AI असिस्टेंट है, जो आपके खुले हुए फाइल के अनुसार तुरंत समझता है कि आप क्या कर रहे हैं और उसी के हिसाब से उत्तर देता है। बस साइड पेनल खोलें और अपने काम के दौरान AI की मदद लें। किसी अन्य फाइल का संदर्भ लेने के लिए “/” टाइप करें, और Copilot आपके हाल ही में इस्तेमाल की गई फाइलें सुझाएगा।

Read More: Gmail कैसे बना दुनिया का सबसे बड़ा ई-मेल प्लेटफॉर्म

इस अपडेट के साथ Microsoft 365 में एकीकृत चैट अनुभव बन गया है। Copilot अब आपका पर्सनल AI असिस्टेंट बन गया है, जो दस्तावेज़ तैयार करने, स्प्रेडशीट्स का विश्लेषण करने, ईमेल्स मैनेज करने, विचार उत्पन्न करने और टास्क ऑटोमेट करने में मदद करता है। इसके अलावा, नए फीचर्स में कई इमेज अपलोड करना, लंबी प्रॉम्प्ट एडिट करना और Pages, इमेज जनरेशन और Agents तक त्वरित पहुंच शामिल है।

प्रिमियम Copilot लाइसेंस धारकों को अत्याधुनिक AI क्षमताएँ मिलती हैं, जैसे कि AI-Powered Search, प्रोजेक्ट-विशेष नोटबुक्स, और Copilot Studio के जरिए कस्टम एजेंट बनाना। Licensed यूज़र्स को तेज़ प्रतिक्रिया समय और रिसर्चर तथा एनालिस्ट जैसे प्री-बिल्ट एजेंट्स भी मिलते हैं।

Read More: Elon Musk ने सुंदर पिचाई की बढ़ाई टेंशन, यूजर्स की होगी मौज

Microsoft का यह कदम Google Workspace और Anthropic Claude जैसे अन्य AI प्लेटफॉर्म्स के साथ प्रतिस्पर्धा में आता है, जो यूज़र्स को डॉक्स, शीट्स और ईमेल्स के लिए AI सहायता प्रदान करते हैं।

Riya Gupta

मीडिया जगत में अपने पाँच साल के सफ़र के दौरान, मैंने कंटेंट क्रिएशन, मीडिया एनालिसिस और वीडियो स्क्रिप्ट राइटिंग में हाथ आजमाया है। रिसर्च के साथ-साथ, मैंने सरकारी परियोजनाओं में भी अपना योगदान दिया है। मेरी विशेषता नई चीज़ों को तेजी से अपनाना और चुनौतीपूर्ण परियोजनाओं में एक्सीलेंस हासिल करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

फेड रेट कट से BTC, ETH और Nasdaq 100 में आएगी जबरदस्त बढ़त
Previous Story

फेड रेट कट से BTC, ETH और Nasdaq 100 में आएगी जबरदस्त बढ़त

Google ने 200 से ज्यादा AI वर्कर्स को क्यों निकाला?
Next Story

Google ने 200 से ज्यादा AI वर्कर्स को क्यों निकाला?

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss