Mike Liberatore: OpenAI ने हाल ही में एक बड़ा कदम उठाते हुए एलन मस्क की कंपनी xAI के CFO माइक लिबरेटोर को अपनी टीम में शामिल कर लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, लिबरेटोर अब OpenAI में बिजनेस फाइनेंस ऑफिसर की भूमिका निभाएंगे। माइक की जिम्मेदारी होगी कंपनी के अरबों डॉलर के AI इंफ्रास्ट्रक्चर खर्च की देखरेख करना। वह सीधे OpenAI की CFO सारा फ्रायर को रिपोर्ट करेंगे। बताया गया है कि उन्होंने यह नई जिम्मेदारी मंगलवार से संभाल ली है।
Open AI ने xAI के पूर्व CFO माइक लिबरेटोर को हायर किया है। अब वे कंपनी के अरबों डॉलर के AI इंफ्रास्ट्रक्चर खर्च की देखरेख करेंगे और CFO सारा फ्रायर को रिपोर्ट करेंगे।
xAI से अल्पकालिक जुड़ाव
लिबरेटोर इस साल की शुरुआत में ही xAI से जुड़े थे। वहां माइक कंपनी की फंडरेजिंग गतिविधियों और मेम्फिस डेटा सेंटर विस्तार प्रोजेक्ट्स में काम कर रहे थे लेकिन उन्होंने जुलाई में ही कंपनी छोड़ दी थी। उनके इस्तीफे के बाद अब xAI में CFO का पद खाली हो गया है।
READ MORE: Microsoft ने लॉन्च किए अपने AI मॉडल्स, OpenAI और Google को टक्कर
मस्क और ऑल्टमैन की पुरानी टकराहट
लिबरेटोर का OpenAI से जुड़ना एलन मस्क और सैम ऑल्टमैन के बीच पहले से चल रहे तनाव को और बढ़ा सकता है। मस्क और ऑल्टमैन ने लगभग दस साल पहले मिलकर OpenAI की नींव रखी थी लेकिन बाद में मस्क ने इसे छोड़कर अपनी नई कंपनी xAI बनाई।
मस्क का कहना है कि OpenAI अपने गैर लाभकारी उद्देश्य से हटकर अब मुनाफाखोर कंपनी बन चुकी है। इसी कारण उन्होंने OpenAI के खिलाफ दो मुकदमे भी दर्ज किए हैं और कोर्ट से कंपनी की पुनर्गठन योजना को रोकने की मांग की है।
READ MORE: OpenAI और Broadcom मिलकर बनाएंगे पहला AI चिप, 2025 में होगा लॉन्च
xAI की मौजूदा चुनौतियां
xAI इन दिनों तेजी से निवेश जुटाने और AI इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे डेटा सेंटर और कंप्यूटिंग चिप्स के विस्तार पर काम कर रही है। हालांकि, एक अनुभवी CFO की कमी कंपनी के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है। फिलहाल, मह्मूद रेजा बंकी X के CFO हैं और जारेड बिर्चॉल xAI के वित्तीय फैसलों में अहम भूमिका निभा रहे हैं।