ByteDance Seedream 4.0: TikTok की पेरेंट कंपनी ByteDance ने अपना नया इमेज जनरेशन AI टूल Seedream 4.0 पेश कर दिया है। कंपनी के Seed Department ने दावा किया कि यह टूल पहले से कहीं ज्यादा एडवांस्ड और पावरफुल है। इसका सीधा मुकाबला होगा Google DeepMind के Nano Banana से होगा।
TikTok की पेरेंट कंपनी ByteDance ने पेश किया Seedream 4.0, एक स्मार्ट AI टूल जो इमेज एडिटिंग, स्टाइल ट्रांसफर और सीक्वेंस क्रिएशन को आसान बना देगा।
ByteDance का कहना है कि इंटरनल टेस्टिंग बेंचमार्क Magicbench पर Seedream 4.0 ने Google के टूल को पछाड़ दिया है। खासतौर पर प्रॉम्प्ट को समझने, एडिटिंग की सटीकता और डिजाइन क्वालिटी के मामले में इसे शानदार रिजल्ट मिले हैं।
READ MORE: Microsoft ने लॉन्च किए अपने AI मॉडल्स, OpenAI और Google को टक्कर
Seedream 4.0 की खासियतें
- एडवांस्ड इमेज एडिटिंग: इस टूल की सबसे बड़ी ताकत है इसकी एडिटिंग क्षमता। यूजर्स सिर्फ टेक्स्ट प्रॉम्प्ट लिखकर फोटो में बदलाव कर सकते हैं। चाहे फोटो से कोई ऑब्जेक्ट हटाना हो, नया एलिमेंट जोड़ना हो, किसी चीज का रूप बदलना हो या रिप्लेस करना हो सब कुछ आसानी से किया जा सकता है।
- रेफरेंस इमेज सपोर्ट: Seedream 0 अब रेफरेंस इमेज को भी सपोर्ट करता है। यानी आप कोई फोटो अपलोड करेंगे और यह उससे आर्ट स्टाइल, कैरेक्टर डिजाइन या प्रोडक्ट फीचर्स को पहचान लेगा। इसके बाद उसी स्टाइल में नई इमेज तैयार की जा सकती है। यह फीचर खासकर कैरेक्टर क्रिएशन और प्रोडक्ट डिजाइन के लिए बेहद उपयोगी है।
- मल्टी-इमेज इनपुट: इस वर्जन में नया फीचर मल्टी इमेज इनपुट जोड़ा गया है। इसके जरिए कई तस्वीरों को मिलाकर एक नई इमेज बनाई जा सकती है। इसमें स्टाइल ट्रांसफर, कॉम्बिनेशन और रिप्लेसमेंट जैसे एडवांस्ड एडिटिंग ऑप्शन भी दिए गए हैं।
- इमेज सीक्वेंस क्रिएशन: क्रिएटर्स के लिए यह फीचर बेहद खास है। अब यूजर्स स्टोरीबोर्ड, कॉमिक्स या सीरीज बेस्ड डिजाइन के लिए एक जैसे कैरेक्टर और यूनिफाइड स्टाइल वाली कई इमेज बना सकते हैं।
सही प्रॉम्प्ट लिखने की गाइड
ByteDance ने बताया कि Seedream 4.0 का बेहतर इस्तेमाल करने के लिए प्रॉम्प्ट लिखते समय कुछ बातों पर ध्यान देना जरूरी है।
- साफ भाषा में सीन, सब्जेक्ट और एनवायरनमेंट को डिटेल से लिखें।
- इमेज का यूज केस जरूर बताएं।
- अगर किसी खास स्टाइल की जरूरत है तो कीवर्ड या रेफरेंस इमेज का इस्तेमाल करें।
- इमेज में टेक्स्ट चाहिए तो उसे “डबल कोट्स” में लिखें।
READ MORE: Google Antitrust Case: सर्च दुनिया में बढ़ी हलचल, जानें अब तक क्या हुआ?
कुल मिलाकर, Seedream 4.0 डिजाइनर्स, आर्टिस्ट्स और क्रिएटर्स के लिए एक बेहद शक्तिशाली टूल है, जो इमेज क्रिएशन को और स्मार्ट और आसान बना देगा।