AI मॉडल्स बनाकर बन रहे करोड़पति, जानिए कैसे

5 mins read
840 views
November 28, 2024

आजकल AI मॉडल्स का चलन इतना तेज हो गया है कि अब लोग इससे पैसे भी कमा रहे हैं। ये मॉडल इतने असली लगते हैं कि लोग इसमें काफी दिलचस्पी लेते हैं।

AI Models: टेक्नोलॉजी जैसे जैसे विकसित हो रही है वैसे-वैसे लोग भी पैसे कमाने का नया-नया तरीका ढूंढ निकाल रहे हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आने के बाद से पूरी दुनिया में लोग इसका खूब इस्तेमाल करने लगे हैं। सोशल मीडिया पर भी कई AI इन्फ्लुएंसर हैं, जो AI मॉडल बनाकर उनके जरिए लाखों फॉलोअर्स तो बना ही रहे हैं इसके अलावा वहा महीने में लाखों रुपए भी कमा रहे हैं। अब सवाल यह है कि यह AI मॉडल इतने परफेक्ट कैसे दिखते हैं और उन्हें न्यूट्रिशन और स्पोर्ट्स ब्रैंड से स्पॉन्सरशिप डील कैसे मिल रही हैं?

कैसे बनाते हैं परफेक्ट AI मॉडल

बता दें कि इस समय AI मॉडल आईटाना सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंस्टाग्राम मॉडल्स में से एक है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बार्सिलोना की एक एजेंसी इन AI मॉडल्स को बनाकर लाखों रुपए महीने कमा रही हैं। एजेंसी बताते हैं कि वह AI मॉडल को ऐसा टच देने की कोशिश करते हैं कि वह असली लगे। वह AI मॉडल को परफेक्ट दिखाने के लिए एक लड़की की तस्वीर ली जाती है और फिर AI की मदद से उसे फाइनल टच दिया जाता है।

महीने कमा रहे लाखों

एजेंसी बताते हैं कि पहले किसी भी तस्वीर को अच्छा दिखाने के लिए पूरा दिन लग जाता था, लेकिन AI के आने से यह काम अब कुछ ही घंटों में पूरा हो जाता है ऐसा इसलिए क्योंकि AI ने बहुत तरक्की कर ली है। एक इन्फ्लुएंसर डैने मार्सर ने कहा कि वह AI मॉडल के बढ़ते चलन से काफी परेशान है। उन्हें लगता है कि वे सुंदरता का एक नकली मानक बना रहे हैं। यह सब इतना असली लगता है कि इनसे प्रभावित लोग, खासकर युवा लड़कियां, यह नहीं जान पाती हैं कि यह असली है या नहीं।

मेल मॉडल पर कोई इंटरेस्ट नहीं लेता

एजेंसी ने बताया कि शुरुआत में उन्होंने अच्छे आकार वाले शरीर वाले मॉडल बनाने की कोशिश की, लेकिन क्लाइंट्स को वे पसंद नहीं आए। आपको बता दें कि एजेंसी ने अब अलग-अलग तरह के मॉडल बनाने शुरू कर दिए हैं। इनमें कुछ पुरुष मॉडल भी शामिल हैं, लेकिन लोग पुरुष मॉडल में ज्यादा दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

WhatsApp पर कर लें ये सेटिंग, लीक नहीं होगी पर्सनल चैट

Next Story

फोन में हैं ये 15 Apps तो तुरंत करें Delete, देखें लिस्ट

Latest from Tech News

कम मांग के चलते Apple ने iPhone Air का घटाया उत्पादन

कम मांग के चलते Apple ने iPhone Air का घटाया उत्पादन

iPhone 17 Series: Apple ने अपनी सबसे पतली और हल्की iPhone, iPhone Air, का उत्पादन घटाने का निर्णय लिया है। रिपोर्ट के अनुसार, उम्मीद से कम बिक्री के कारण iPhone Air का उत्पादन अब लगभग ‘समाप्ति स्तर’ तक पहुंच गया है। हालांकि, Apple ने अपनी iPhone 17 सीरीज के कुल उत्पादन को लगभग 85 से 90 मिलियन यूनिट पर बनाए रखा है और मुख्य ध्यान iPhone 17 और iPhone 17 Pro मॉडल पर रखा है।  Apple ने iPhone Air के उत्पादन को घटाया है क्योंकि इसकी बिक्री कम रही, वहीं iPhone 17 और iPhone 17 Pro मॉडल की मांग बढ़ी है।  iPhone Air का उत्पादन कम  iPhone Air अब भारी कटौती का सामना कर रहा है। सप्लाई चेन स्रोतों ने बताया कि नवंबर में iPhone Air के ऑर्डर सितंबर के स्तर से भी 10 प्रतिशत से कम होंगे। सितंबर में 999 डॉलर में लॉन्च हुई iPhone Air की मोटाई केवल 5.6
Samsung-ने-पेश-किया-नया-Galaxy-XR

Samsung ने पेश किया नया Galaxy XR, जानें इसके फीचर

Samsung AI Headset: Samsung ने अपने नए Galaxy XR हेडसेट को लॉन्च किया है। यह एक AI Native XR डिवाइस है जो AI, एक्सटेंडेड रियलिटी और पावरफुल हार्डवेयर का मेल है। इसका उद्देश्य यूजर्स को सहज और इमर्सिव अनुभव देना है।  Samsung , Google और Qualcomm ने मिलकर Galaxy XR बनाया, जो AI-पावर्ड गेमिंग, 3D कंटेंट और XR ऐप्स के लिए नया अनुभव देता है।  विकास और टेक्नोलॉजी  Galaxy XR को Samsung ने Google और Qualcomm के साथ मिलकर विकसित किया है। यह पहला डिवाइस है जो Android XR प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसे गेमिंग, रोजमर्रा के काम और प्रोफेशनल एप्लिकेशन के लिए AI कंपैनियन के रूप में तैयार किया गया है।  उपलब्धता  हेडसेट अब अमेरिका और कोरिया में खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह Samsung की उस योजना का हिस्सा है जिसमें AI और XR को मिलाकर डिजिटल अनुभव को बेहतर बनाया जा रहा है।  मल्टीमॉडल AI  Galaxy XR में Gemini AI शामिल है। यह वॉइस, विजन और जेस्चर के जरिए यूजर्स के साथ सहज बातचीत करता है। यूजर्स आसानी से कंटेंट देख सकते हैं, टास्क मैनेज कर सकते हैं और अपने आस–पास की जानकारी पा सकते हैं। AI के साथ हेडसेट मानव जैसी बातचीत और समझ देता है।  READ MORE: Android पर भी चलेगा Gemini, Google Docs में मिलेगी AI की मदद! 

Don't Miss