यूपी के बरेली में नदी में गिरने से तीन युवकी की जान जाने के मामले में अब Google सामने आया है। Google ने मामले में अपनी सफाई दी है।
Google Map: यूपी में रविवार को युवको को Google Map के द्वारा गलत रास्ता दिखाने की वजह से उनकी कार आधी पुल पर जा चढ़ी और नदी में गिर गई थी, जिसमें तीन युवकों की जान चली गई। इस मामले में लोक निर्माण विभाग के चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अब पुलिस को दी गई शिकायत में Google Map के क्षेत्रीय प्रबंधक को भी जिम्मेदार ठहराया गया है। अब इस मामले पर Google ने भी अपना जवाब दिया है।
Google ने दी सफाई
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Google के प्रवक्ता ने कहा है कि हमें मृतकों के परिवारों के प्रति पूरी संवेदना है। हम संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और जांच में सहयोग कर रहे हैं। बता दें कि मृतकों में 30 वर्षीय नितिन कुमार और उनके चचेरे भाई अमित कुमार और अजीत कुमार शामिल हैं। नितिन और अमित फर्रुखाबाद के रहने वाले थे। अजीत उनके दूर के रिश्तेदार लगते हैं। वह मैनपुरी के रहने वाले थे। नितिन और अजीत गुरुग्राम में ड्राइवर का काम करते थे। तीनों युवक गुरुग्राम से निकले थे और बदायूं के दातागंज की तरफ से रामगंगा पुल पर चढ़े थे। हादसे में मारे गए तीनों युवक पारिवारिक शादी में शामिल होने के लिए बरेली के फरीदपुर जा रहे थे।
PWD विभाग के खिलाफ केस दर्ज
कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने इस मामले में बताया कि इस घटना के बाद PWD विभाग के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच बदायूं डीएम और बरेली डीएम करेंगे। मामले में पुलिस को शक है कि GPS सिस्टम की वजह से ड्राइवर असुरक्षित रास्ते पर चला गया था। हादसा खालपुर-दातागंज रोड पर सुबह करीब 10 बजे हुआ, जब पीड़ित बरेली से बदायूं जिले के दातागंज जा रहे थे।