Apple- Google Search Deal: अमेरिका की टेक दिग्गज कंपनी Apple Inc. के शेयरों में मंगलवार देर रात बड़ी तेजी देखने को मिली। इसकी वजह रही अदालत का वह फैसला जिसमें Apple और Google के बीच होने वाली अरबों डॉलर की सर्च डील को पूरी तरह रोकने से मना कर दिया गया। यही डील Apple को हर साल करीब 20 अरब डॉलर का मुनाफा देती है।
गूगल-एप्पल डील पर बड़ा फैसला, अदालत ने भुगतान पर रोक नहीं लगाई, जिससे Apple को हर साल 20 अरब डॉलर की कमाई जारी रहेगी। शेयरों में आई तेज उछाल।
अमेरिकी जज ने सुनाया फैसला
अमेरिकी जज अमित मेहता ने एंटीट्रस्ट केस की सुनवाई में कहा कि Google अब इंटरनेट सर्च के लिए किसी कंपनी के साथ एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट नहीं कर सकेगा, लेकिन यह अनुमति होगी कि Google ब्राउजर डेवलपर्स जैसे Apple को भुगतान करके अपना सर्च इंजन डिफॉल्ट विकल्प के तौर पर रख सके।
READ MORE: Google ने लॉन्च किया ‘Gemini for Government’, सरकारी एजेंसियों के लिए सस्ता समाधान
क्या रखी गईं शर्तें?
जज ने कुछ शर्तें भी रखीं, जैसे कि साझेदार कंपनियों को अन्य सर्च इंजनों को भी बढ़ावा देना होगा, उपयोगकर्ताओं को ऑपरेटिंग सिस्टम और प्राइवेट मोड में अलग सर्च इंजन चुनने का विकल्प दिया जाना चाहिए, वर्ष में एक बार डिफॉल्ट सर्च इंजन बदलने की सुविधा भी उपलब्ध होनी चाहिए।
‘Google को पूरी तरह से बंद करना सही नहीं’
जज मेहता ने कहा कि यदि गूगल से ये भुगतान रोक दिए गए तो इससे वितरण साझेदारों, बाजारों और उपयोगकर्ताओं को भारी नुकसान होगा। ऐसे हालात में पूरी तरह बैन लगाना सही नहीं होगा।
अभी Apple अपने Safari ब्राउजर में Google को सबसे प्रमुख स्थान देता है। हालांकि, यूजर्स चाहें तो Microsoft Bing, DuckDuckGo जैसे अन्य विकल्प भी चुन सकते हैं। दो साल पहले ही Apple ने iOS सॉफ्टवेयर में बदलाव किया था जिससे प्राइवेट मोड में अलग सर्च इंजन चुनना आसान हो गया।
READ MORE: Google जल्द ला सकता है iPhone के लिए Quick Share ऐप
फैसले के बाद Apple के शेयरों में 4.3% की तेजी आई और कीमत बढ़कर 239.50 डॉलर तक पहुंच गई। जबकि साल की शुरुआत से इसमें अब तक 8.3% की गिरावट दर्ज की गई थी। दूसरी ओर Google के शेयरों में भी 8.7% का उछाल देखा गया।