JioHotstar में AI क्रांति: Riya वॉइस असिस्टेंट और इमर्सिव क्रिकेट मोड से अब कंटेंट का नया मज़ा!

4 mins read
32 views
JioHotstar में AI क्रांति: Riya वॉइस असिस्टेंट और इमर्सिव क्रिकेट मोड से अब कंटेंट का नया मज़ा!
August 29, 2025

AI वॉइस क्लोनिंग और MaxView 3.0 के साथ JioHotstar लाए इमर्सिव क्रिकेट एक्सपीरियंस, हर कैमरा एंगल और लाइव हाइलाइट्स का मज़ा 

Riya Voice Assistant: Jio के चेयरमैन अकाश अंबानी ने हाल ही में JioHotstar के लिए नए AI फीचर्स का ऐलान किया उन्होंने कहा, “हजारों घंटे के कंटेंट में से सही शो या एपिसोड ढूँढना अक्सर चुनौतीपूर्ण हो जाता है इसलिए हमने Riya वॉइस असिस्टेंट तैयार किया है, जो आपकी खोज को सरल और तेज़ बनाता है यह आपकी बोलचाल की भाषा को समझता है और सटीक परिणाम देता है 

 Riya वॉइस असिस्टेंट उपयोगकर्ताओं को प्राकृतिक भाषा में कमांड देने की सुविधा देगा और सीज़न, एपिसोड या वर्षों के हिसाब से कंटेंट खोजने में मदद करेगा 

 Read More: देशभर में ठप हुआ JIO, इंटरनेट और कॉलिंग करने में हो रही परेशानी 

 इसके अलावा, JioHotstar में अब एक नया रियलटाइम वॉइस क्लोनिंग फीचर ‘Voice Print’ भी मिलेगा इसके जरिए उपयोगकर्ता अपने पसंदीदा कंटेंट को स्थानीय भाषा में उसी अभिनेता की आवाज़ और भावों के साथ देख सकेंगे Lip-sync और AI वॉइस क्लोनिंग तकनीक की मदद से, अब डबिंग नहीं, बल्कि कलाकार की असली आवाज़ में कंटेंट का आनंद लिया जा सकेगा 

 इसके अलावा, JioLenZ फीचर से उपयोगकर्ता कंटेंट को अलगअलग व्यूइंग एंगल से देख सकते हैं, जो स्क्रीन के अनुसार अनुभव को और रोमांचक बनाएगा 

 MaxView 3.0 फीचर क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास है यह लाइव स्कोरकार्ड, तुरंत हाइलाइट्स, कई भाषाओं में एक्सेस और मल्टीपल कैमरा एंगल जैसी सुविधाएँ देगा अंबानी ने बताया, “यह अनुभव मोबाइल हैंडलिंग के अनुसार डिजाइन किया गया है, जिससे क्रिकेट का रोमांच पहले से कहीं अधिक इमर्सिव और इंट्यूटिव होगा 

 Read More: कौन बनेगा इंटरनेट का बादशाह: Jio या Starlink किसका प्लान है आपके लिए सस्ता? 

 हालांकि, अंबानी ने इन फीचर्स के लॉन्च की तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है अभी तक Jio या RIL की वेबसाइट पर भी इनकी लाइव डेट का खुलासा नहीं हुआ है 

Riya Gupta

मीडिया जगत में अपने पाँच साल के सफ़र के दौरान, मैंने कंटेंट क्रिएशन, मीडिया एनालिसिस और वीडियो स्क्रिप्ट राइटिंग में हाथ आजमाया है। रिसर्च के साथ-साथ, मैंने सरकारी परियोजनाओं में भी अपना योगदान दिया है। मेरी विशेषता नई चीज़ों को तेजी से अपनाना और चुनौतीपूर्ण परियोजनाओं में एक्सीलेंस हासिल करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Bitcoin की जीत से हिलेगी फेड की नींव… बोले Balaji Srinivasan
Previous Story

Bitcoin की जीत से हिलेगी फेड की नींव… बोले Balaji Srinivasan

Latest from Entertainment