वायरल वीडियो में विल स्मिथ के फैंस की हजारों की भीड़ नजर आई, लेकिन इसमें AI की झलक ने विवाद खड़ा कर दिया। आखिरकार सच क्या है?
Will Smith Video: हॉलीवुड स्टार और रैपर विल स्मिथ इन दिनों अपने यूरोपियन टूर को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह हजारों फैंस की भीड़ के बीच नजर आते हैं। वीडियो में हर तरफ से लोग चीयर्स कर रहे हैं, पोस्टर लहरा रहे हैं और स्मिथ का नाम जोर-जोर से पुकार रहे हैं।
कैप्शन में स्मिथ ने लिखा मेरे टूर का सबसे पसंदीदा हिस्सा है आपसे नजदीक से मिलना। शुक्रिया कि आपने मुझे भी देखा। वीडियो में एक इमोशनल पल भी दिखा जब एक फैन का पोस्टर सामने आया, जिस पर लिखा था कि स्मिथ के गानों ने उसे कैंसर जैसी बीमारी से जूझने की ताकत दी। यह दृश्य किसी भी कलाकार के लिए बेहद खास हो सकता है।
वीडियो ने खड़े किए सवाल
पहली नज़र में वीडियो दिल को छू लेने वाला लगता है लेकिन जब लोगों ने इसे ध्यान से देखा तो उसमें गड़बड़ियां नजर आईं। कुछ चेहरों का अजीब आकार, उंगलियों की गलत पोजीशन और नकली लगते हावभाव। ऐसे में कई यूजर्स को शक हुआ कि क्या स्मिथ ने सचमुच इतने फैंस जुटाए थे या भीड़ दिखाने के लिए AI का सहारा लिया।
स्मिथ पहले ही ऑस्कर में ‘द स्लैप’ विवाद के बाद अपनी छवि सुधारने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में अगर यह साबित होता है कि उन्होंने AI से फेक भीड़ बनाई या फैंस की कहानियां गढ़ीं है तो यह उनके लिए बड़ी मुसीबत साबित होती।
असली और नकली के बीच उलझन
टेक ब्लॉगर एंडी बायो ने यह संकेत दिया है कि स्मिथ ने पहले भी अपने टूर की कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं जिनमें वही फैंस और पोस्टर दिखते हैं। उन पोस्ट्स में किसी तरह का नकलीपन नजर नहीं आता।
यानी संभावना है कि फैंस असली हैं लेकिन नया वीडियो शायद कोलाज की तरह एडिट किया गया है, जहां असली तस्वीरों को AI जनरेटेड विजुअल्स के साथ मिलाया गया। यही वजह है कि वीडियो एक ही समय पर असली भी लगता है और नकली भी।
फैंस का गुस्सा क्यों?
सोशल मीडिया पर लोग पुराने पोस्ट चेक करने का झंझट नहीं उठाते। ऐसे में उनकी पहली प्रतिक्रिया यही रही कि स्मिथ नकली वीडियो पोस्ट कर रहे हैं और यही धारणा कलाकार की छवि को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाती है।
विवाद का समय भी स्मिथ के लिए ठीक नहीं रहा। हाल ही में Youtube ने शॉर्ट्स वीडियोज के लिए एक फीचर टेस्ट करना शुरू किया था, जिसमें मशीन लर्निंग से वीडियो को क्लियर और शार्प किया जाता है लेकिन इस ऑटो-एडिट ने स्मिथ का वीडियो और भी आर्टिफिशियल बना दिया। बाद में Youtube के क्रिएटर लायजन रेने रिची ने बताया कि अब क्रिएटर्स चाहें तो इस फीचर को बंद करने का विकल्प चुन पाएंगे।
READ MORE: Elon Musk का Spicy Mode फीचर, सिर्फ 700 रुपए में बनेगा एडल्ट वीडियो
Video: Elon Musk का ये पुराना वीडियो हो रहा वायरल, इस बार रखी ये शर्त
AI बनाम कला की ईमानदारी
कुछ लोगों का मानना है कि स्मिथ ने जानबूझकर फैंस को धोखा नहीं दिया। उनकी टीम ने सिर्फ विजुअल्स को ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए AI का इस्तेमाल किया लेकिन आम दर्शक AI को लेकर अब भी बेहद सतर्क हैं। ऑटोट्यून या फोटोशॉप को लोग किसी हद तक स्वीकार कर लेते हैं मगर AI को वे नकलीपन से जोड़ते हैं।