अमेरिका में Stablecoin पर बना नया कानून! जनता से मांगे सुझाव

3 mins read
25 views
अमेरिका में Stablecoin पर बना नया कानून! जनता से मांगे सुझाव
August 19, 2025

इस कानून का मकसद है कि कैसे डिजिटल डॉलर को सुरक्षित, पारदर्शी और भरोसेमंद बनाया जा सके ताकि न केवल अमेरिका में बल्कि दुनिया भर में इसका सही इस्तेमाल हो सके।

Stablecoin : अमेरिका ने हाल ही में एक अहम कानून पास किया है जिसे GENIUS Act कहा जा रहा है। यह कानून खासतौर पर Stablecoin यानी डिजिटल डॉलर जैसी स्थिर Cryptocurrency को लेकर बनाया गया है जिनकी कीमत अमेरिकी डॉलर से जुड़ी होती है।

 इस कानून का मकसद है कि कैसे डिजिटल डॉलर को सुरक्षित, पारदर्शी और भरोसेमंद बनाया जा सके ताकि न केवल अमेरिका में बल्कि दुनिया भर में इसका सही इस्तेमाल हो सके।

इस कानून के तहत अब अमेरिका में Stablecoin जारी करने वाली कंपनियों के लिए एक सख्त नियम तय किए गए हैं। साथ ही, सरकार अब आम जनता, टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स और व्यवसायों से सुझाव मांग रही है कि इस कानून को और बेहतर कैसे बनाया जा सकता है।

इन विषयों पर मांगे सुझाव

यूएस ट्रेजरी विभाग ने खासतौर पर इन विषयों पर सुझाव मांगे हैं।

  • AI का उपयोग
  • Blockchain निगरानी तकनीक
  • डिजिटल पहचान की पुष्टि
  • API का विकास

इन तकनीकों से जुड़े फायदे, खर्च, गोपनीयता के खतरे और साइबर सुरक्षा जैसे मुद्दों पर राय मांगी गई है। सुझाव देने की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर 2025 है और सभी सुझाव regulations.gov पर दिखाए जाएंगे।

READ MORE: Steve Wozniak का आरोप, YouTube पर बढ़ रहा Bitcoin स्कैम

READ MORE: DeFi में अब बिना किसी बिचौलिए के यूज होगा Bitcoin

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Altcoins AB, OKB और POL ने दिखाया दम, नरम बाजार में निवेशकों की नजरें अहम स्तरों पर
Previous Story

Altcoins AB, OKB और POL ने दिखाया दम, नरम बाजार में निवेशकों की नजरें अहम स्तरों पर

WazirX की वापसी की उम्मीद, कोर्ट की मंजूरी का इंतजार
Next Story

WazirX की वापसी की उम्मीद, कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss