Google का कहना है कि इस फीचर का मकसद यूजर्स को वही कंटेंट ज्यादा दिखाना है जो वो देखना पसंद करते हैं।
Google New Feature: Google ने अपने सर्च रिजल्ट को और पर्सनल बनाने के लिए एक नया फीचर शुरू किया है जिसका नाम Preferred Sources रखा गया है। इस फीचर की मदद से आप अपने पसंदीदा न्यूज वेबसाइट या ब्लॉग को चुन सकते हैं ताकि जब भी आप कोई न्यूज सर्च करें तो टॉप स्टोरीज में उन्हीं सोर्स का कंटेंट ज्यादा दिखे। यह सुविधा फिलहाल भारत और अमेरिका में मौजूद है।
कैसे करेगा काम
जब आप Google पर किसी न्यूज टॉपिक को सर्च करेंगे तो टॉप स्टोरी सेक्शन के पास एक स्टार का आइकन दिखाई देगा। इस आइकन पर क्लिक करके आप अपनी पसंद की वेबसाइट को लिस्ट में जोड़ सकते हैं।
Google का कहना है कि इस फीचर का मकसद यूजर्स को वही कंटेंट ज्यादा दिखाना है जो वो देखना पसंद करते हैं। कुछ लोगों का मानना है कि इससे यूजर्स को अलग-अलग विचारों और राय वाले कंटेंट कम दिखाई देंगे।
सोर्स कंटेट भी दिखेगा
सर्च रिजल्ट में कई बार टॉप स्टोरी के नीचे From your sources सेक्शन भी दिखेगा जिसमें आपके द्वारा चुने हुए सोर्स दिखेगा। यह फीचर पहले Search Labs में टेस्ट किया गया था।
READ MORE: Meta का AI दांव, Apple के टॉप इंजीनियर्स को किया हायर
मजेदार है Google का AI Whisk, इमेज से नई फोट बनाएगा
कैसे जोड़ें India TV को Preferred Source में
- Google पर कोई भी न्यूज टॉपिक सर्च करें।
- Top Stories हेडर के पास स्टार आइकन पर क्लिक करें।
- सर्च में India TV टाइप कर उसे सेलेक्ट करें।
- चाहें तो इसी समय दूसरे पसंदीदा वेबसाइट भी जोड़ सकते हैं।
- रिजल्ट रिफ्रेश करें और अपने पसंदीदा सोर्स से ज्यादा खबरें पाएं।
- इस फीचर से आपका न्यूज अनुभव और आसान व पर्सनल हो जाएगा।