OpenAI अपना ब्राउजर भी लॉन्च करने जा रहा है। अगर ऐसा होता है तो यह Google Chrome की तरह काम करेगा।
Open AI : Google Chrome के सर्च इंजन की तरह अब OpenAI भी अपना खुद का ब्राउजर लॉन्च करने जा रहा है। खास बात यह है कि यह ब्राउजर OpenAI के चैटबॉट से जुड़ा होगा और लोगों को इससे सर्च करने पर बेहतर नतीजे मिलेंगे। OpenAI ने अपने नए ब्राउजर के बारे में कुछ बड़ी कंपनियों को बताया है, ताकि वे इसके साथ काम कर सकें।
Open AI का बढ़ेगा रुतबा
ब्राउजर लॉन्च करने से कंपनी की रेपुटेशन बढ़ेगी क्योंकि ChatGPT के रिलीज होने के बाद से यह पहले से ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में लीडर है। कंपनी ने SearchGPT के साथ सर्च मार्केट में भी एंट्री की है, जो प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध एक फीचर है।
Google Chrome को टक्कर देगा OpenAI
OpenAI अभी अपना खुद का ब्राउजर बनाने के प्लान में है क्योंकि आने वाला ब्राउजर Google Chrome को टक्कर देगा और Google के खिलाफ चल रहा केस इस अवसर को और भी बेहतर बनाता है। अमेरिकी न्याय विभाग ने Google के कामकाज में बड़े बदलावों की सिफारिश की है, जिसमें Chrome ब्राउजर को बेचना भी शामिल है क्योंकि Google ने इंटरनेट सर्च पर अपना एकाधिकार बनाए रखा है और एक अदालत ने इस अधिकार को स्वीकार किया है। Google इंटरनेट पर होने वाली लगभग 90% खोजों को कंट्रोल करता है। Google सर्च को लोगों तक पहुंचाने का मुख्य माध्यम क्रोम है और अमेरिका में ब्राउजर मार्केट के 50% से अधिक हिस्से पर कब्जा रखता है।
क्या कहता है OpenAI
OpenAI के मुताबिक, यूजर्स जो भी सर्च करेंगे उन्हें तुरत और सही जवाब मिलेंगे। इसके अलवा यूजर्स को उन वेबसाइट्स के लिंक भी मिलेंगे जिनकी जानकारी पहले ढूंढनी पड़ती थी। इस मामले में OpenAI ने कहा है कि इससे लोगों को नेचुरल लैंग्वेज इंटरफेस और अप-टू-डेट स्पोर्ट्स स्कोर, न्यूज, स्टॉक मार्केट की जानकारी आदि का लाभ मिलेगा। ChatGPT खुद तय करेगा कि वेब पर सर्च करना है या नहीं, या फिर आप वेब सर्च आइकन पर क्लिक करके खुद भी सर्च कर सकते हैं।