Siri में आया नया अपडेट, अब आवज से होंगे सारे काम

4 mins read
36 views
Siri में आया नया अपडेट, अब आवज से होंगे सारे काम
August 11, 2025

यह नया फीचर App Intents नाम की टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। इसके जरिए Siri ऐप के अंदर उतनी ही सटीकता से काम करेगी जितना आप करते हैं। 

SIRI voice control: Apple अगले साल Siri में बदलाव करने जा रहा है। इस अपग्रेड के बाद यूजर सिर्फ अपनी आवाज से ऐप को कंट्रोल कर पाएंगे। यह नया फीचर ‘App Intents’ नाम की टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। इसके जरिए Siri ऐप के अंदर उतनी ही सटीकता से काम करेगी जितना आप करते हैं।  

फीचर की हो रही टेस्टिंग 

Apple के अनुसार, यह Siri के लगभग 15 साल पुराने वादे को पूरा करेगा और आने वाले स्मार्ट डिस्प्ले और टेबलटॉप रोबोट जैसे प्रोजेक्ट्स की नींव बनेगा। फिलहाल, इस फीचर की टेस्टिंग Apple के कई ऐप्स में हो रही हैइसमें बैंकिंग और हेल्थ जैसी सेंसेटिव कैटेगरीज को या तो शामिल नहीं किया जाएगा या फिर उनमें बहुत लिमिट फीचर दिए जाएंगे ताकि किसी गलती का जोखिम न हो। 

इस फीचर में देरी के कारण Apple का स्मार्ट डिस्प्ले भी एक साल पीछे चला गया है। कंपनी के इंजीनियर इस समय यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि Siri पर्याप्त ऐप्स में सही और भरोसेमंद तरीके से काम करें।   

READ MORE: Siri से नाखुश हैं Tim Cook, Apple ने लिया बड़ा फैसला 

Siri ने सुन ली सारी प्राइवेट बातें… अब Apple ने कही ये बात 

योजना के अनुसार, यह नया Siri अपग्रेड अगले साल में एक बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर अपडेट के साथ लॉन्च होगा। अगर यह उम्मीद के मुताबिक काम करता है तो यूजर्स कई रोजमर्रा के काम सिर्फ आवाज से कर पाएंगे और Apple का इकोसिस्टम पहली बार एक असली वॉइस-फर्स्ट इंटरफेस बन जाएगा। 

यह अपग्रेड Siri को पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट और युजफूल बना सकता है, जिससे टच की जरूरत कई मामलों में पूरी तरह खत्म हो जाएगी। 

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Nvidia AMD
Previous Story

Nvidia-AMD के बीच फाइनल हुई डील, देंगे चीन की कमाई का 15% अमेरिका को

2,000 करोड़ के Crypto Scam मामले में हिमाचल हाईकोर्ट ने रिजेक्ट किया बेल
Next Story

2,000 करोड़ के Crypto Scam मामले में हिमाचल हाईकोर्ट ने रिजेक्ट किया बेल

Latest from Tech News

टैरिफ पर बोले पीएम, भारत को टेक्नोलॉजी सेक्टर में बनना होगा आत्मनिर्भर

टैरिफ पर बोले पीएम, भारत को टेक्नोलॉजी सेक्टर में बनना होगा आत्मनिर्भर

पीएम मोदी ने कहा कि हमें नए प्रोडक्ट्स और इनोवेशन में तेजी लानी होगी क्योंकि आज सॉफ्टवेयर और ऐप्स का इस्तेमाल हर छोटे-बड़े क्षेत्र

Don't Miss