सोशल मीडिया को लेकर बवाल, भड़के ऑस्ट्रेलियाई PM

5 mins read
166 views
November 21, 2024

Elon Musk ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज के नए सोशल मीडिया कानून की आलोचना की है।

Elon Musk Angry Tweet : ऑस्ट्रेलिया सरकार सोशल मीडिया पर अब एक बड़ा कानून बनाने जा रही है, जिसके बाद 16 साल से कम उम्र के बच्चे सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक एलन मस्क ने इस बिल को लेकर ऑस्ट्रेलियाई सरकार की आलोचना की है।

एलन मस्क ने किया पोस्ट

एलन मस्क ने गुरुवार को अपने एक्स प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में मस्क ने ऑस्ट्रेलियाई सरकार के इस फैसले की आलोचना की है। मस्क ने पोस्ट कर कहा, ऐसा लगता है कि इस तरह से सरकार सभी ऑस्ट्रेलियाई लोगों के हाथों से इंटरनेट की पहुंच को नियंत्रित करना चाहती है। इसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के पोस्ट का जिक्र किया है। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानी ने एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया, आज हम अपना बिल पेश कर रहे हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने की न्यूनतम आयु 16 साल हो जाएगी।

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री पहले ही कर चुके हैं इसकी घोषणा

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानी पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वह 16 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल मीडिया के नुकसान से बचाना चाहते हैं। पिछले महीने उन्होंने घोषणा की थी कि उनकी सरकार इस दिशा में एक नया कानून लाएगी और अब उन्होंने इस बारे में पोस्ट भी किया है।

दुनिया में सोशल मीडिया को लेकर चर्चा

सोशल मीडिया पर नियमन को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा चल रही है। कई लोग इसे सकारात्मक नजरिए से देखते हैं कि इससे बच्चों को कम उम्र में ही बहुत सारी जानकारी मिल जाती है। उन्हें लगता है कि इसके जरिए वे अपने शिक्षकों और अपने पसंदीदा नेताओं का अनुसरण कर सकते हैं और उनसे नई चीजें सीख सकते हैं।

टीनएजर्स को नुकसान

कई लोग 16 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल मीडिया से होने वाले नुकसान की ओर भी लोगों का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं। इसकी वजह से कई किशोरों को साइबर बुलिंग का भी सामना करना पड़ता है। सोशल मीडिया की वजह से कई किशोरों का स्क्रीन टाइम बढ़ गया है और इससे उनकी पढ़ाई में बाधा आती है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Alert! Apple यूजर्स जल्द करें इमरजेंसी सिक्योरिटी अपडेट, जानें स्टेप्स

Next Story

Oppo के ये फोन भारत में उड़ा रहे गर्दा, जानें फीचर्स

Latest from Latest news

Don't Miss