Sequans Communications ने हाल ही में 755 Bitcoin खरीदे हैं। इस खरीद के बाद कंपनी के पास कुल 3,072 Bitcoin हो चुके हैं।
Sequans Communications Bitcoin: कंपनियां अब Bitcoin को एक इन्वेस्टमेंट नहीं बल्कि फाइनेंशियल प्लानिंग का हिस्सा मानने लगी है। Sequans Communications ने हाल ही में 755 Bitcoin खरीदे हैं। इस खरीद के बाद कंपनी के पास कुल 3,072 Bitcoin हो चुके हैं।
पूरी रकम Bitcoin को खरीदने में की खर्च
यह सेमीकंडक्टर कंपनी Internet of Things डिवाइसेज के लिए 4G और 5G चिप्स डिजाइन करती है। वहीं, यह Bitcoin को अपनी प्रमुख ट्रेजरी रिजर्व एसेट बना चुकी है। कंपनी ने हाल ही में 7 जुलाई को की गई इक्विटी ऑफरिंग से मिली पूरी रकम को इन Bitcoin की खरीद में खर्च कर दी है। कंपनी ने हर Bitcoin के लिए औसतन 117,296 डॉलर चुकाए हैं। कंपनी का Bitcoin में इन्वेस्टमेंट अब करीब 358.5 मिलियन डॉलर हो गया है। बताया जा रहा है कि कंपनी लगातार Bitcoin खरीद रही है।
Sequans has purchased an additional 755 bitcoin for ~$88.5 million at an average price of ~$117,296 per bitcoin. As of 07/25/2025 we hodl ~3072 bitcoin acquired for ~$358.5 million at an average price of ~$116,690 per bitcoin. $SQNShttps://t.co/R7z2yF5fAR pic.twitter.com/I6615oJCIh
— SEQUANS (@Sequans) July 28, 2025
कई देशों में काम करती है Sequans
2003 में स्थापित Sequans कई देशों में काम करती है। इनमें अमेरिका, यूके, स्विट्जरलैंड, इजराइल, सिंगापुर, फिनलैंड, ताइवान और चीन शामिल हैं। यह कंपनी NASDAQ पर SQNS नाम से लिस्टेड है।
बता दें कि कंपनी के पास अब दुनिया में मौजूद कुल Bitcoin का लगभग 0.17% हिस्सा है। कंपनी का यह कदम दिखाता है कि बढ़ती महंगाई, कर्ज और कमजोर होती करेंसीज के बीच अब कंपनियां Bitcoin को वैल्यू प्रोटेक्शन का जरिया मान रही हैं न कि सिर्फ शॉर्ट टर्म मुनाफे का जरिया।