Sequans Communications ने फिर दिखाई Crypto में दिलचस्पी, खरीदे नए 755 Bitcoin

3 mins read
59 views
Sequans Communications ने फिर दिखाई Crypto में दिलचस्पी, खरीदे नए 755 Bitcoin
July 28, 2025

Sequans Communications ने हाल ही में 755 Bitcoin खरीदे हैं। इस खरीद के बाद कंपनी के पास कुल 3,072 Bitcoin हो चुके हैं।

Sequans Communications Bitcoin: कंपनियां अब Bitcoin को एक इन्वेस्टमेंट नहीं बल्कि फाइनेंशियल प्लानिंग का हिस्सा मानने लगी है। Sequans Communications ने हाल ही में 755 Bitcoin खरीदे हैं। इस खरीद के बाद कंपनी के पास कुल 3,072 Bitcoin हो चुके हैं।

पूरी रकम Bitcoin को खरीदने में की खर्च

यह सेमीकंडक्टर कंपनी Internet of Things डिवाइसेज के लिए 4G और 5G चिप्स डिजाइन करती है। वहीं, यह Bitcoin को अपनी प्रमुख ट्रेजरी रिजर्व एसेट बना चुकी है। कंपनी ने हाल ही में 7 जुलाई को की गई इक्विटी ऑफरिंग से मिली पूरी रकम को इन Bitcoin की खरीद में खर्च कर दी है। कंपनी ने हर Bitcoin के लिए औसतन 117,296 डॉलर चुकाए हैं। कंपनी का Bitcoin में इन्वेस्टमेंट अब करीब 358.5 मिलियन डॉलर हो गया है। बताया जा रहा है कि कंपनी लगातार Bitcoin खरीद रही है।

कई देशों में काम करती है Sequans

2003 में स्थापित Sequans कई देशों में काम करती है। इनमें अमेरिका, यूके, स्विट्जरलैंड, इजराइल, सिंगापुर, फिनलैंड, ताइवान और चीन शामिल हैं। यह कंपनी NASDAQ पर SQNS नाम से लिस्टेड है।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/artificial-intelligence/nvidia-gets-approval-in-china-for-h20-ai-chips-sales-will-resume/

https://hindi.analyticsinsight.net/tech-news/first-designed-will-3nm-chip-in-india-it-minister-ashwini-vaishnav/

बता दें कि कंपनी के पास अब दुनिया में मौजूद कुल Bitcoin का लगभग 0.17% हिस्सा है। कंपनी का यह कदम दिखाता है कि बढ़ती महंगाई, कर्ज और कमजोर होती करेंसीज के बीच अब कंपनियां Bitcoin को वैल्यू प्रोटेक्शन का जरिया मान रही हैं  न कि सिर्फ शॉर्ट टर्म मुनाफे का जरिया।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

हैदराबाद में बड़ा फर्जीवाड़ा, फेक Apple प्रोडक्ट्स बेचने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
Previous Story

हैदराबाद में बड़ा फर्जीवाड़ा, फेक Apple प्रोडक्ट्स बेचने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

ऑनलाइन सट्टेबाजरी केस में ED के सामने पेश हुए Google अधिकारी
Next Story

ऑनलाइन सट्टेबाजरी केस में ED के सामने पेश हुए Google अधिकारी

Latest from Bitcoin

Don't Miss