Realme फैंस के लिए लॉन्च हो रहा ये दमदार स्मार्टफोन, कैमरा-चार्जिंग सब में टॉप

4 mins read
38 views
Realme फैंस के लिए लॉन्च हो रहा ये दमदार स्मार्टफोन, कैमरा-चार्जिंग सब में टॉप
July 20, 2025

Realme अपने फैंस के लिए इंडियन मार्केट में जल्द Realme 15 Pro 5G समार्टफोन उतारने वाला है। यूजर्स इस फोन की खासियत जानने के लिए काफी उत्साहित हैं।

Realme 15 Pro 5G Smartphone: Realme एक बार फिर से भारत में अपनी दमदार एंट्री से तहलका मचाने को तैयार है। कंपनी इस बार Realme 15 Pro 5G समार्टफोन को इंडियन मार्केट में उतारने वाला है। खबर है कि यह फोन 24 जुलाई को मार्केट में एंट्री कर लेगी, जिसकी पुष्टी खुद कंपनी ने की है। वहीं, लॉन्च से पहले ही Realme फैंस को इस फोन के बारे में जानने की काफी उत्सुकता है।

Realme 15 Pro में मिलेगा दमदार फीचर्स

Realme 15 Pro कई हाई एंड स्पेसिफिकेशन के साथ मार्केट में आ रहा है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 7,000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन में 50MP का Sony IMX896 प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जो OIS (Optical Image Stabilization) के साथ आएगा। इसमें 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा भी होगी जिससे यूजर्स को प्रोफेशनल वीडियो क्वालिटी मिलेगा।

जबरदस्त परफॉर्मेंस और डिस्प्ले

Realme 15 Pro में Qualcomm का Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर दिया जा सकता है जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए काफी शानदार है। इसके अलावा फोन में 144Hz का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसमें 6,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी।

IP69 रेटिंग और AI फीचर्स

इस फोन को IP69 रेटिंग मिली है यानी की यह फोन पानी और धूल से सुरक्षित रहेगा। इसके अलावा, इसमें AI MagicGlow और AI Edit Genie जैसे स्मार्ट टूल्स भी देखने को मिलेंगे जो यूजर्स के लिए काफी यूजफूल हो सकता है।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/gadgets/these-chinese-mobile-companies-are-out-of-top-5-list/

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/gadgets/smartphone-drop-sales-in-india-see-full-list/

क्या होगी इस फोन की कीमत

इस फोन के कीमत की बात करें तो अभी तक इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, मार्केट में चर्चा है कि Realme 15 Pro की कीमत करीब 27,999 रुपये हो सकती है। वहीं, इसका बेस मॉडल Realme 15 5G करीब 19,000 से लेकर 20,000 रुपये के बीच में हो सकती है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Airtel कस्टमर के लिए Good News, ज्यादा सुविधाओं के साथ सस्ता हुआ ये 5G प्लान
Previous Story

Airtel कस्टमर के लिए Good News, ज्यादा सुविधाओं के साथ सस्ता हुआ ये 5G प्लान

Latest from Gadgets

Don't Miss