अमेरिकी रक्षा विभाग ने इसके लिए OpenAI, Google (Alphabet), Anthropic और Elon Musk की xAI के साथ पार्टनरशिप की है।
America Defense: अमेरिका ने अपने डिफेंस सिस्टम को पहले से ज्यादा स्मार्ट, तेज और सुरक्षित बनाने के लिए AI की तरफ बड़ा कदम बढ़ाया है। अमेरिकी रक्षा विभाग ने इसके लिए OpenAI, Google (Alphabet), Anthropic और Elon Musk की xAI के साथ पार्टनरशिप की है। इन सभी कंपनियों को कुल 200 मिलियन डॉलर तक का बजट दिया गया है।
इस पहल का मकसद क्या है?
इस बड़े कदम का मकसद ऐसे एजेंटिक AI सिस्टम तैयार करना है जो खुद फैसले ले सकें और कठिन काम भी बिना किसी इंसानी दखल के पूरे कर सकें। ये सिस्टम न सिर्फ युद्ध के मैदान में काम आएंगे, बल्कि डिफेंस विभाग के रोजमर्रा के कामों में भी मदद करेंगे।
सरकार और पेंटागन की सोच क्या है?
अमेरिकी रक्षा विभाग के Chief Digital and AI Office का इस मामले में कहना है कि ये पार्टनरशिप देश की सुरक्षा को नए आयाम देगी। इससे AI कंपनियों को असली डिफेंस चुनौतियों को समझने और उसपर काम करने का मौका मिलेगा। व्हाइट हाउस ने भी इस फैसले का स्पोर्ट करते हुए कहा है कि अमेरिका को एक कॉम्पिटिटर और इनोवेटिव AI इकोसिस्टम बनाना है जिसमें नेशनल सिक्योरिटी और पब्लिक इंटरेस्ट दोनों साथ चलें।
भविष्य की झलक
इस पार्टनरशिप के जरिए अमेरिका को लड़ाई के मैदान में AI-बेस्ड फैसले लेने की ताकत मिलेगी, ऑटोमेशन बढ़ेगा, कामकाज में सटीकता आएगी और AI का एथिकल और सेफ यूज भी सुनिश्चित किया जाएगा।
READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/tech-news/elon-musk-launch-x-money-new-payment-service-on-x/
यह साफ है कि अब लड़ाई सिर्फ हथियारों से नहीं, बल्कि स्मार्ट AI सिस्टम से लड़ी जाएगी। OpenAI, Google, xAI और Anthropic जैसी कंपनियों के साथ मिलकर अमेरिका अपना डिफेंस सिस्टम पूरी तरह बदलने जा रहा है।