AI से बदलेगा अमेरिका का डिफेंस! इन 4 कंपनियों को मिला कॉन्ट्रैक्ट

4 mins read
58 views
AI से बदलेगा अमेरिका का डिफेंस! इन 4 कंपनियों को मिला कॉन्ट्रैक्ट
July 15, 2025

अमेरिकी रक्षा विभाग ने इसके लिए OpenAI, Google (Alphabet), Anthropic और Elon Musk की xAI के साथ पार्टनरशिप की है।

America Defense: अमेरिका ने अपने डिफेंस सिस्टम को पहले से ज्यादा स्मार्ट, तेज और सुरक्षित बनाने के लिए AI की तरफ बड़ा कदम बढ़ाया है। अमेरिकी रक्षा विभाग ने इसके लिए OpenAI, Google (Alphabet), Anthropic और Elon Musk की xAI के साथ पार्टनरशिप की है। इन सभी कंपनियों को कुल 200 मिलियन डॉलर तक का बजट दिया गया है।

इस पहल का मकसद क्या है?

इस बड़े कदम का मकसद ऐसे एजेंटिक AI सिस्टम तैयार करना है जो खुद फैसले ले सकें और कठिन काम भी बिना किसी इंसानी दखल के पूरे कर सकें। ये सिस्टम न सिर्फ युद्ध के मैदान में काम आएंगे, बल्कि डिफेंस विभाग के रोजमर्रा के कामों में भी मदद करेंगे।

सरकार और पेंटागन की सोच क्या है?

अमेरिकी रक्षा विभाग के Chief Digital and AI Office का  इस मामले में कहना है कि ये पार्टनरशिप देश की सुरक्षा को नए आयाम देगी। इससे AI कंपनियों को असली डिफेंस चुनौतियों को समझने और उसपर काम करने का मौका मिलेगा। व्हाइट हाउस ने भी इस फैसले का स्पोर्ट करते हुए कहा है कि अमेरिका को एक कॉम्पिटिटर और इनोवेटिव AI इकोसिस्टम बनाना है जिसमें नेशनल सिक्योरिटी और पब्लिक इंटरेस्ट दोनों साथ चलें।

भविष्य की झलक

इस पार्टनरशिप के जरिए अमेरिका को लड़ाई के मैदान में AI-बेस्ड फैसले लेने की ताकत मिलेगी, ऑटोमेशन बढ़ेगा, कामकाज में सटीकता आएगी और AI का एथिकल और सेफ यूज भी सुनिश्चित किया जाएगा।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/tech-news/elon-musk-launch-x-money-new-payment-service-on-x/

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/automotive/elon-musk-optimus-robot-become-home-helper-watch-video/

यह साफ है कि अब लड़ाई सिर्फ हथियारों से नहीं, बल्कि स्मार्ट AI सिस्टम से लड़ी जाएगी। OpenAI, Google, xAI और Anthropic जैसी कंपनियों के साथ मिलकर अमेरिका अपना डिफेंस सिस्टम पूरी तरह बदलने जा रहा है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Bitcoin उछाल के बीच भूटान ने बेचे 618 करोड़ के BTC

Nvidia को मिली चीन में बड़ी मंजूरी, फिर शुरू होगी H20 AI चिप्स की बिक्री!
Next Story

Nvidia को मिली चीन में बड़ी मंजूरी, फिर शुरू होगी H20 AI चिप्स की बिक्री!

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss