Trump Mobile: Trump का ‘Made in USA’ फोन निकला Chinese? देखें सबूत!

7 mins read
97 views
Trump Mobile: Trump का ‘Made in USA’ फोन निकला Chinese? देखें सबूत!
July 13, 2025

Trump Mobile के एक प्रवक्ता ने कहा कि T1 फोन गर्व से अमेरिका में बनाए जा रहे हैं। वहीं, एक प्रेस रिलीज में कहा गया कि यह फोन ‘डिजाइन और निर्मित’ दोनों अमेरिका में हुआ है

Trump T1 Phone: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में Trump Mobile के जरिए एक स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Trump T1 8002 है। इस फोन को लॉन्च करते समय दावा किया गया था कि यह पूरी तरह से “Made in USA” यानी अमेरिका में बना हुआ फोन है। लेकिन अब यह दावा विवादों में घिर गया है, क्योंकि कंपनी ने अपनी वेबसाइट से “Made in USA” का जिक्र हटा दिया है।

पहले था ‘Made in USA’, अब बदल गई भाषा

Trump Mobile की वेबसाइट पर पहले साफ-साफ लिखा था कि उनका स्मार्टफोन अमेरिका में बना है। लेकिन 22 जून 2025 के बाद वेबसाइट की भाषा बदल दी गई है। अब वहां लिखा है कि फोन “अमेरिकी मूल्यों के साथ डिजाइन किया गया है”। इंटरनेट आर्काइव के मुताबिक, 18 जून तक वेबसाइट पर “Made in USA” का जिक्र था, लेकिन अब यह लाइन गायब है।

एक्सपर्ट्स को पहले से था शक

टेक इंडस्ट्री के कई विशेषज्ञों ने पहले ही ट्रंप के इस दावे पर शक जताया था। उनका कहना था कि Trump T1 की डिजाइन और फीचर्स काफी हद तक चीन की कंपनी Wingtech द्वारा बनाए गए फोन Revvl 7 Pro 5G से मेल खाते हैं। यह फोन सिर्फ $169 में Amazon पर बिकता है, जबकि ट्रंप का फोन $499 का है।

कंपनी के बयानों में विरोध

Trump Mobile के एक प्रवक्ता ने कहा कि T1 स्मार्टफोन गर्व से अमेरिका में बनाए जा रहे हैं। एक प्रेस रिलीज में भी दावा किया गया था कि यह फोन अमेरिका में ही डिजाइन और तैयार किया गया है। लेकिन बाद में Trump Tower में हुए लॉन्च इवेंट में ट्रंप के सहयोगी पैट ओ’ब्रायन ने सिर्फ इतना कहा कि “हम अमेरिका में फोन बनाएंगे”। वहीं, एरिक ट्रंप ने बयान दिया कि “अंततः सभी फोन अमेरिका में बनाए जा सकते हैं।” इन बयानों से अब यह साफ नहीं है कि फोन वाकई अमेरिका में बना है या नहीं।

डिजाइन और निर्माण दो अलग-अलग बातें

IDC (International Data Corporation) के वाइस प्रेसिडेंट रयान रीथ के अनुसार, डिजाइन और निर्माण जैसे शब्द अक्सर भ्रम पैदा करते हैं। उदाहरण के तौर पर, Apple अपने iPhone को अमेरिका में डिजाइन करता है, लेकिन असेंबली भारत या चीन में होती है। Trump Mobile की वेबसाइट पर भी अब लिखा है कि फोन अमेरिका में जीवन में लाया गया है, लेकिन इससे यह नहीं साबित होता कि फोन अमेरिका में बना है।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/apps/tiktok-new-app-will-launched-on-september-5/

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/gadgets/foxconn-pulls-back-chinese-engineers-from-india-iphone-plants/

फीचर्स में भी हुए बदलाव

Trump T1 के फीचर्स में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। पहले वेबसाइट पर फोन की स्क्रीन साइज 6.78 इंच बताई गई थी, लेकिन अब इसे घटाकर 6.25 इंच कर दिया गया है। इतना ही नहीं, पहले वेबसाइट पर RAM और स्टोरेज की जानकारी भी दी गई थी, जो अब हटा दी गई है।

क्या चीनी फोन की कॉपी है Trump T1?

Purism कंपनी के CEO टॉड वीवर और टेक एनालिस्ट मैक्स वीनबाख ने बताया कि Trump T1 फोन का शुरुआती डिजाइन चीन की कंपनी Wingtech के Revvl 7 Pro 5G से काफी मिलता-जुलता है। इससे यह शक और गहरा हो जाता है कि फोन शायद अमेरिका में बना ही नहीं है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

क्या है ‘डिजिटल अरेस्ट स्कैम’? जानें कैसे इससे करें खुद का बचाव
Previous Story

क्या है ‘डिजिटल अरेस्ट स्कैम’? जानें कैसे इससे करें खुद का बचाव

Latest from Gadgets

Don't Miss