मिलेई की नीतियों ने बदली किस्मत, अर्जेंटीना की GDP ने तोड़ा रिकॉर्ड

6 mins read
1K views
मिलेई की नीतियों ने बदली किस्मत, अर्जेंटीना की GDP ने तोड़ा रिकॉर्ड
June 27, 2025

राष्ट्रपति जेवियर मिलेई की लिबर्टेरियन नीतियों और खर्च कंट्रोल की रणनीति से देश में 2022 के बाद सबसे तेज आर्थिक ग्रोथ देखने को मिली है।

Argentina GDP Record: अर्जेंटीना की सरकार ने एक बार फिर देश को आर्थिक मजबूती की ओर बढ़ाने में बड़ी सफलता हासिल की है। राष्ट्रपति जेवियर मिलेई की लिबर्टेरियन नीतियों और खर्चों पर सख्त नियंत्रण की रणनीति का असर अब साफ नजर आने लगा है। लंबे समय से आर्थिक संकट से जूझ रहे इस देश में अब उम्मीद की किरण दिखाई दे रही है।

GDP में जबरदस्त बढ़त

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, अर्जेंटीना की GDP में साल 2025 की पहली तिमाही में 5.8% की वृद्धि दर्ज की गई है। यह आंकड़ा चीन जैसे बड़े देशों से भी बेहतर है, जहां इसी अवधि में 5.4% की ग्रोथ देखी गई। इसका सीधा मतलब है कि अर्जेंटीना की अर्थव्यवस्था ने एक नई रफ्तार पकड़ ली है।

तेज ग्रोथ के दो बड़े कारण

इस शानदार ग्रोथ के पीछे दो मुख्य कारण बताए जा रहे हैं पहला, प्राइवेट कंजम्प्शन में उछाल। इसकी दर 11.8% रही, जो अब तक की सबसे ऊंची है। इससे पहले किसी तिमाही में इतनी बढ़त नहीं देखी गई थी। इससे साफ है कि देश में लोगों की खर्च करने की क्षमता बढ़ी है और बाजार में फिर से हलचल है।

दूसरा, निवेश में भारी इजाफा हुआ है। कुल निवेश में करीब 32% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह इस बात का संकेत है कि ना सिर्फ देश के भीतर बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी निवेशकों का भरोसा अर्जेंटीना पर लौट रहा है। साथ ही, एक्सपोर्ट में भी 7.2% की बढ़त दर्ज की गई है। यह पहली तिमाही के लिए अब तक की सबसे ऊंची और कुल मिलाकर तीसरी सबसे बड़ी वृद्धि मानी जा रही है।

वित्त मंत्री ने जताया भरोसा

अर्जेंटीना के वित्त मंत्री लुइस टोतो कपुटो ने कहा कि यह सफलता बिना किसी आपातकालीन योजना के हासिल की गई है। सरकार ने किसी भी तरह की कानूनी शर्तों का उल्लंघन नहीं किया और न ही किसी कर्ज या भुगतान में चूक हुई है। उन्होंने कहा कि देश का सेंट्रल बैंक अब पूरी तरह से आर्थिक रूप से मजबूत स्थिति में है।

कपुटो ने यह भी बताया कि मई 2025 में अर्जेंटीना की महंगाई दर गिरकर सिर्फ 1.5% रह गई, जो कि मई 2020 के बाद सबसे कम है। इससे यह साबित होता है कि मिलेई सरकार की monetary policy असरदार रही है। सरकार ने महंगाई पर काबू पाने के साथ-साथ निजी निवेश और उपभोग को भी बढ़ावा दिया है।

अगला कदम क्या होगा

इस आर्थिक सुधार को लेकर अब दुनियाभर में अर्जेंटीना को लेकर सकारात्मक माहौल बन रहा है। सरकार की अगली योजना देश में और ज्यादा विदेशी निवेश को आकर्षित करने की है, ताकि आर्थिक ग्रोथ को लंबे समय तक बरकरार रखा जा सके।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Nvidia ने Microsoft को पछाड़ा, बनी दुनिया की सबसे कीमती कंपनी
Previous Story

Nvidia ने Microsoft को पछाड़ा, बनी दुनिया की सबसे कीमती कंपनी

Doppl App: अब AI बताएगा किस आउटफिट आप लगेंगे स्टाइलिश
Next Story

Doppl App: अब AI बताएगा किस आउटफिट आप लगेंगे स्टाइलिश

Latest from Latest news

Nvidia ने छीना Apple का ताज!

Nvidia TSMC biggest customer:  Artificial Intelligence ने टेक दुनिया सत्ता पलट दी है। जिस Apple को पिछले एक दशक से सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री की रीढ़
Google और Khan Academy का AI शिक्षा में नया बदलाव

Google और Khan Academy का AI शिक्षा में नया बदलाव

Khan Academy AI: Google ने हाल ही में Khan Academy के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इसका उद्देश्य AI सहायता वाले लर्निंग टूल्स तैयार करना है, जो छात्रों और शिक्षकों दोनों की कक्षा में मदद करेंगे। इस साझेदारी की जानकारी इस साल ब्रिटिश Bett कॉन्फ्रेंस में दी गई है, जिसमें Google ने बताया है कि वह Gemini AI मॉडल्स को Khan Academy के लर्निंग प्लेटफॉर्म में शामिल करेगा।  Khan Academy में Google का Gemini AI शामिल, Writing और Reading Coach छात्रों की पढ़ाई को आसान और प्रभावी बनाएंगे।   शिक्षक की जगह नहीं, मदद के लिए AI  Google और Khan Academy का कहना है कि AI का मकसद शिक्षक की जगह लेना नहीं, बल्कि छात्रों की पढ़ाई में मदद करना है। इस साझेदारी का लक्ष्य खासतौर पर मिडल और हाई स्कूल के छात्रों की पढ़ाई और लेखन में कमियों को पूरा करना है।  छात्रों के सीखने के तरीके के अनुसार टूल्स  Google के अनुसार, प्रभावी AI लर्निंग साइंस पर बेस्ड होना चाहिए। Khan Academy के शिक्षकों का सालों का अनुभव AI टूल्स को छात्रों की वास्तविक जरूरतों के अनुसार तैयार करने में इस्तेमाल किया गया है। स्कूलों ने खासतौर पर साक्षरता को बड़ी चुनौती बताया है और यह साझेदारी उसी समस्या को हल करने के लिए बनाई गई है।  AI से मार्गदर्शन  Khan Academy ने अपना नया Writing Coach पेश किया है, जो Gemini AI द्वारा संचालित है। यह टूल छात्रों के लिए निबंध नहीं लिखता, बल्कि उन्हें आउटलाइन बनाने, लेखन और संपादन करने की प्रक्रिया में मार्गदर्शन करता है। इसका उद्देश्य छात्रों को सोचने और विचार व्यक्त करने की क्षमता देना है।  शिक्षक इसे पूर्ण इंटरएक्टिव मोड या केवल फीडबैक मोड में इस्तेमाल कर सकते हैं। टूल अमेरिका में कक्षा 7 से 12 के छात्रों के लिए उपलब्ध है और बीटा वर्जन कक्षा 5 और 6 के छात्रों के लिए भी है। यह persuasive writing, expository

Don't Miss