कोडिंग करने वालों के लिए खुशखबरी: AI को लेकर क्या बोले सुंदर पिचाई

5 mins read
859 views
कोडिंग करने वालों के लिए खुशखबरी: 𝗔𝗜 को लेकर क्या बोले सुंदर पिचाई
June 9, 2025

AI के बढ़ते प्रयोग से भले ही लोगों में जॉब को लेकर डर है, लेकिन Google जैसे बड़े टेक लीडर्स यह साफ कर रहे हैं कि इंसानी टैलेंट की अब भी बड़ी जरूरत है।

Sundar Pichai On AI: आज के समय में AI तकनीक ने हमारी जिंदगी को आसान बना दिया है। कई काम जो पहले घंटों में होते थे, अब कुछ ही मिनटों में पूरे हो जाते हैं, लेकिन जहां AI ने काम को आसान बनाया है। वहीं, इसने लोगों की नौकरियों पर भी खतरे की घंटी बजा दी है।इसको लेकर हाल ही में Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने एक बयान दिया है, जिससे सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स को राहत मिल सकती है।

AI का बढ़ता प्रभाव

पिछले कुछ सालों में ChatGPT, Google Gemini और अन्य AI टूल्स ने दिखाया है कि कैसे ये टेक्नोलॉजी इंसानों की तरह सोच सकती हैं और कोडिंग जैसे कठिन काम भी कर सकती हैं। OpenAI और Google DeepMind जैसी कंपनियों ने ऐसे टूल्स डेवलप किए हैं, जो सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट को पूरी तरह से बदल सकते हैं।

कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अगले 5 सालों में 50% तक कोडिंग जॉब्स खत्म हो सकती हैं। ऐसे में इंजीनियर्स के मन में डर बना हुआ है कि कहीं उनकी नौकरी AI के हाथों न चली जाए।

सुंदर पिचाई की राय

सुंदर पिचाई ने इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि AI इंसानों का रिप्लेसमेंट नहीं है, बल्कि एक सपोर्ट टूल है। उन्होंने बताया कि Google के सॉफ्टवेयर कोड का करीब 30% हिस्सा AI की मदद से लिखा जाता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इंसानों की जरूरत खत्म हो गई है।

उन्होंने साफ कहा कि Google आने वाले समय में और ज्यादा सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स को हायर करने जा रहा है। इसका मतलब है कि कोडिंग की जॉब्स खत्म नहीं होंगी, बल्कि AI की मदद से इंजीनियर्स और ज्यादा स्मार्ट तरीके से काम कर पाएंगे।

AI क्यों नहीं ले सकता इंसानों की जगह?

सुंदर पिचाई ने यह भी कहा कि इंसान समस्या को हल करने की जो क्रिएटिव सोच और अनुभव रखते हैं, वह AI कभी नहीं कर सकता। इंसानों में भावनाएं होती हैं, सीखने और समझने की क्षमता होती है, जो AI में संभव नहीं है।

AI केवल एक टूल है, जो कोडिंग को तेज और आसान बनाता है, लेकिन कठिन समस्याओं को हल करने और नए समाधान निकालने के लिए अभी भी इंसानी दिमाग की जरूरत होती है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

crypto wallet
Previous Story

ये 20 ऐप साफ कर सकते हैं आपका crypto wallet, तुरंत करें डिलीट

इन्वेस्टरों के लिए खुला नया मौका, XRP की Nasdaq Crypto Index में हुई एंट्री
Next Story

इन्वेस्टरों के लिए खुला नया मौका, XRP की Nasdaq Crypto Index में हुई एंट्री

Latest from Artificial Intelligence

Google और Khan Academy का AI शिक्षा में नया बदलाव

Google और Khan Academy का AI शिक्षा में नया बदलाव

Khan Academy AI: Google ने हाल ही में Khan Academy के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इसका उद्देश्य AI सहायता वाले लर्निंग टूल्स तैयार करना है, जो छात्रों और शिक्षकों दोनों की कक्षा में मदद करेंगे। इस साझेदारी की जानकारी इस साल ब्रिटिश Bett कॉन्फ्रेंस में दी गई है, जिसमें Google ने बताया है कि वह Gemini AI मॉडल्स को Khan Academy के लर्निंग प्लेटफॉर्म में शामिल करेगा।  Khan Academy में Google का Gemini AI शामिल, Writing और Reading Coach छात्रों की पढ़ाई को आसान और प्रभावी बनाएंगे।   शिक्षक की जगह नहीं, मदद के लिए AI  Google और Khan Academy का कहना है कि AI का मकसद शिक्षक की जगह लेना नहीं, बल्कि छात्रों की पढ़ाई में मदद करना है। इस साझेदारी का लक्ष्य खासतौर पर मिडल और हाई स्कूल के छात्रों की पढ़ाई और लेखन में कमियों को पूरा करना है।  छात्रों के सीखने के तरीके के अनुसार टूल्स  Google के अनुसार, प्रभावी AI लर्निंग साइंस पर बेस्ड होना चाहिए। Khan Academy के शिक्षकों का सालों का अनुभव AI टूल्स को छात्रों की वास्तविक जरूरतों के अनुसार तैयार करने में इस्तेमाल किया गया है। स्कूलों ने खासतौर पर साक्षरता को बड़ी चुनौती बताया है और यह साझेदारी उसी समस्या को हल करने के लिए बनाई गई है।  AI से मार्गदर्शन  Khan Academy ने अपना नया Writing Coach पेश किया है, जो Gemini AI द्वारा संचालित है। यह टूल छात्रों के लिए निबंध नहीं लिखता, बल्कि उन्हें आउटलाइन बनाने, लेखन और संपादन करने की प्रक्रिया में मार्गदर्शन करता है। इसका उद्देश्य छात्रों को सोचने और विचार व्यक्त करने की क्षमता देना है।  शिक्षक इसे पूर्ण इंटरएक्टिव मोड या केवल फीडबैक मोड में इस्तेमाल कर सकते हैं। टूल अमेरिका में कक्षा 7 से 12 के छात्रों के लिए उपलब्ध है और बीटा वर्जन कक्षा 5 और 6 के छात्रों के लिए भी है। यह persuasive writing, expository

Don't Miss