OpenAI ने Apple के पूर्व डिजाइनर की कंपनी को खरीदा

6 mins read
73 views
OpenAI ने Apple के पूर्व डिजाइनर की कंपनी को खरीदा
May 22, 2025

OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन और Apple के मशहूर डिजाइनर जॉनी आइव मिलकर एक गुप्त प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैंअब इस रहस्य से पर्दा हट गया है 

OpenAI And Apple: क्या आपने कभी सोचा है कि वो टेक्नोलॉजी जो आज सिर्फ स्क्रीन में दिखती है, वो कल को आपके घर का हिस्सा बन जाए? अगर आपने ऐसा नहीं सोचा है तो सोच लिजिए क्योंकि अब ऐसा होने जा रहा है। दो साल पहले एक खबर आई थी कि OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन और Apple के मशहूर डिजाइनर जॉनी आइव मिलकर कोई सीक्रेट प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। अब उस राज से पर्दा उठ चुका है। 

OpenAI ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि उसने जॉनी आइव की कंपनी io Products को 6.5 अरब डॉलर यानी लगभग 54,000 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। ये डील सिर्फ एक बिजनेस सौदा नहीं है, बल्कि AI को हमारी रोजमर्रा की जिदगी में लाने का पहला बड़ा कदम है। 

कौन हैं जॉनी आइव? 

जॉनी आइव वही शख्स हैं जिन्होंने iPhone, MacBook और iMac जैसे प्रोडक्ट्स डिजाइन किए हैं। Steve Jobs के सबसे करीबी साथियों में गिने जाने वाले आइव ने Apple में डिजाइन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। 2019 में Apple छोड़ने के बाद उन्होंने अपनी डिजाइन कंपनी LoveFrom शुरू की थी। अब वही जॉनी आइव OpenAI के AI हार्डवेयर मिशन के मुख्य चेहरे बन गए हैं। 

अब क्या बनाने जा रहे हैं OpenAI और जॉनी आइव? 

हालांकि, अभी ये साफ नहीं किया गया है कि दोनों मिलकर कौन-सी डिवाइस बना रहे हैं, लेकिन इसे ‘AI से युक्त अगली पीढ़ी के प्रोडक्ट्स का परिवार कहा जा रहा है। यानी अब हम ऐसे AI डिवाइस देख सकते हैं, जो सिर्फ स्क्रीन तक सीमित नहीं होंगे, बल्कि हमारे घर, ऑफिस और जिदगी में घुल-मिल जाएंगे। ऐसा माना जा रहा है कि ये डिवाइस बिल्कुल नई सोच और डिजाइन के साथ आएंगे 

OpenAI का सपना इतिहास रचने का 

OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन का कहना है कि ये उनके करियर और कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा काम है। उन्होंने कहा किहमारे पास इतिहास का सबसे बड़ा काम करने का मौका है।‘ साथ ही उन्होंने संकेत दिया कि इस डील के बाद OpenAI की वैल्यू 1 ट्रिलियन डॉलर यानी लगभग 83 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है। 

डील की मुख्य बातें 

  • OpenAI ने 5 अरब डॉलर का भुगतान शेयर के रूप में किया है। 
  • कंपनी पहले से ही io Products में 23% हिस्सेदारी रखती थी। 
  • io Products को 2023 में डेलावेयर में रजिस्टर किया गया था और 2024 में कैलिफोर्निया में। 

ये डील न सिर्फ टेक्नोलॉजी की दुनिया में बड़ी हलचल मचाने वाली है, बल्कि हमारी सोच और जीने के तरीके को भी बदल सकती है। आने वाले समय में शायद आप अपने घर में ऐसा AI डिवाइस इस्तेमाल करें जो आपके मूड को समझे, काम में मदद करे और आपकी जिंदगी को आसान बना दें। 

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

iPhone यूजर के लिए जरूरी खबर, तुरंत करें ये सेटिंग बंद
Previous Story

iPhone यूजर के लिए जरूरी खबर, तुरंत करें ये सेटिंग बंद

iPhone बनाने वाली कंपनी में महिलाओं को हॉस्टल समेत कई सुविधाएं मिलेंगी FREE
Next Story

iPhone बनाने वाली कंपनी में महिलाओं को हॉस्टल समेत कई सुविधाएं मिलेंगी FREE

Latest from Artificial Intellience

Don't Miss