YouTube Music ने पेश किया नया ‘Now Playing’ स्क्रीन, यूज़र्स को मिलेगा बेहतर अनुभव

4 mins read
21 views
YouTube Music ने पेश किया नया ‘Now Playing’ स्क्रीन, यूज़र्स को मिलेगा बेहतर अनुभव
September 15, 2025

YouTube Music new update: YouTube Music अपने Android और iOS यूज़र्स के लिए नया ‘Now Playing’ स्क्रीन लेकर आ रहा है। यह नया डिज़ाइन नवंबर 2024 से चल रहे टेस्टिंग के बाद पेश किया जा रहा है और इसका मकसद ऐप को और अधिक साफ-सुथरा और यूज़र-फ्रेंडली बनाना है। नए अपडेट में ड्यूल-पेन लेआउट शामिल किया गया है, जिससे कंट्रोल्स अब ज्यादा व्यवस्थित और आसान दिखाई देते हैं। इस बदलाव को सर्वर-साइड अपडेट के जरिए रोल आउट किया जा रहा है, इसलिए सभी यूज़र्स को यह तुरंत दिखाई नहीं दे सकता।

YouTube Music ने नया Now Playing स्क्रीन लॉन्च किया है, जिसमें ड्यूल-पेन लेआउट और क्लीन डिज़ाइन के साथ यूज़र्स को बेहतर म्यूज़िक अनुभव मिलेगा।

नए डिज़ाइन में Song/Video स्विचर अब स्क्रीन के ऊपर नहीं है, जबकि Cast बटन और तीन डॉट्स वाला मेनू वहीं बना हुआ है। गाने का नाम और आर्टिस्ट का नाम अभी भी ऊपर दिखाई देता है, और इसके नीचे प्लेबैक कंट्रोल्स की नई पंक्ति आ गई है। इससे यूज़र इंटरफेस थोड़ा ऊपर शिफ्ट हो गया है, लेकिन एक हाथ से ऐप का इस्तेमाल करना अब भी आसान है।

Read More: अब YouTube पर अपना भाषा में देखें हर वीडियो

स्रबर बार (Scrubber Bar) को भी नया बॉक्स-स्टाइल डिजाइन मिला है जो टच करने पर रिएक्ट करता है। इसके अलावा, अन्य प्लेबैक फीचर्स अब कॉम्पैक्ट कैरोसेल में दिखते हैं, जैसे Thumbs Up/Down, Comments, Save, Lyrics, Video/Song Switcher, Share, Download और Radio। पुराने बॉटम टैब्स को हटा दिया गया है।

नई “Up Next” सेक्शन यूज़र्स को यह दिखाती है कि आप कौन सा प्लेलिस्ट या रेडियो सुन रहे हैं। इसमें ड्रैग हैंडल भी शामिल है और आप आसानी से ड्यूल-पेन व्यू में जा सकते हैं। इस व्यू में कैरोसेल गायब हो जाता है और आप चार गानों तक की कतार को देख सकते हैं।

Read More: इस देश में ब्लॉक हुआ Facebook, X और YouTube

Related और Lyrics शीट अब पूरी तरह एक्सपैंड हो सकती हैं। इसी तरह पॉडकास्ट का इंटरफेस भी अपडेट किया गया है ताकि ऐप में सभी कंटेंट के लिए एक समान डिज़ाइन अनुभव मिले।

Riya Gupta

मीडिया जगत में अपने पाँच साल के सफ़र के दौरान, मैंने कंटेंट क्रिएशन, मीडिया एनालिसिस और वीडियो स्क्रिप्ट राइटिंग में हाथ आजमाया है। रिसर्च के साथ-साथ, मैंने सरकारी परियोजनाओं में भी अपना योगदान दिया है। मेरी विशेषता नई चीज़ों को तेजी से अपनाना और चुनौतीपूर्ण परियोजनाओं में एक्सीलेंस हासिल करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

मरे हुए पिता से बातचीत कर रहा है ये इंसान
Previous Story

मरे हुए पिता से बातचीत कर रहा है ये इंसान

Elon Musk ने खरीदा स्पेक्ट्रम, SpaceX लॉन्च कर सकता है 5G नेटवर्क
Next Story

Elon Musk ने खरीदा स्पेक्ट्रम, SpaceX लॉन्च कर सकता है 5G नेटवर्क

Latest from Tech News

Don't Miss