अगर आप YouTube पर वीडियो बना रहे हैं और हर महीने 1 लाख रुपये कमाना चाहते हैं, तो आपको अपने वीडियो पर कितने व्यूज चाहिए? आइए जानें।
YouTube: YouTube पर अपना चैनल शुरू करने की प्लानिंग बना रहे हैं तो यह खबर आपके बहुत काम आएगी। अगर आप YouTube पर अपना चैनल खोलना चाहते हैं और उससे हर महीने से 1 लाख रुपये कमाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले अपने वीडियो पर कितने व्यूज की जरूरत होगी यह जानना बेहद जरूरी है। इन्हीं सब के साथ आपको इससे जुड़ी हर चीज के बारे में पता होना चाहिए।
बता दें कि YouTube से कमाई कई फैक्टर्स पर निर्भर करती है। जैसे की आपका वीडियो किस तरह का है, आपकी ऑडियंस किस तरह की है, कौन सा ब्रांड ऐड चला रहा है, क्या यह फेस्टिवल का महीना है। ऐसे कई फैक्टर्स पर रेवेन्यू निर्भर करता है।
व्यू के हिसाब से मिलेंगे पैसे
YouTube पर 1 लाख रुपये कमाना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए अपने वीडियो पर कम से कम 100,000 व्यूज चाहिए होते हैं। हालांकि, यह आपके कंटेंट, ऑडियंस और दूसरे फैक्टर्स पर भी निर्भर करता है। यानी की मान लीजिए अगर आपके वीडियो पर 1,000 व्यूज हैं, तो आपको 1,100 से 3,700 रुपये मिलेंगे। वहीं, अगर आपके वीडियो पर 10,000 व्यूज हैं, तो इसके लिए आपको 11,000 से 37,000 तक पैसे मिलेंगे। आपके वीडियो पर 100,000 व्यूज आते हैं, तो आप YouTube से करीब 1.1 लाख से 3.7 लाख तक कमा सकते हैं।
इन बातों को ध्यान ऱखकर आप लाखों कमा सकते हैं।
कॉम्पिटिशन: आज आप जिस सेक्टर या दर्शकों के लिए कंटेंट बना रहे हैं, उसमें कितनी टक्कर यह आपको पता होना चाहिए।
कंटेंट: आप किस तरह का कंटेंट बना रहे हैं, वह काफी इम्पोर्टेंट पार्ट है। क्वालिटी कंटेंट से आप ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
दर्शक किस तरह के हैं: कंटेंट की क्वालिटी के अलावा, लोकेशन और आपके दर्शक भी असर डालते हैं।
कौन सा समय है: आपका वीडियो साल के किस स्लॉट में आया है, जैसे कि अभी फेस्टिवल सीजन चल रहा है या नहीं। इन चीजों का भी कमाई पर बहुत असर पड़ता है।
इंगेजमेंट टाइम: आपकी कमाई इस बात पर भी निर्भर करती है कि आपके कंटेंट को कितने लाइक, शेयर और सब्सक्राइबर मिल रहे हैं।
ब्रांड: सबसे बड़ा फैक्टर यह है कि कौन सा ब्रांड आपके वीडियो पर अपना विज्ञापन चला रहा है।