Elon Musk India Oil Dispute: Tesla और SpaceX के सीईओ एलन मस्क और व्हाइट हाउस के वरिष्ठ सलाहकार पीटर नवारो के बीच X पर तीखा विवाद देखने को मिला। मामला भारत की रूस से तेल खरीद से जुड़ा है जिस पर नवारो ने आपत्ति जताई।
एलन मस्क और अमेरिकी सलाहकार पीटर नवरो में भारत की रूस से तेल खरीद को लेकर विवाद छिड़ा। मस्क ने कहा X पर लोग खुद तय करते हैं नैरेटिव। जानें पूरी खबर।
भारत रूस से तेल खरीदकर लाभ कमा रहा
पीटर नवारो ने पोस्ट कर आरोप लगाया है कि भारत रूस से तेल खरीदकर केवल लाभ कमा रहा है। उन्होंने कहा कि रूस यूक्रेन युद्ध से पहले भारत ऐसा नहीं करता था और भारतीय सरकार लोगों को गुमराह कर रही है। साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि भारत की इस नीति से यूक्रेनियों की जान जा रही है और अमेरिकी नौकरियां खत्म हो रही हैं।
READ MORE: CoinDCX ने जारी किया रिपोर्ट, 109% ट्रेडिंग वॉल्यूम में उछाल
पीटर नवारो की पोस्ट पर X का Community Notes फीचर सक्रिय हुआ और इसे भ्रामक करार दिया। नोट्स में कहा गया कि भारत की ऊर्जा खरीद अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत आती है और यह उसकी संप्रभुता का अधिकार है। इसी के बाद नवारो ने मस्क पर निशाना साधते हुए कहा कि प्लेटफॉर्म पर ‘गलत नोट्स’ डाले जा रहे हैं और भारतीय लॉबी अमेरिकी बहस को प्रभावित कर रही है।
Grok फैक्ट चेकिंग करता है
एलन मस्क ने पलटवार करते हुए जवाब दिया कि इस प्लेटफॉर्म पर लोग खुद तय करते हैं कि नैरेटिव क्या होगा। यहां हर पक्ष की बात सुनी जाती है। Community Notes सभी पर लागू होता है कोई अपवाद नहीं। इसका डेटा और कोड सार्वजनिक है और Grok अतिरिक्त फैक्ट चेकिंग करता है।
READ MORE: SpaceX ने आखिरी मिनट पर क्यों रोका Starship का टेस्ट
भारत सरकार ने भी नवारो के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। विदेश मंत्रालय ने साफ कहा है कि भारत अपनी ऊर्जा जरूरतों और राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखकर ही फैसले लेता है। यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब भारत-अमेरिका संबंधों को ‘खास साझेदारी’ बताया जा रहा है और दोनों देशों के बीच सहयोग को लेकर सकारात्मक माहौल बन रहा है।