भारत में कितनी होगी Starlink इंटरनेट की स्पीड और कीमत

4 mins read
29 views
elon musk
March 13, 2025

Starlink जल्द ही भारत में डेब्यू कर सकती है, कंपनी को अभी सरकार से कुछ मंजूरी मिलनी बाकी है, लेकिन डेब्यू से पहले ही Starlink ने Airtel और Jio से हाथ मिला लिया है।

Starlink Internet Cost: Elon Musk काफी समय से भारत में Starlink को लॉन्च करना चाह रहे हैं, यही वजह है कि अब उन्होंने भारत में इसके एंट्री के लिए नए रास्ते तलाशने लगे हैं। Starlink ने हाल ही में Airtel और Reliance Jio से हाथ मिलाया है। जब से Starlink ने इन दोनों कंपनियों के साथ डील की है, तब से हर कोई जानना चाहता है कि भारत में Starlink की स्पीड क्या होगी और Starlink प्लान्स के लिए कितने पैसे खर्च करने होंगे?

Airtel और Jio के साथ Starlink की डील

सरकार से अप्रूवल मिलने के बाद Starlink भारत में अपनी सेवाएं देना शुरू कर देगी। Starlink ने Airtel और Jio के साथ जो डील की है, उसके मुताबिक दोनों कंपनियां अपने रिटेल स्टोर में Starlink के डिवाइस बेचेंगी।

क्या होगी Starlink इंटरनेट की स्पीड

Starlink के पास स्टैंडर्ड, प्रायोरिटी, मोबाइल और मोबाइल प्रायोरिटी सर्विस प्लान हैं। स्टैंडर्ड प्लान 25 से 100Mbps डाउनलोड और 5 से 10Mbps अपलोड स्पीड देगा। प्रायोरिटी प्लान 40 से 220Mbps डाउनलोड और 8 से 25Mbps अपलोड स्पीड देगा। मोबाइल सेवा योजना 5 से 50 Mbps डाउनलोड और 2 से 10 Mbps अपलोड गति का लाभ प्रदान करती है, जबकि मोबाइल प्राथमिकता योजना 40 से 220 Mbps डाउनलोड और 8 से 25 Mbps अपलोड गति प्रदान करती है।

क्या होगी Starlink की इंटरनेट कोस्ट

अमेरिका में Starlink के मंथली प्लान की कीमत भारतीय रुपयों के मुताबिक, करीब 10,441 रुपये से शुरू होती है। वहीं, इक्विपमेंट की कीमत करीब 52120 रुपये है। भारत में Starlink प्लान की कीमत के बारे में अभी कुछ भी कहना काफी जल्दबाजी होगी। कीमतों के बारे में सही जानकारी Starlink के भारत में डेब्यू करने के बाद ही पता चलेगी।

वहीं, दूसरी ओर Reliance Jio फाइबर प्लान की कीमत 399 रुपये से लेकर 8499 रुपये और Jio एयरफाइबर प्लान की कीमत 599 रुपये से लेकर 3999 रुपये तक है। Jio फाइबर और एयर फाइबर प्लान 30Mbps से लेकर 1Gbps तक की स्पीड के साथ मौजूद हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

MacBook Air M4
Previous Story

iPad Air M3 और MacBook Air M4 समेत इन प्रोडक्ट्स की कीमत जानें

Gemini
Next Story

Google ने लॉन्च किया अपना पहला AI मॉडल, जानें खासियत

Latest from Tech News

Don't Miss