Mukesh Ambani के इस प्लान में मिलेंगे इतने फायदें

4 mins read
128 views
reliance jio
April 13, 2025

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो के पास ब्रॉडबैंड यूजर्स को खुश करने के लिए भी प्लान हैं। पनी के पास 599 रुपये का प्लान है जो डेटा, कॉलिंग, लाइव टीवी और ओटीटी जैसे ढेरों फायदे दे रहा है।

Mukesh Ambani Jio plan: अगर आप सस्ते और बढ़िया ब्रॉडबैंड प्लान की तलाश में हैं, तो Reliance Jio का AirFiber 599 प्लान आपके लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकता है। ये प्लान न सिर्फ इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा देता है, बल्कि ढेर सारे एंटरटेनमेंट बेनिफिट्स भी साथ लाता है।

Jio AirFiber 599 प्लान में क्या मिलेगा?

1000GB हाई-स्पीड डेटा: इस प्लान में आपको हर महीने 1000GB डेटा मिलता है, वो भी 30Mbps की स्पीड के साथ। यानी ऑनलाइन क्लास, वीडियो कॉल या OTT स्ट्रीमिंग, अनलिमिटेड कॉलिंग, 800+ लाइव टीवी चैनल्स और 11 OTT Apps का फ्री एक्सेस मिलेगा।

क्यों है ये प्लान खास?

599 रुपये में इतने सारे फायदे मिलना वाकई में एक बड़ी डील है। खासकर उन लोगों के लिए जो एक ही कनेक्शन से घर में सभी का काम चलाना चाहते हैं। चाहे स्टडी हो, वर्क फ्रॉम होम हो या एंटरटेनमेंट।

Jio Fiber 599 प्लान OTT ऐप लिस्ट

इस प्लान के साथ किन OTT ऐप्स का free एक्सेस मिल रहा है? इस प्लान में Jio Hotstar, Zee5, Sony Liv, Sun Next, Discovery Plus, Hoichoi, Alt Balaji, Eros Now, Lionsgate Play, ShemarooMe और ETV जैसे ऐप्स का एक्सेस मिलेगा।

Jio AirFiber 599 प्लान

599 रुपये वाले प्लान के साथ कस्टमर को GST भी देना होगा, कंपनी के ब्रॉडबैंड प्लान पर 18 प्रतिशत GST लगता है। यानी कि GST के बाद 599 रुपये वाला प्लान आपको 706.82 रुपये का पड़ेगा।

Airtel 599 रुपये में क्या ऑफर कर रहा है?

Airtel के पास ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए 599 रुपये का प्लान भी है, बिना डेटा लिमिट वाले इस प्लान में 30Mbps की स्पीड मिलती है। इसके अलावा G5, Jio Hotstar समेत 22 से ज्यादा GST ऐप्स और 350 से ज्यादा टीवी चैनल का फायदा दिया जाएगा। 599 रुपये वाले इस प्लान पर 18 फीसदी जीएसटी भी लगता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Amazon Nova Sonic
Previous Story

Amazon का नया AI मॉडल लॉन्च, इंसानों जैसी बातचीत होगी संभव

payment Transaction
Next Story

5 साल में 17 बार क्रैश, करोड़ों ट्रांजैक्शन अटके, जानें क्या थी वजह

Latest from Tech News

Don't Miss