भारत में 5G यूजर्स 25 करोड़ के पार, 2 लाख गांवों में पहुंचा ब्रॉडबैंड

6 mins read
81 views
Mobile Companies
March 27, 2025

भारत में 5G यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है। दूरसंचार विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 25 करोड़ से ज्यादा 5G यूजर्स हैं।

5G users in India: भारत में 5G यूजर्स की संख्या करीब 25 करोड़ को पार कर चुकी है। दूरसंचार विभाग ने हाल ही में इसकी जानकारी शेयर की है। इसके साथ ही देशभर की 2 लाख से ज्यादा ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से जोड़ा जा चुका है। 5G सर्विस की शुरुआत अक्टूबर 2022 में हुई थी और तब से भारत में 5G यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। लोग तेजी से 4G से 5G में अपग्रेड कर रहे हैं, जिससे 5G स्मार्टफोन की मांग भी काफी बढ़ गई है। आजकल ज्यादातर मोबाइल कंपनियां 5G कनेक्टिविटी वाले फोन लॉन्च कर रही हैं और करीब 80% नए स्मार्टफोन 5G सपोर्ट के साथ आ रहे हैं।

5G यूजर्स ने बनाया नया रिकॉर्ड

भारत में 5G का सबसे ज्यादा यूज करने वाले यूजर्स Jio और Airtel के हैं। इन दोनों कंपनियों ने सबसे पहले देश में 5G सर्विस शुरू की थी। सिर्फ 2 साल में भारत के 99% जिलों तक 5G नेटवर्क पहुंच चुका है, जिससे भारत दुनिया में सबसे तेज 5G रोलआउट करने वाले देशों में शामिल हो गया है। दूरसंचार विभाग ने X पर जानकारी दी कि देश में 25 करोड़ से ज्यादा लोग 5G का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं, 5G मोबाइल टावरों की संख्या भी 4.69 लाख के पार पहुंच गई है। Airtel और Jio के बाद Vi ने भी मुंबई में अपनी 5G सर्विस शुरू कर दी है। इसके अलावा BSNL भी इस साल जून तक 5G सर्विस लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।

2 लाख ग्राम पंचायतों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी पहुंची

भारत में 5G के अलावा होम ब्रॉडबैंड यूजर्स की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में अब हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता बन गई है। भारत नेट प्रोजेक्ट के तहत केंद्र सरकार ने 2 लाख से ज्यादा ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड सर्विस से जोड़ दिया है। इस बारे में केंद्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि दूरसंचार विभाग की इस परियोजना का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में डिजिटल कनेक्टिविटी को मजबूत बनाना है। भारत नेट प्रोजेक्ट के जरिए हर गांव तक ब्रॉडबैंड सेवाएं फेज वाइज पहुंचाई जा रही हैं, जिससे गांवों में भी इंटरनेट की तेज स्पीड का लाभ मिल सकेगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

NPCI
Previous Story

BHIM 3.0 लॉन्च, यूजर्स को मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स

Instagram Reels
Next Story

Meta का नया AI टूल, ब्रांड्स की सेल्स बढ़ाने में करेगा मदद

Latest from Tech News

Don't Miss