अगर आपको भी Reels बनाना बेहद पसंद है तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है। दरअसल, आप अब Reels बनाकर लाखों रुपये कमा सकते हैं।
Instagram Reels : Reels बनाने का ट्रेंड इन दिनों काफी पॉपुलर है। कंटेंट क्रिएटर क्रिएटिविटी दिखाने के लिए रेलवे स्टेशन और ट्रेन का भी इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन अब कंटेंट क्रिएटर को ये सब छिपकर नहीं करना पड़ेगा। अब आप बिना किसी डर के Reels बना सकते हैं। रेलवे अब आपको ट्रेन और स्टेशन पर शॉर्ट वीडियो बनाने का मौका दे रहा है। इसके लिए आपको 1,50000 रुपये का इनाम भी मिलेगा।
आप ‘नमो भारत’ शॉर्ट फिल्म मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर यह Reels बना सकते हैं। इस प्रतियोगिता की घोषणा NCRTC ने की है। सबसे अच्छी बात यह है कि आप वीडियो की कहानी खुद चुन सकते हैं, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें हैं, वीडियो में आपको केवल RRTS स्टेशन और नमो भारत ट्रेन को क्रिएटिव तरीके से दिखाना होगा।
वीडियो का क्या होगा फॉर्मेट
शॉर्ट वीडियो शूट करने के लिए स्टेशन और नमो भारत ट्रेन का इस्तेमाल करने पर क्रिएटर्स को किसी तरह का चार्ज नहीं देना होगा। इतना ही नहीं आप हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में शॉर्ट फिल्म बना सकते हैं। आपकी फिल्म का साइज और क्वालिटी MP4 या MOV फॉर्मेट में 1080 मेगापिक्सल में बनी होनी चाहिए। आपकी Reels समझने लायक होनी चाहिए, लेकिन वीडियो की क्वालिटी से कोई समझौता नहीं होना चाहिए।
Reels बनाने पर आपको कितने पैसे मिलेंगे
Reels बनाने के लिए आपको कितने पैसे मिलेंगे आइए जानते हैं। अगर आपकी शॉर्ट फिल्म अलग है, अच्छी है और सबको पसंद आती है, तो आपका वीडियो सेलेक्ट हो जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले टॉप 3 विजेताओं को नकद पुरस्कार मिलेगा। इसमें पहले नंबर पर चुने जाने वाले को 1,50,000 रुपये, दूसरे नंबर पर आने वाले को 1,00,000 रुपये और तीसरे नंबर पर आने वाले को 50,000 रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। आपको ये वीडियो 20 दिसंबर से पहले सबमिट करना होगा।
मेल के जरिए भी भेज सकते हैं वीडियो
आप ईमेल के जरिए भी प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं। इसके लिए आपको pr@ncrtc.in पर एक ईमेल भेजना होगा, जिसमें सब्जेक्ट में ‘नमो भारत शॉर्ट फिल्म मेकिंग कॉम्पिटिशन एप्लीकेशन’ लिखा हो। मेल में ये सारी जानकारी भरें आपका पूरा नाम, 100 शब्दों में आपकी कहानी की स्क्रिप्ट और वीडियो की लंबाई। ये सब लिखने के बाद आपको मेल भेजना होगा।