Reels बनाकर कमाएं 1.5 लाख रुपये, यहां जाने पूरी डिटेल्स

6 mins read
1.7K views
November 20, 2024

अगर आपको भी Reels बनाना बेहद पसंद है तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है। दरअसल, आप अब Reels बनाकर लाखों रुपये कमा सकते हैं।

Instagram Reels : Reels  बनाने का ट्रेंड इन दिनों काफी पॉपुलर है। कंटेंट क्रिएटर क्रिएटिविटी दिखाने के लिए रेलवे स्टेशन और ट्रेन का भी इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन अब कंटेंट क्रिएटर को ये सब छिपकर नहीं करना पड़ेगा। अब आप बिना किसी डर के Reels बना सकते हैं। रेलवे अब आपको ट्रेन और स्टेशन पर शॉर्ट वीडियो बनाने का मौका दे रहा है। इसके लिए आपको 1,50000 रुपये का इनाम भी मिलेगा।

आप ‘नमो भारत’ शॉर्ट फिल्म मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर यह Reels बना सकते हैं। इस प्रतियोगिता की घोषणा NCRTC ने की है। सबसे अच्छी बात यह है कि आप वीडियो की कहानी खुद चुन सकते हैं, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें हैं, वीडियो में आपको केवल RRTS स्टेशन और नमो भारत ट्रेन को क्रिएटिव तरीके से दिखाना होगा।

वीडियो का क्या होगा फॉर्मेट

शॉर्ट वीडियो शूट करने के लिए स्टेशन और नमो भारत ट्रेन का इस्तेमाल करने पर क्रिएटर्स को किसी तरह का चार्ज नहीं देना होगा। इतना ही नहीं आप हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में शॉर्ट फिल्म बना सकते हैं। आपकी फिल्म का साइज और क्वालिटी MP4 या MOV फॉर्मेट में 1080 मेगापिक्सल में बनी होनी चाहिए। आपकी Reels समझने लायक होनी चाहिए, लेकिन वीडियो की क्वालिटी से कोई समझौता नहीं होना चाहिए।

Reels बनाने पर आपको कितने पैसे मिलेंगे

Reels बनाने के लिए आपको कितने पैसे मिलेंगे आइए जानते हैं। अगर आपकी शॉर्ट फिल्म अलग है, अच्छी है और सबको पसंद आती है, तो आपका वीडियो सेलेक्ट हो जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले टॉप 3 विजेताओं को नकद पुरस्कार मिलेगा। इसमें पहले नंबर पर चुने जाने वाले को 1,50,000 रुपये, दूसरे नंबर पर आने वाले को 1,00,000 रुपये और तीसरे नंबर पर आने वाले को 50,000 रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। आपको ये वीडियो 20 दिसंबर से पहले सबमिट करना होगा।

मेल के जरिए भी भेज सकते हैं वीडियो

आप ईमेल के जरिए भी प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं। इसके लिए आपको pr@ncrtc.in पर एक ईमेल भेजना होगा, जिसमें सब्जेक्ट में ‘नमो भारत शॉर्ट फिल्म मेकिंग कॉम्पिटिशन एप्लीकेशन’ लिखा हो। मेल में ये सारी जानकारी भरें आपका पूरा नाम, 100 शब्दों में आपकी कहानी की स्क्रिप्ट और वीडियो की लंबाई। ये सब लिखने के बाद आपको मेल भेजना होगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Good News! LinkedIn के अलावा अब यहां से भी मिलेगी Free Job

Next Story

पाकिस्तान के स्कूल में पढ़ाने आई AI टीचर, देखें Video

Latest from Latest news

Google AI Pro प्लान पर 50% की भारी छूट और Nano Banana Pro का लाभ!

Google AI Pro प्लान पर 50% की भारी छूट और Nano Banana Pro का लाभ!

Google AI Pro discount: Google अपने AI प्लेटफॉर्म को अधिक उपयोगकर्ताओं तक पहुँचाने के लिए लगातार नए ऑफ़र पेश करता है। हाल ही में कंपनी ने अपने AI Pro वार्षिक प्लान पर 50 प्रतिशत की
Hyper Foundation ने 3.75 करोड़ HYPE टोकन को स्थायी रूप से किया बर्न

Hyper Foundation ने 3.75 करोड़ HYPE टोकन को स्थायी रूप से किया बर्न

Hyper Foundation: Hyper Foundation ने आधिकारिक तौर पर 37.5 मिलियन HYPE टोकन को हमेशा के लिए बर्न किए जाने की घोषणा की है। यह फैसला stake weighted गवर्नेंस वोटिंग के बाद लिया गया हैं, जिसमें 85% प्रतिभागियों ने इस प्रस्ताव के पक्ष में वोट दिया। इन टोकन की कुल वैल्यू करीब 912 मिलियन डॉलर बताई जा रही है। ये सभी टोकन एक खास सिस्टम एड्रेस 0xfefefefefefefefefefefefefefefefefefefefe पर रखे गए हैं। इस एड्रेस की सबसे अहम बात यह है कि इसका कोई प्राइवेट एड्रेस नहीं है।  Hyper Foundation ने 3.75 करोड़ HYPE टोकन को स्थायी रूप से बर्न कर दिया है, जानिए यह फैसला क्यों लिया गया, इससे सप्लाई, कीमत और निवेशकों पर क्या असर पड़ सकता है।  Assistance Fund से आए थे ये टोकन  यह HYPE टोकन Assistance Fund में जमा हुए थे। यह फंड Hyperliquid के Layer-1 perpetual futures Blockchain पर स्पॉट ट्रेडिंग फीस का एक हिस्सा लेकर उसे HYPE टोकन में बदलता है। अब इन टोकन को इस बर्न जैसे एड्रेस पर भेज दिया गया है, जिससे बिना किसी फोर्क के इन्हें सर्कुलेशन से पूरी तरह बाहर कर दिया गया है।  कम्युनिटी की प्रतिक्रिया  इस फैसले के बाद कम्युनिटी से ज्यादातर पॉजिटिव रिएक्शन सामने आए हैं। X पर एक यूजर ने लिखा कि सप्लाई घटाने का यह कदम लंबे समय में टोकनॉमिक्स को मजबूत बनाएगा। हालांकि, कुछ लोगों ने चिंता भी जताई है। उनका कहना है कि इससे HLP सेफ्टी फंड पर दबाव बढ़ सकता है और गवर्नेंस वोटिंग में सेंट्रलाइजेशन का खतरा भी नजर आता है।  HYPE in the Assistance Fund system address of 0xfefefefefefefefefefefefefefefefefefefefe has

Don't Miss