WhatsApp पर डिलीट हुए मैसेज को पढ़ें, फॉलों करें ये टिप्स

5 mins read
1.7K views
November 18, 2024

WhatsApp पर अक्सर लोग मैसेज कर के डिलीट कर देते हैं, जिससे सामने वाला उस मैसेज को पढ़ ना सके। अब आप कुछ स्टेप्स को फॉलो कर के डिलीट मैसेज को पढ़ सकते हैं।

whatsapp deleted message Recovery: WhatsApp का इस्तेमाल आजकल हर कोई कर रहा है। WhatsApp पर मैसेज चैट करना और वीडियो-फोटो शेयर करने का आसान जरिया है। कई लोग WhatsApp पर मैसेज को डिलीट कर देते हैं, जिससे सामने वाला उसे चाहकर भी नहीं पड़ पाता है, लेकिन अब आप डिलीट हुए मैसेज को भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए आप कुछ ट्रिक अपना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।

अगर आप WhatsApp यूज करते हैं तो आपको यह जानकार बहुत अच्छा लगेगा की आप अब WhatsApp के डिलीट हुए मैसेज को पढ़ सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी तरह की नोटिफिकेशन हिस्ट्री चेक करने के लिए नहीं कहा जाएगा। आप वन टाइम सेटिंग में बिना किसी परेशानी के डिलीट हुए मैसेज को पढ़ सकते हैं।

फॉलो करें ये ट्रिक

इसके लिए आप सबसे पहले Google पर जाएं और सर्च बार में WA Web Plus लिखकर सर्च करें। यह एक एक्सटेंशन है जिसके जरिए आप WhatsApp के डिलीट किए गए मैसेज को बड़े ही आसानी से पढ़ सकते हैं। इस फीचर से आप WhatsApp वेब पर डिलीट किए गए सभी मैसेज को रिस्टोर कर सकते हैं।

  • इसके लिए आपको सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब Enhancements टैब पर क्लिक करें। इसके बाद प्राइवेसी सेक्शन में जाएं।
  • यहां आपको रिस्टोर डिलीटेड मैसेज फंक्शन को एक्टिवेट करना होगा।
  • यहां आप अपनी जरूरत के हिसाब से सेटिंग्स को कस्टमाइज कर सकते हैं।
  • एक बात का ध्यान रखें कि यह एक थर्ड पार्टी एक्सटेंशन है, इसे अपने WhatsApp में जोड़ने से पहले एक बार इसके रिव्यू जरूर पढ़ लें।

ऐसे पढ़ें WhatsApp के डिलीट मैसेज

अगर आपने अपने फोन में यह फीचर ऑन कर रखा है तो WhatsApp आपको रोजाना रात 2 बजे अपने आप आपकी चैट हिस्ट्री का बैकअप ले लेता है। आप यहां से मैसेज भी रिकवर कर सकते हैं।

इसके लिए आपको बस स्मार्टफोन में सेटिंग ऑप्शन में जाना है। सेटिंग में जाने के बाद नोटिफिकेशन ऑप्शन दिखेगा। नोटिफिकेशन पर क्लिक करने के बाद एडवांस सेटिंग में जाएं यहां नोटिफिकेशन हिस्ट्री पर क्लिक करें। यह ऑप्शन डिफॉल्ट में डिसेबल रहता है, इसे ऑन कर दें। जैसे ही आप नोटिफिकेशन हिस्ट्री ऑन करेंगे, तो सिर्फ WhatsApp ही नहीं बल्कि पिछले कुछ मिनट की सारी नोटिफिकेशन हिस्ट्री स्टेटस बार में दिखने लगेगी।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Google लॉन्च होगा Fake Email फीचर, यूजर्स को होंगे ये फायदे

Next Story

Bluesky बना स्कैम और अश्लीलता का अड्डा, रोज आ रहीं शिकायतें

Latest from Latest news

Don't Miss