AI मॉडल्स बनाकर बन रहे करोड़पति, जानिए कैसे

5 mins read
105 views
November 28, 2024

आजकल AI मॉडल्स का चलन इतना तेज हो गया है कि अब लोग इससे पैसे भी कमा रहे हैं। ये मॉडल इतने असली लगते हैं कि लोग इसमें काफी दिलचस्पी लेते हैं।

AI Models: टेक्नोलॉजी जैसे जैसे विकसित हो रही है वैसे-वैसे लोग भी पैसे कमाने का नया-नया तरीका ढूंढ निकाल रहे हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आने के बाद से पूरी दुनिया में लोग इसका खूब इस्तेमाल करने लगे हैं। सोशल मीडिया पर भी कई AI इन्फ्लुएंसर हैं, जो AI मॉडल बनाकर उनके जरिए लाखों फॉलोअर्स तो बना ही रहे हैं इसके अलावा वहा महीने में लाखों रुपए भी कमा रहे हैं। अब सवाल यह है कि यह AI मॉडल इतने परफेक्ट कैसे दिखते हैं और उन्हें न्यूट्रिशन और स्पोर्ट्स ब्रैंड से स्पॉन्सरशिप डील कैसे मिल रही हैं?

कैसे बनाते हैं परफेक्ट AI मॉडल

बता दें कि इस समय AI मॉडल आईटाना सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंस्टाग्राम मॉडल्स में से एक है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बार्सिलोना की एक एजेंसी इन AI मॉडल्स को बनाकर लाखों रुपए महीने कमा रही हैं। एजेंसी बताते हैं कि वह AI मॉडल को ऐसा टच देने की कोशिश करते हैं कि वह असली लगे। वह AI मॉडल को परफेक्ट दिखाने के लिए एक लड़की की तस्वीर ली जाती है और फिर AI की मदद से उसे फाइनल टच दिया जाता है।

महीने कमा रहे लाखों

एजेंसी बताते हैं कि पहले किसी भी तस्वीर को अच्छा दिखाने के लिए पूरा दिन लग जाता था, लेकिन AI के आने से यह काम अब कुछ ही घंटों में पूरा हो जाता है ऐसा इसलिए क्योंकि AI ने बहुत तरक्की कर ली है। एक इन्फ्लुएंसर डैने मार्सर ने कहा कि वह AI मॉडल के बढ़ते चलन से काफी परेशान है। उन्हें लगता है कि वे सुंदरता का एक नकली मानक बना रहे हैं। यह सब इतना असली लगता है कि इनसे प्रभावित लोग, खासकर युवा लड़कियां, यह नहीं जान पाती हैं कि यह असली है या नहीं।

मेल मॉडल पर कोई इंटरेस्ट नहीं लेता

एजेंसी ने बताया कि शुरुआत में उन्होंने अच्छे आकार वाले शरीर वाले मॉडल बनाने की कोशिश की, लेकिन क्लाइंट्स को वे पसंद नहीं आए। आपको बता दें कि एजेंसी ने अब अलग-अलग तरह के मॉडल बनाने शुरू कर दिए हैं। इनमें कुछ पुरुष मॉडल भी शामिल हैं, लेकिन लोग पुरुष मॉडल में ज्यादा दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

WhatsApp पर कर लें ये सेटिंग, लीक नहीं होगी पर्सनल चैट

Next Story

फोन में हैं ये 15 Apps तो तुरंत करें Delete, देखें लिस्ट

Latest from Tech News

Don't Miss