Netflix का नया अपडेट: अब यूजर्स बना सकेंगे पसंदीदा सीन्स की खास क्लिप्स

4 mins read
13 views
Netflix का नया अपडेट: अब यूजर्स बना सकेंगे पसंदीदा सीन्स की खास क्लिप्स
September 4, 2025

Netflix Clip Feature: Netflix ने अपने मशहूर Moments फीचर में बड़ा बदलाव किया है, जिससे अब दर्शक अपने पसंदीदा सीन्स को पहले से भी ज्यादा आसानी और कंट्रोल के साथ सेव और शेयर कर पाएंगे। शुरुआत में यह फीचर केवल क्लिप की शुरुआत चुनने का विकल्प देता था लेकिन अब इसमें स्टार्ट और एंड पॉइंट दोनों सेट करने की सुविधा मिल रही है। यानी दर्शक क्लिप को अपनी पसंद के मुताबिक छोटा या लंबा बना सकते हैं। 

Netflix ने Moments फीचर को अपग्रेड किया है। अब यूजर्स अपने पसंदीदा सीन का स्टार्ट और एंड पॉइंट चुनकर क्लिप सेव या सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। 

यह फीचर पिछले साल मोबाइल पर लॉन्च हुआ था और जल्दी ही हिट हो गया। लोगों ने इसका इस्तेमाल कई आइकॉनिक पलों को कैप्चर करने के लिए किया है, जैसे Wednesday Addams का वायरल डांस या KPop Demon Hunters के म्यूजिकल डेब्यू। अब अपडेट के बाद इन पलों को और बेहतर तरीके से सेव किया जा सकेगा और सीधे “My Netflix” टैब में दोबारा देखने या शेयर करने के लिए रखा जा सकेगा। 

READ MORE: खोया मोबाइल फोन अब मिलेगा वापस, जानिए कैसे करें रिकवर 

फीचर का इस्तेमाल कैसे करें? 

  • Netflix मोबाइल ऐप पर शो या मूवी देखते समय स्क्रीन पर टैप करें और “Clip” बटन दबाएँ। 
  • अपनी पसंद के मुताबिक क्लिप का शुरुआत और अंत बिंदु चुनें। 
  • क्लिप को अपने अकाउंट में सेव करें या तुरंत सोशल मीडिया पर शेयर करें। 

खास बात यह है कि शेयर किए गए क्लिप्स सीधे Netflix ऐप में उसी सीन से लिंक रहते हैं ताकि दूसरे दर्शक तुरंत उस पल तक पहुँच सकें। 

READ MORE: Cell Broadcast System: आपदा अलर्ट के लिए नया मोबाइल सिस्टम शुरू 

Netflix ने इस अपडेट को Wednesday Season 2, Part 2 की रिलीज के साथ पेश किया है, जिसमें Lady Gaga गेस्ट स्टार के तौर पर नजर आएंगी। कंपनी का मानना है कि यह बदलाव फैन एंगेजमेंट और सोशल मीडिया पर चर्चा को और बढ़ाएगा। कंपनी के अनुसार, Moments का इस्तेमाल अब तक हजारों टाइटल्स में हो चुका है। नए बदलाव के बाद यह फीचर और ज्यादा लोकप्रिय होने की पूरी उम्मीद है। 

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

मजबूत सरकारी समर्थन से IRFC के शेयरों में लगातार वृद्धि
Previous Story

मजबूत सरकारी समर्थन से IRFC के शेयरों में लगातार वृद्धि

जानें कब आएगा GTA 6 गेम, रिलीज डेट हुई कन्फर्म
Next Story

VIDEO: जानें कब आएगा GTA 6 गेम, रिलीज डेट हुई कन्फर्म

Latest from Entertainment

JioHotstar में AI क्रांति: Riya वॉइस असिस्टेंट और इमर्सिव क्रिकेट मोड से अब कंटेंट का नया मज़ा!

JioHotstar में AI क्रांति: Riya वॉइस असिस्टेंट और इमर्सिव क्रिकेट मोड से अब कंटेंट का नया मज़ा!

AI वॉइस क्लोनिंग और MaxView 3.0 के साथ JioHotstar लाए इमर्सिव क्रिकेट एक्सपीरियंस, हर कैमरा एंगल और लाइव हाइलाइट्स का मज़ा।  Riya Voice Assistant:

Don't Miss