Mark Zuckerberg ने अपनी पत्नी के लिए गाना गाया है, जिसे spotify में सुन सकते हैं। जुकरबर्ग का ये अंदाज भी लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।
Mark Zuckerberg : Meta के CEO मार्क जुकरबर्ग इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहे हैं। इस बार वह अपने बिजनेस के लिए नहीं बल्कि अपने गाने के लिए वायरल हो रहे हैं। बता दें कि जुकरबर्ग का एक नया गाना रिलीज हुआ है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। जुकरबर्ग ने यह गाना अपनी पत्नी प्रिसिला चैन के लिए गाया है, जिसे आप spotify में सुन सकते हैं। जुकरबर्ग ने यह गाना अपनी 21वीं डेटिंग एनिवर्सरी पर रिलीज किया है।
spotify में सुन सकते हैं ये गाना
जुकरबर्ग ने रैपर टी-पेन के साथ 2003 में रिलीज हुआ गाना गेट लो गाया है। इस गाने को लिल जॉन और ईस्ट साइड बॉयज ने गाया है। बता दें कि ये गाना जुकरबर्ग और उनकी पत्नी के लिए बेहद खास है, क्योंकि 20 साल पहले जब वह प्रिसिला से पहली बार कॉलेज की पार्टी में मिले थे तब यही गाना बज रहा था।
जुकरबर्ग ने शेयर की कई फोटोज
मार्क ने अपने द्वारा गाए इस गाने के रिलीज डेट के साथ ही कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। पोस्ट में मार्क ने कहा कि इस गाने की जानकारी शेयर करने के साथ ही मार्क ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। मार्क ने पोस्ट में लिखा, ‘Get Low उस वक्त बज रहा था जब मैं पहली बार प्रिसिला से कॉलेज पार्टी में मिला था, इसलिए हर साल हम अपनी डेटिंग एनिवर्सरी पर इस गाने को सुनते हैं। इस साल मैंने T-Pain के साथ काम किया और इस मास्टरपीस का अपना वर्जन तैयार किया है।
शेयर की गई तस्वीर में मार्क T-Pain के साथ काम करते हुए दिख रहे हैं। दूसरी तस्वीर में मार्क और चान दिख रहे हैं, जो उनके रिलेशनशिप के शुरुआती दिनों की लग रही है। इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ ही मार्क जकरबर्ग ने कई सारी स्टोरीज भी शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी प्रिसिला चान के रिएक्शन को कैप्चर किया है।
एक ही कॉलेज में पढ़ते थे जुकरबर्ग और प्रिसिला
मार्क जुकरबर्ग और प्रिसिला चैन की पहली मुलाकात 2003 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में हुई थी। दोनों ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया और 2012 में शादी कर ली। हैरानी की बात यह रही कि वहां आने वाले लोगों को भी उनकी शादी के बारे में पता नहीं था। उन्हें लगा कि चैन के ग्रेजुएशन का जश्न मनाने के लिए यह पार्टी आयोजित की गई है। मार्क जुकरबर्ग और प्रिसिला चैन के तीन बच्चे हैं।