Mark Zuckerberg हुए रोमांटिक, यहां सुनें उनका नया गाना

6 mins read
734 views
November 14, 2024

Mark Zuckerberg ने अपनी पत्नी के लिए गाना गाया है, जिसे spotify  में सुन सकते हैं। जुकरबर्ग का ये अंदाज भी लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।

Mark Zuckerberg : Meta के CEO मार्क जुकरबर्ग इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहे हैं। इस बार वह अपने बिजनेस के लिए नहीं बल्कि अपने गाने के लिए वायरल हो रहे हैं। बता दें कि जुकरबर्ग का एक नया गाना रिलीज हुआ है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। जुकरबर्ग ने यह गाना अपनी पत्नी प्रिसिला चैन के लिए गाया है, जिसे आप spotify  में सुन सकते हैं। जुकरबर्ग ने यह गाना अपनी 21वीं डेटिंग एनिवर्सरी पर रिलीज किया है।

spotify  में सुन सकते हैं ये गाना

जुकरबर्ग ने रैपर टी-पेन के साथ 2003 में रिलीज हुआ गाना गेट लो गाया है। इस गाने को लिल जॉन और ईस्ट साइड बॉयज ने गाया है। बता दें कि ये गाना जुकरबर्ग और उनकी पत्नी के लिए बेहद खास है, क्योंकि 20 साल पहले जब वह प्रिसिला से पहली बार कॉलेज की पार्टी में मिले थे तब यही गाना बज रहा था।

जुकरबर्ग ने शेयर की कई फोटोज

मार्क ने अपने द्वारा गाए इस गाने के रिलीज डेट के साथ ही कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। पोस्ट में मार्क ने कहा कि इस गाने की जानकारी शेयर करने के साथ ही मार्क ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। मार्क ने पोस्ट में लिखा, ‘Get Low उस वक्त बज रहा था जब मैं पहली बार प्रिसिला  से कॉलेज पार्टी में मिला था, इसलिए हर साल हम अपनी डेटिंग एनिवर्सरी पर इस गाने को सुनते हैं। इस साल मैंने T-Pain के साथ काम किया और इस मास्टरपीस का अपना वर्जन तैयार किया है।

शेयर की गई तस्वीर में मार्क T-Pain के साथ काम करते हुए दिख रहे हैं। दूसरी तस्वीर में मार्क और चान दिख रहे हैं, जो उनके रिलेशनशिप के शुरुआती दिनों की लग रही है। इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ ही मार्क जकरबर्ग ने कई सारी स्टोरीज भी शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी प्रिसिला चान के रिएक्शन को कैप्चर किया है।

एक ही कॉलेज में पढ़ते थे जुकरबर्ग और प्रिसिला

मार्क जुकरबर्ग और प्रिसिला चैन की पहली मुलाकात 2003 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में हुई थी। दोनों ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया और 2012 में शादी कर ली। हैरानी की बात यह रही कि वहां आने वाले लोगों को भी उनकी शादी के बारे में पता नहीं था। उन्हें लगा कि चैन के ग्रेजुएशन का जश्न मनाने के लिए यह पार्टी आयोजित की गई है। मार्क जुकरबर्ग और प्रिसिला चैन के तीन बच्चे हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Google का AI लॉन्च, घटना होने से पहले अब लोगों को मिलेगी हर अपडेट

Next Story

YouTube क्रिएटर्स के लिए लाया नया फीचर, AI से होगा कमाल

Latest from Latest news

Snapdragon को सीधी चुनौती

Snapdragon को सीधी चुनौती! MediaTek Dimensity 9500s ने मचाया तहलका!

MediaTek Dimensity 9500s: MediaTek ने अपने टॉप सेगमेंट को और मजबूती प्रदान करने की दिशा में कदम बढा दिया है। कंपनी ने Dimensity 9500s पेश किया है। यह चिप कंपनी के पहले से मौजूद Dimensity 9500 का अपग्रेड है। यह उन स्मार्टफोन्स ते लिए
NVIDIA-AMD पर ट्रंप का टैरिफ

NVIDIA-AMD पर ट्रंप का टैरिफ वार! AI चिप्स पर लगाया 25% टैक्स!

US chip tariff 25 percent: अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने उन्नत कंप्यूटिंग चिप्स पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि उन्होंने आधिकारिक आदेश
technology

भारत ग्लोबल साउथ देशों के लिए टेक्नोलॉजी साझा करने में आगे

India Open Source Platforms:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वैश्विक संसदीय मंच पर भारत की टेक्नोलॉजी साझा करने की पहल को रेखांकित किया। दिल्ली में 28वें कॉन्फ्रेंस ऑफ स्पीकर्स एंड प्रेसाइडिंग ऑफिसर्स ऑफ कॉमनवेल्थ 2026 के उद्घाटन अवसर पर मोदी ने कहा कि भारत ओपन सोर्स टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म बना रहा है, जिन्हें ग्लोबल साउथ के देश अपनाकर अपने सिस्टम में लागू कर सकते हैं।  भारत ग्लोबल साउथ देशों के लिए टेक्नोलॉजी साझा कर रहा है, प्रधानमंत्री मोदी ने CSPOC 2026 में ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म और डिजिटल नवाचारों को साझा करने की पहल की जानकारी दी। भारत की ओपन सोर्स पहल  मोदी ने कहा कि अब भारत की टेक्नोलॉजी विकास रणनीति केवल देश के भीतर सीमित नहीं है। उनका उद्देश्य यह है कि भारत में बने नवाचार ग्लोबल साउथ के देशों के लिए भी उपयोगी हों। उन्होंने कहा कि हमारे नवाचार पूरे ग्लोबल साउथ और कॉमनवेल्थ देशों के लिए लाभकारी हों। इसके लिए हम ओपन सोर्स टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म बना रहे हैं, ताकि अन्य देश भी भारत जैसे सिस्टम विकसित कर सकें।  पिछले कुछ सालों में भारत ने पहचान, पेमेंट और प्रशासन के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर डिजिटल सिस्टम बनाए हैं। कई छोटे देशों के लिए यह व्यावहारिक साबित हो रहा है क्योंकि महंगे सॉफ़्टवेयर पर निर्भर होने की जरूरत नहीं है।  ग्लोबल साउथ पर जोर  प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया तेजी से बदल रही है और ग्लोबल साउथ के देशों को अपना मार्ग खुद तय करना जरूरी है। भारत ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर लगातार ग्लोबल साउथ की चिंताओं को उठाया है। G20 अध्यक्षता के दौरान भी ये मुद्दे मुख्य चर्चा में रहे। मोदी ने कहा कि वैश्विक विकास संतुलित तभी हो सकता है जब दुनिया के बड़े हिस्से पीछे न रहें।  READ MORE: Elon Musk ने मोदी सरकार को कोर्ट में दी चुनौती? जानें क्यों  लोकतंत्र और संसदीय शिक्षा  मोदी ने CSPOC सम्मेलन के व्यापक उद्देश्य पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य लक्ष्य विभिन्न देशों में संसदीय लोकतंत्र की जानकारी और समझ बढ़ाना है। मोदी ने भारत के लोकतंत्र की मजबूती और विविधता को इसकी ताकत बताया। उन्होंने इसे एक बड़े पेड़ की तरह बताया, जिसकी जड़ें गहरी हैं और शाखाएं बहस, संवाद और सामूहिक निर्णय लेने के लिए फैली हुई हैं।  READ MORE: X पर पीएम मोदी का दबदबा, भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए गए पोस्ट  मोदी ने कहा कि भारत सिर्फ टेक्नोलॉजी प्रदाता नहीं है, बल्कि प्रशासन, कानून निर्माण और डिजिटल सिस्टम के अनुभव साझा करने वाला साझेदार बनना चाहता है। इस सम्मेलन में यह संदेश भी गया कि भविष्य में टेक्नोलॉजी और लोकतंत्र को एक साथ विकसित करना जरूरी है, खासकर उन देशों के लिए जो अभी अपनी आधारभूत प्रणाली बना रहे हैं। 

Don't Miss