Instagram से कैसे कमाएं पैसे, 1 लाख Views होने पर होंगे मालामाल!

6 mins read
3.6K views
November 18, 2024

Instagram पर लोगों को Reel बनाना बेहद पसंद होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं Instagram Reel से भी आप बंपर कमाई कर सकते हैं।

Instagram Reels:  Instagram ने समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए कई तरह के फीचर्स अपनाएं हैं, जिससे वह यूजर्स को अपने ऐप पर ज्यादा समय तक के लिए रोक सके। ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि पहले सिर्फ Instagram पर फोटो ही शेयर की जाती थी, लेकिन अब कंपनी Reels को प्राथमिकता दे रही है। ऐसे में यूजर Instagram Reels से काफी इंटरेक्ट भी कर रहे हैं और उससे पैसे भी कमा रहे हैं।

Instagram से आप कैसे कमा सकते हैं पैसे

बता दें कि Instagram Reels पर लगो सिर्फ मनोरंजन के लिए ही वीडियो नहीं बनाते, बल्कि पैसे कमाने के लिए भी बनाते हैं। ऐसे में अब ये सवाल उठता है कि आप Instagram Reel से कितना कमाई कर सकते हैं। क्या आप जानते हैं कि Instagram Reel पर 1 लाख व्यूज मिलने पर यूजर कितने पैसे कमा सकते हैं? अगर नहीं, तो आइए जानते हैं इसके बारे में।

Instagram Reels पर इन-वीडियो ऐड नहीं दिए जाते हैं। यानी की अगर ऐड नहीं है, तो कंपनी की तरफ से इन-वीडियो ऐड के लिए इसे मोनेटाइज नहीं किया जाता है। यानी कि इसका मतलब ये हुआ कि Reels का व्यूज से कोई लेना-देना नहीं है। व्यूज के आधार पर आपको पैसे नहीं मिलते हैं, लेकिन Instagram Reels पर कई दूसरे तरीकों से पैसे कमाए जा सकते हैं।

Amazon-Flipkart से आपको मिलेगा कमीशन

Reels के जरिए आप अपने बिजनेस या प्रोडक्ट को प्रोमोट कर सकते हैं और आप पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा आप Instagram स्टोरी या रील में Amazon-Flipkart के एफिलिएट लिंक डालकर भी पैसे कमा सकते हैं। यानी की अगर आपने Flipkart पर उपलब्ध किसी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक लगाया है और कोई आपके लिंक से उसे खरीदता है, तो आपको बदले में कमीशन मिलेगा, जिससे आप पैसे भी कमा सकते हैं। इसके अलावा आप बड़े क्रिएटर ब्रैंड्स के साथ पार्टनरशिप भी कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं। इसके बदले में व्यूअर्स को Reels के जरिए उनके प्रोडक्ट्स को प्रमोट करना होता है। वहीं, आप छोटे क्रिएटर्स के अकाउंट को प्रमोट करके भी पैसे कमा सकते हैं।

Facebook से भी ऐसे कमा सकते हैं पैसे

Facebook से भी आप पैसा कमा सकते है। इसके लिए आप Facebook पर क्रिएटर बन सकते हैं और वहां भी Reels शेयर कर पैसे कमा सकते हैं। Facebook यूजर्स को Reels में विज्ञापन जोड़ने की सुविधा देता है। हालांकि, इसके लिए आपको मिनिमम क्राइटेरिया पूरे करने होंगे। Reels बनाते समय ध्यान रखें कि आप ओरिजनल कंटेंट का इस्तेमाल करें। बता दें कि Reels को वायरल करने के चक्कर में फर्जी खबरें शेयर न करें वर्ना आपका अकाउंट सस्पेंड हो सकता है और आप कानूनी पचड़े में भी पड़ सकते हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

technology News
Previous Story

WhatsApp यूजर्स की हुई मौज, आया मजेदार फीचर!

Next Story

Google लॉन्च होगा Fake Email फीचर, यूजर्स को होंगे ये फायदे

Latest from Latest news

SEC करेगी क्रिप्टो प्राइवेसी टूल्स पर राउंडटेबल, 15 दिसंबर को चर्चा

SEC करेगी क्रिप्टो प्राइवेसी टूल्स पर राउंडटेबल, 15 दिसंबर को चर्चा

SEC Crypto Privacy: अमेरिका की सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन 15 दिसंबर को Cryptocurrency सेक्टर में प्राइवेसी फोकस्ड तकनीकों पर एक राउंडटेबल आयोजित करेगी। इसका
17 नए PLI प्रोजेक्ट्स को मंजूरी, जम्मू-कश्मीर को पहली बार हरी झंडी

17 नए PLI प्रोजेक्ट्स को मंजूरी, जम्मू-कश्मीर को पहली बार हरी झंडी

PLI Projects: केंद्र सरकार ने अपनी इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 17 नए प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दे दी है। IT सेक्रेटरी एस. कृष्णन
पकड़ी-गई-पाकिस्तान-के-Dawn

पकड़ी गई पाकिस्तान के Dawn अखबार की गलती, इंटरनेट पर हलचल

Dawn Newspaper: पाकिस्तान का मशहूर अंग्रेजी अखबार Dawn हाल ही में विवादों में आ गया है।12 नवंबर को बिजनेस सेक्शन में प्रकाशित रिपोर्ट Auto sales rev up in October में एक AI प्रॉम्प्ट छूट गया है। लेख के आखिरी पैराग्राफ में ChatGPT जैसी लाइन दिखाई दी जिससे साफ हो गया कि संपादक इसे हटाना भूल गए हैं।   पाकिस्तान के Dawn अखबार में AI प्रॉम्प्ट छपने से विवाद, पाठकों और पत्रकारों ने लापरवाही पर सवाल उठाए।  Dawn की यह गलती सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है। X पर लोग अखबार की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं। कई पाठकों और पत्रकारों ने इसे आश्चर्यजनक और गंभीर चूक बताया।  Dawn really outdid themselves.. they used ChatGPT to write the article and forgot to
BSNL-यूजर्स-को-जल्द-मिलेगा-सुपरफास्ट-5G-सेवा

BSNL यूजर्स को जल्द मिलेगा सुपरफास्ट 5G सेवा, सबसे पहले यहां होगा लॉन्च

BSNL राजधानी दिल्ली और एनसीआर के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अब पूरी तैयारी के साथ वापसी कर रही है। लंबे

Don't Miss