आपके मोबाइल ट्रैफिक पर अब सरकार रखेगी नजर, जानें वजह

5 mins read
17.4K views
November 22, 2024

केंद्र सरकार या एफिलिएटेड एजेंसी अब आपसे ट्रैफिक डेटा और अन्य जानकारी मांग सकती है। हालांकि, इसमें मैसेज शामिल नहीं है।

New Telecom Rules: साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सरकार ने टेलीकॉम सेक्टर में बड़ा कदम उठाया है। नए नियमों के अनुसार मोबाइल ऑपरेटर्स को यूजर्स के ट्रैफिक डेटा को केंद्र सरकार के साथ शेयर करने की जिम्मेदारी होगी। इसके अलावा कंपनियों को किसी भी साइबर सुरक्षा उल्लंघन की सूचना छह घंटे के अंदर सरकार को देनी होगी। सरकार ने सभी मोबाइल फोन बेचने वाली कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे भारत में निर्मित या आयातित सभी उपकरणों का अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान नंबर दर्ज करना अनिवार्य करें। सरकार ने यह कदम नकली उपकरणों और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए उठाया है।

ट्रैफिक डेटा पर होगी सरकार की नजर

नए नियमों के अनुसार, केंद्र सरकार या कोई भी एजेंसी टेलीकॉम साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए टेलीकॉम कंपनियों से ट्रैफिक डेटा और दूसरी जानकारी मांग सकती है। हालांकि, इसमें मैसेज की बात नहीं होगी। सरकार इस डेटा का विश्लेषण,  कानून प्रवर्तन और सुरक्षा एजेंसियों के साथ शेयर कर सकती है।

6 घंटे पहले देनी होगी घटनाओं की रिपोर्ट

हर टेलीकॉम कंपनी को एक चीफ टेलीकॉम सिक्योरिटी ऑफिसर नियुक्त करना होगा, जिसकी जानकारी सरकार को लिखित में देनी होगी। अगर किसी टेलीकॉम नेटवर्क या सर्विस पर साइबर सिक्योरिटी से जुड़ी कोई घटना होती है, तो टेलीकॉम कंपनी को इसके बारे में छह घंटे के अंदर केंद्र सरकार को बताना होगा। इसके लिए एक डिजिटल पोर्टल बनाया जाएगा, जहां ऐसी घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज की जा सकेगी।

साइबर सुरक्षा के लिए बनाया गया नियम

सरकार ने साफ किया है कि नए नियमों का उद्देश्य सिर्फ टेलीकॉम साइबर सुरक्षा को बेहतर बनाना है। डेटा का इस्तेमाल सिर्फ सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ही किया जाएगा। डेटा को टेलीकॉम कंपनियों या यूजर के साथ साझा करते समय यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इसका मिसयूज न हो।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

OpenAI ला रहा खुद का ब्राउजर, chrome को देगा टक्कर

Next Story

Redmi A4 5G खरीदने से पहले जान लें इसकी खामियां

Latest from Latest news

Suri: The Seventh Not का PS5 ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें मजेदार Video

Suri: The Seventh Not का PS5 ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें मजेदार Video

Suri, The Seventh Note : बेंगलुरु के Tathvamasi Studios ने अपने अपकमिंग गेम Suri: The Seventh Note का पहला गेमप्ले ट्रेलर रिलीज किया है। यह गेम PS5 और PC पर आएगा और इसे Sony के India Hero Project के तहत डेवलप किया जा रहा है जो चुनिंदा भारतीय डेवलपर्स को सपोर्ट करता है।  इंडिया हेरो प्रोजेक्ट के तहत Sony द्वारा समर्थित Made-in-India गेम Suri: The Seventh Note का पहला गेमप्ले ट्रेलर रिलीज।  क्या है गेम की कहानी  गेम का सेटिंग काल्पनिक द्वीप Suri है। मुख्य किरदार Ajira अपनी मां के इलाज के लिए एक दुर्लभ फल खोजने निकलती है। द्वीप पर अजीब संगीत आधारित भ्रष्टाचार फैल गया है जो पर्यावरण और जीव–जंतुओं की गतिविधियों को बदल देता है।  गेमप्ले का तरीका  इस गेम की खासियत इसका रिदम बेस्ड गेमप्ले है। खिलाड़ी को Ajira को नियंत्रित करते हुए सही समय पर चलना, कूदना और लड़ाई करनी होती है। गेम में पारंपरिक कॉम्बैट या एक्सप्लोरेशन के बजाय प्लेटफॉर्मिंग और रिदम मैकेनिक्स पर ध्यान दिया गया है। द्वीप का वातावरण और दुश्मन संगीत की धुनों के अनुसार प्रतिक्रिया देते हैं।  PS5 के स्पेशल फीचर्स  PS5 वर्सन में Rhythm Haptics Engine नामक फीचर मिलेगा। यह ध्वनि, विजुअल्स और कंट्रोलर वाइब्रेशन को जोड़कर खिलाड़ी को संगीत का अनुभव महसूस कराता है। DualSense कंट्रोलर की हॅप्टिक्स तकनीक का इस्तेमाल करके टोन या इंटेंसिटी में बदलाव को संकेत के रूप में दिखाया जाएगा। इससे खिलाड़ी को गेम की हर धुन और इंटरेक्शन का सटीक फीडबैक मिलेगा।  इंडिया हेरो प्रोजेक्ट में सहयोग  Tathvamasi Studios पिछले एक साल से Sony के India

Don't Miss