Google Photos Veo 3: गूगल अपने यूज़र्स को लगातार नए-नए इनोवेटिव फीचर्स देता रहता है। अब कंपनी ने अपने लेटेस्ट AI वीडियो जेनरेशन मॉडल Veo 3 को Google Photos में लॉन्च कर दिया है। इस फीचर की मदद से कोई भी साधारण तस्वीर सीधे मोबाइल ऐप से ही कुछ सेकंड में हाई-क्वालिटी वीडियो क्लिप में बदल जाएगी। फिलहाल यह अपडेट केवल अमेरिका के यूज़र्स के लिए उपलब्ध है।
Google Photos में आया नया Veo 3 AI मॉडल, जिससे आप अपनी तस्वीरों को कुछ ही सेकंड में शानदार वीडियो क्लिप्स में बदल सकते हैं। जानिए इसके फीचर्स और फायदे।
Veo 3 को सबसे पहले इस साल मई में हुए Google I/O कॉन्फ्रेंस में पेश किया गया था और फिर जुलाई में इसे Gemini ऐप में जोड़ा गया। अब इसे सीधे Google Photos के Create Tab का हिस्सा बना दिया गया है, ताकि यूज़र्स आसानी से फोटो से वीडियो बना सकें।
Read More: Google Antitrust Case: सर्च दुनिया में बढ़ी हलचल, जानें अब तक क्या हुआ?
इससे पहले Google Photos में Veo 2 मॉडल पर आधारित “Photo to Video” फीचर मौजूद था, जिसमें यूज़र फोटो को चुनकर हल्की मूवमेंट या “I’m feeling lucky” जैसे इफेक्ट्स के साथ 6 सेकंड की वीडियो बना सकते थे। अब Veo 3 के आने से क्लिप्स और भी शार्प और क्वालिटी में बेहतर हो गई हैं। हालांकि वीडियो की लंबाई अभी 4 सेकंड ही रहेगी और ऑडियो सपोर्ट शामिल नहीं है।
यह सुविधा फिलहाल फ्री है, लेकिन यूज़र्स को वीडियो जेनरेट करने की संख्या सीमित मिलेगी। वहीं, AI Pro और AI Ultra प्लान वाले सब्सक्राइबर्स को एक्स्ट्रा वीडियो बनाने का ऑप्शन मिलेगा।
Google Photos का नया Create Hub सिर्फ फोटो-टू-वीडियो तक सीमित नहीं है। यहां यूज़र्स फोटो को रिमिक्स करके कॉमिक, ऐनिमे या 3D स्टाइल में बदल सकते हैं, कोलाज बना सकते हैं, हाइलाइट वीडियो तैयार कर सकते हैं, सिनेमा-स्टाइल फोटो बना सकते हैं और GIF भी क्रिएट कर सकते हैं।
Read More: अमेरिकी अदालत का बड़ा फैसला, बची Google-Apple सर्च डील, शेयरों में जबरदस्त उछाल
कुल मिलाकर, Veo 3 के आने से Google Photos अब सिर्फ एक फोटो स्टोरेज ऐप नहीं, बल्कि एक क्रिएटिव स्टूडियो बन गया है, जहां हर कोई अपनी यादों को नए अंदाज़ में संजो सकता है।