Google ने अपने यूजर्स के लिए बड़ा तोहफा दिया है, जिसमें अब Docs में भी AI इमेज बना सकेंगे।
Google Docs : Google Docs का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। Google Docs में अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सपोर्ट मिल गया है। Google ने Google Docs के लिए अपने AI टूल जेमिनी का सपोर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही इसमें Imagen 3 AI का भी सपोर्ट है जो Google Docs में हाई क्वालिटी AI इमेज बना सकता है। Google Docs में AI का फायदा यह होगा कि आप Google Docs में भी AI इमेज बना सकेंगे।
नए इमेज जेनरेशन मॉडल Imagen 3 से संचालित है
Google ने अपने एक ब्लॉग में Google Docs के साथ Gemini के सपोर्ट के बारे में जानकारी दी है। Google Docs में Gemini की मदद से यूजर टेक्स्ट प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल करके इन लाइन इमेज बना सकते हैं। यह फीचर कंपनी के नए इमेज जेनरेशन मॉडल Imagen 3 से संचालित है, जो अलग-अलग स्टाइल में लोगों, दृश्यों, ऑब्जेक्ट और दूसरी चीजों की इमेज जेनरेट कर सकता है।
फॉलो करें ये स्टेप्स
इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए यूजर्स को कुछ टिप्स फॉलो करना होगा। आइए जानते हैं।
- ‘Insert’ मेन्यू पर क्लिक करें और फिर ‘Images’ ऑप्शन से ‘Help me create an image’ पर जाएं। इससे Gemini साइड पैनल खुल जाएगा।
- Insert मेन्यू में ‘Cover images’ ऑप्शन भी है, जिसकी मदद से यूजर AI द्वारा जनरेट किए गए कवर इमेज भी बना सकते हैं।