Google यूजर्स को दिया बड़ा तोहफा, बना सकेंगे AI इमेज

3 mins read
995 views
November 18, 2024

Google ने अपने यूजर्स के लिए बड़ा तोहफा दिया है, जिसमें अब Docs में भी AI इमेज बना सकेंगे।

Google Docs : Google Docs का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। Google Docs में अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सपोर्ट मिल गया है। Google ने Google Docs के लिए अपने AI टूल जेमिनी का सपोर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही इसमें Imagen 3 AI का भी सपोर्ट है जो Google Docs में हाई क्वालिटी AI इमेज बना सकता है। Google Docs में AI का फायदा यह होगा कि आप Google Docs में भी AI इमेज बना सकेंगे।

नए इमेज जेनरेशन मॉडल Imagen 3 से संचालित है

Google ने अपने एक ब्लॉग में Google Docs के साथ Gemini के सपोर्ट के बारे में जानकारी दी है। Google Docs में Gemini की मदद से यूजर टेक्स्ट प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल करके इन लाइन इमेज बना सकते हैं। यह फीचर कंपनी के नए इमेज जेनरेशन मॉडल Imagen 3 से संचालित है, जो अलग-अलग स्टाइल में लोगों, दृश्यों, ऑब्जेक्ट और दूसरी चीजों की इमेज जेनरेट कर सकता है।

फॉलो करें ये स्टेप्स

इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए यूजर्स को कुछ टिप्स फॉलो करना होगा। आइए जानते हैं।

  • ‘Insert’ मेन्यू पर क्लिक करें और फिर ‘Images’ ऑप्शन से ‘Help me create an image’ पर जाएं। इससे Gemini साइड पैनल खुल जाएगा।
  • Insert मेन्यू में ‘Cover images’ ऑप्शन भी है, जिसकी मदद से यूजर AI द्वारा जनरेट किए गए कवर इमेज भी बना सकते हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Foxconn में अब शादीशुदा महिलाओं को भी नौकरी मिलेगी

Next Story

Jio-Airtel को पीछे छोड़ रहा BSNL, यहां जानें प्लान

Latest from Latest news

Don't Miss