Google AI के जरिए अब 100 देशों के लोगों को घटना होने से पहले ही सारी जानकारी मिलेगी।
Google AI : प्राकृतिक आपदा को लेकर पहले ही मौसम विभाग लोगों को अलर्ट करती है, लेकिन अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आने के बाद ये काम बेहद आसान हो गया है। इन सबके बीच अब Google ने अपना AI फीचर लॉन्च किया है। अब Google का ये AI बाढ़ पूर्वानुमान फीचर 100 देशों में लॉन्च कर दिया है।
100 देशों को कवर करेगा ये फीचर
बता दें कि Google का ये फीचर अब 100 देशों को कवर करेगा और लोगों को नदी बाढ़ के पूर्वानुमान की जानकारी भी देगा। इसके अलावा कंपनी अपने डेटासेट को रिसर्चर और पार्टनर को भी उपलब्ध करा रही है, ताकि वे इसे बेहतर तरीके से समझ सके और लोग इसके पूर्वानुमान का लाभ उठा सकें। इसी के साथ Google ने एक नया एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (API) भी विकसित किया है ताकि डेटा को आसानी से एक्सेस किया जा सके।
API के जरिए जल विज्ञान पूर्वानुमान तक पहुंच सकेंगे
इस API के जरिए यूजर्स कंपनी के जल विज्ञान पूर्वानुमान और शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ उन क्षेत्रों में संभावित बाढ़ की स्थिति तक पहुंच सकेंगे जहां स्थानीय डेटा सीमित है। Google के पार्टनर और रिसर्चर अब इस AI-आधारित मॉडल तक पहुंच पाने के लिए वेटिंग लिस्ट में शामिल हो सकते हैं, क्योंकि API अभी तक जारी नहीं किया गया है।
भूवैज्ञानिक और वायुमंडलीय कारकों का उपयोग
Google की बाढ़ पूर्वानुमान सिस्टम के फ्लड हब में अब एक नई डेटा लेयर जोड़ी गई है, जिसमें ‘वर्चुअल गेज’ का उपयोग करके 250,000 पूर्वानुमान बिंदु शामिल हैं। वर्चुअल गेज गूगल की सिमुलेशन-आधारित पूर्वानुमान प्रणाली है जो नदी में बाढ़ की संभावना का अनुमान लगाने के लिए विभिन्न भूवैज्ञानिक और वायुमंडलीय कारकों का उपयोग करती है।