Elon Musk शुरू करने जा रहे गेमिंग स्टूडियो! Sony को देंगे टक्कर

5 mins read
106 views
November 29, 2024

एलन मस्क अब गेमिंग इंडस्ट्री में उतरने की प्लानिंग बना रहे हैं। वह xAI के तहत नया गेमिंग स्टूडियो शुरू करेंगे।

Elon Musk : एलन मस्क अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI के तहत एक नया गेमिंग स्टूडियो शुरू करने के प्लानिंग में है। मस्क ने एक्स पर  कहा कि उनका लक्ष्य गेमिंग इंडस्ट्री में क्रांति लाना और माइक्रोसॉफ्ट के Xbox और सोनी के PlayStation जैसी बड़ी कंपनियों को चुनौती देना है। बता दें कि Dogecoin के सह-संस्थापक बिली मार्कस ने गेमिंग इंडस्ट्री पर बड़ी कंपनियों के प्रभुत्व की आलोचना की, जिसके जवाब में मस्क ने गेमिंग इंडस्ट्री को अच्छा बनाने का वादा किया है।

विवादों के बीच मस्क ने की इसकी घोषणा

बता दें कि यह घोषणा मस्क और सत्य नडेला के बीच Xbox को लेकर हुए विवाद के बीच हुई है, जिसमें मस्क ने Xbox में कथित भेदभावपूर्ण नियुक्ति प्रथाओं की आलोचना की थी। इसको लेकर अब मस्क ने नया कदम उठाया है, जिसके बाद वह अब गेमिंग की दुनिया को बदलने की तैयारी कर रहे हैं। उनके इस कोशिश में वह AI का उपयोग करके नई टेक और रचनात्मक विचारों को बढ़ावा देंगे। पॉडकास्टर इयान माइल्स चियोंग ने दावा किया कि Microsoft अपनी नियुक्ति प्रक्रिया में गोरे लोगों के साथ भेदभाव करता है। इन आरोपों के जवाब में अब मस्क ने नडेला को टैग करते हुए इसे गैरकानूनी बताया है।

मस्क क्यों चाहते हैं गेमिंग स्टूडियो

यह घोषणा मार्कस द्वारा गेमिंग उद्योग के प्रमुख खिलाड़ियों की आलोचना के बाद की गई है। इस मामले में उन्होंने लिखा है कि मुझे समझ में नहीं आता कि गेम डेवलपर्स और गेम जर्नलिज्म इतने वैचारिक प्रभाव में कैसे आ गए हैं। गेमर्स हमेशा से ट्रोल रहे हैं, लालची कंपनियों का विरोध करते रहे हैं और बेवकूफी भरी चीजों का विरोध करते रहे हैं। गेमर्स ने हमेशा बेवकूफी भरे धोखे को खारिज किया है

मस्क ने इसके जवाब में कहा है कि कई गेम बनाने वाली कंपनियों को बड़ी कंपनियों ने अपने कब्जे में ले लिया है। इसके जवाब में अब @xAI एक नई कंपनी शुरू करेगी, जो AI का इस्तेमाल करके अच्छे गेम बनाएगी। इससे पहले मस्क ने Xbox के नए गेम Avowed के एक फीचर पर भी नाराजगी जताई थी, जिसमें लोग अपने लिए सर्वनाम चुन सकते हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

AI ऐप बनाकर आप भी कमाएं लाखों, यहां से ले आइडिया

Next Story

मार्केट में आया iPhone 17 Pro, लीक हुए सारे फीचर्स

Latest from Tech News

Don't Miss