WhatsApp पर ऐसे वीडियो भेजेंगे तो जाना पड़ेगा जेल, देख लें लिस्ट

5 mins read
181 views
November 8, 2024

WhatsApp पर ऐसे फोटो या वीडियो भेजेंगे तो आप जेल चले जाएंगे। यूजर्स को बिना वेरिफिकेशन के कोई भी फोटो फॉरवर्ड नहीं करना चाहिए।

WhatsApp News: WhatsApp आज के समय में हर किसी की जरूरत बन गया है। बिजनेस संबंधित काम, डॉक्यूमेंट और वीडियो कॉल के लिए लोग WhatsApp के जरिए आसानी से भेज देते हैं। WhatsApp कम्युनिकेशन के लिए बहुत अच्छा माध्यम है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ वीडियो को WhatsApp पर भेजना आपके लिए कानूनी मुसीबत बन सकता है। अगर नहीं तो आइए जानते हैं कि आप WhatsApp पर कौन- कौन से वीडियो भेज सकते हैं।

गर्भपात से जुड़े वीडियो ना करें शेयर

भारत में गर्भपात कराना कानूनी अपराध है। ऐसे में किसी को भी भूलकर घर पर गर्भपात कराने का वीडियो न भेजें और ना ही गर्भपात के घरेलू उपाय बताने वाला कोई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करें। गर्भपात की दवा लेने से जुड़े वीडियो भी शेयर न करें नहीं तो आपको कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी एक्ट 1971 के मुताबिक गर्भपात को गैरकानूनी माना जाता है और ऐसा करने वालों को 3 से 7 साल की सजा हो सकती है।

शेयर बाजार वाली वीडियो ना करें शेयर

अगर आप प्रमाणित शेयर बाजार विशेषज्ञ नहीं हैं, तो किसी को भी ऑनलाइन शेयर खरीदने या इनसाइडर ट्रेडिंग जैसी अवैध गतिविधियों में शामिल होने की सलाह न दें। इसे सेबी के नियमों का उल्लंघन माना जाता है और ऐसा करने पर आपको जुर्माना या जेल भी हो सकती है।

फेक न्यूज ना करें शेयर

सुबह-सुबह देश-समाज से जुड़ी खबरें WhatsApp पर शेयर करना आम बात है। लेकिन याद रखें कि बिना किसी पुष्टि के फर्जी खबरें शेयर करना भी कानूनन अपराध है और इसके लिए आपको जेल की सजा भी भुगतनी पड़ सकती है। इसलिए किसी भी खबर को शेयर करने से पहले उसकी सत्यता जरूर जांच लें। क्योंकि कई मौकों पर देखा गया है कि फर्जी WhatsApp खबरें दंगों की वजह बन गई हैं।

अश्लील वीडियो भी शेयर करने से बचें

WhatsApp पर अश्लील वीडियो और फोटो भेजना आपको जेल पहुंचा सकता है। दरअसल, भारत में कोर्ट ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसा कोई भी वीडियो या फोटो भेजना अपराध के दायरे में रखा गया है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

पाकिस्तान की नई चाल! अब इस Malware से भारतीयों पर निगरानी

Next Story

AI के कारण महिला को इंटरव्यू में किया रिजेक्ट, जानें क्यों

Latest from Latest news

Don't Miss