Alert! Apple यूजर्स जल्द करें इमरजेंसी सिक्योरिटी अपडेट, जानें स्टेप्स

6 mins read
616 views
November 21, 2024

Apple ने अपने यूजर्स के लिए एक इमरजेंसी सिक्योरिटी अपडेट जारी किया है और इसे जल्द से जल्द डाउनलोड करने की सलाह दी है।

Apple Emergency Security : Apple ने अपने यूजर्स के लिए एक इमरजेंसी सिक्योरिटी अपडेट लॉन्च किया है। इसे जल्द से जल्द डाउनलोड करने की सलाह दी गई है ऐसा इसलिए क्योंकि यह Apple डिवाइस की सुरक्षा से जुड़ा है। कंपनी के मुताबिक, यह अपडेट बहुत जरूरी सिक्योरिटी पैच सुनिश्चित करता है और ऑपरेटिंग सिस्टम की कुछ बड़ी खामियों को ठीक करता है। बता दें कि Intel-आधारित Mac सिस्टम में दो बड़े खतरे पाए गए हैं। इसलिए, डिवाइस की सुरक्षा को खतरा हो सकता है।

Apple की इमरजेंसी सिक्योरिटी अपडेट को पीछे Google है

Apple के इमरजेंसी सिक्योरिटी अपडेट के पीछे Google का सिक्योरिटी एनालिसिस ग्रुप है। बता दें कि Google के थ्रेट एनालिसिस ग्रुप ने इन खामियों का पता लगाया है, जिनकी वजह से अटैकर्स को मैलिशियस कोड और क्रॉस-साइट स्क्रिप्टिंग डालने का मौका मिल सकता है। ये लूप होल्स Apple के कई ऑपरेटिंग सिस्टम को प्रभावित कर सकते हैं, जिनमें iOS, iPadOS, macOS, visionOS और Safari शामिल हैं। इसलिए यूजर्स को इनके लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करने की सलाह दी गई है।

डाउनलोड करने की दी गई सलाह

iPhone और iPads यूजर्स को भी इसे तुरंत डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना चाहिए क्योंकि यह डिवाइस की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है। Apple ने इसे iOS 18.1.1 और iPadOS 18.1.1 के नाम से रिलीज किया गया है। Apple ने सितंबर में iOS 18 और iPadOS 18 अपडेट लॉन्च किए थे। अब करीब एक महीने बाद कंपनी ने ये नए अपडेट रोलआउट किए हैं। इन्हें डिवाइस में पुश किया जा रहा है, ताकि यूजर इन्हें जल्द से जल्द अपने डिवाइस में इंस्टॉल कर सकें। Apple ने अपने सपोर्ट पेज पर इन सिक्योरिटी अपडेट की पूरी जानकारी दी है।

ये अपडेट iPhone और iPad मॉडल समेत कई तरह के डिवाइस के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। इसमें macOS, Ventura और SonomaMac पर चलने वाले Mac कंप्यूटर डिवाइस भी शामिल हैं। Apple Vision Pro यूजर्स को visionOS 2.1.1 वर्जन डाउनलोड करने की भी सलाह दी गई है।

ऐसे करें अपडेट

  • आप अपने डिवाइस का iCloud या अपने कंप्यूटर सिस्टम में बैकअप ले लें।
  • इसके बाद डिवाइस को चार्जिंग या पावर सोर्स से कनेक्ट करें। साथ ही इसे वाई-फाई से भी कनेक्ट करें।
  • Settings और फिर General में जाकर Software Update पर टैप करें।
  • आपको यहां Software Update वर्जन दिखाई देगा, जो एक से ज्यादा भी हो सकता है, जिसे भी आप डाउनलोड करना चाहते हैं उस पर टैप करें।
  • अब यहां अपना पासकोड डालें और Install Now पर टैप करें। आपके डिवाइस का सॉफ्टवेयर लेटेस्ट वर्जन में अपडेट हो जाएगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

रॉकेट में Elon Musk ने क्यों भेजा केला? वजह कर देगी हैरान

Next Story

सोशल मीडिया को लेकर बवाल, भड़के ऑस्ट्रेलियाई PM

Latest from Latest news

BSNL-यूजर्स-को-जल्द-मिलेगा-सुपरफास्ट-5G-सेवा

BSNL यूजर्स को जल्द मिलेगा सुपरफास्ट 5G सेवा, सबसे पहले यहां होगा लॉन्च

BSNL राजधानी दिल्ली और एनसीआर के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अब पूरी तैयारी के साथ वापसी कर रही है। लंबे
GoPro-ने-भारत-में-लॉन्च-किए-MAX2

GoPro ने भारत में लॉन्च किए MAX2, LIT HERO और Fluid Pro AI

GoPro India: GoPro ने भारत में अपने प्रोडक्ट रेंज को बढ़ाते हुए तीन नए उपकरण पेश किए हैं। इनमें MAX2 360 कैमरा, LIT HERO मिनी लाइफस्टाइल कैमरा और Fluid Pro AI गिम्बल शामिल है। कंपनी का कहना है कि नए प्रोडक्ट्स कंटेंट क्रिएटर्स, यात्रियों और डेली यूजर्स को वीडियो और फोटो शूट करने के लिए अधिक सुविधाजनक और लचीले विकल्प देंगे। ये सभी प्रोडक्ट अब Amazon, Flipkart, Croma और Reliance Digital जैसी प्रमुख दुकानों पर उपलब्ध हैं।  GoPro ने भारत में लॉन्च किए MAX2 360 कैमरा, LIT HERO मिनी कैमरा और Fluid Pro AI गिम्बल तीन नए प्रोडक्ट्स, जानें इसके फायदें और फीचर्स  भारत में कंटेंट क्रिएटर मार्केट पर फोकस  इस लॉन्च के जरिए GoPro भारत में तेजी से बढ़ते क्रिएटर मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहता है। इस मार्केट में कॉम्पैक्ट कैमरे और स्टेबलाइजेशन टूल्स की मांग लगातार बढ़ रही है। GoPro के फाउंडर और CEO निकोलस वुडमैन ने कहा कि इस साल के नए प्रोडक्ट्स हमारी लाइनअप को पहले से ज्यादा विविध बनाते हैं। ये आज के कंटेंट क्रिएटर्स, एडवेंचर्स और एंथुजियास्ट्स के लिए नए और रोमांचक फीचर्स लाते हैं।  MAX2 360 कैमरा  लाइनअप का प्रमुख उत्पाद GoPro MAX2 है, जिसकी कीमत 57,000 है। यह कंपनी का अब तक का सबसे एडवांस 360 कैमरा है। MAX2 True 8K

Don't Miss