दुनियाभर में ठप हुआ X, भारत में दिख रहा सबसे ज्यादा असर

3 mins read
245 views
July 23, 2025

यह आउटेज भारतीय सीमा अनुसार करीब रात 11:43 बजे शुरू हुआ। शुरुआती शिकायतों के संख्या बढ़ती जा रही है।

X Down: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X दुनिया भर में थप हो गया है। X के ग्लोबल आउटेज से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार देर रात से हजारों यूजर्स को प्लेटफॉर्म एक्सेस करने में दिक्कतें आ रही हैं, खासकर भारत में।

ठप हुआ X

Downdetector के मुताबिक, यह आउटेज भारतीय सीमा अनुसार करीब रात 11:43 बजे शुरू हुआ। शुरुआती शिकायतों के संख्या बढ़ती जा रही है। Downdetector के आंकड़ों के अनुसार 74% यूजर्स को वेब वर्जन एक्सेस करने में दिक्कत हो रही है, 23% यूजर्स मोबाइल ऐप के जरिए X का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। जबकि 3% यूजर्स को सर्वर कनेक्टिविटी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

X Down: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X दुनिया भर में थप हो गया है। X के ग्लोबल आउटेज से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार देर रात से हजारों यूजर्स को प्लेटफॉर्म एक्सेस करने में दिक्कतें आ रही हैं, खासकर भारत में। ठप हुआ X Downdetector के मुताबिक, यह आउटेज भारतीय सीमा अनुसार करीब रात 11:43 बजे शुरू हुआ। शुरुआती शिकायतों के संख्या बढ़ती जा रही है। Downdetector के आंकड़ों के अनुसार 74% यूजर्स को वेब वर्जन एक्सेस करने में दिक्कत हो रही है, 23% यूजर्स मोबाइल ऐप के जरिए X का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। जबकि 3% यूजर्स को सर्वर कनेक्टिविटी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। Photo जब यूजर X को खोलने की कोशिश कर रहे हैं, तो साइट पर ‘Something went wrong’ एरर मैसेज दिखाई दे रहा है। इससे यह साफ हो गया कि यह समस्या केवल कुछ यूजर्स तक सीमित नहीं, बल्कि व्यापक स्तर पर चल रही है। READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/tech-news/vi-and-ast-spacesmobile-partnership-mobile-connectivity-from-satellite/ READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/phones/deleted-apps-still-stealing-your-data-here-how/ X की ओर से नहीं आया कोई बयान खबर लिखे जानें तक X की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है कि यह समस्या क्यों आई और इसे कब तक ठीक कर लिया जाएगा। यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी जाहिर की है और कंपनी से जल्द समाधान की उम्मीद जताई है।

जब यूजर X को खोलने की कोशिश कर रहे हैं, तो साइट पर ‘Something went wrong’ एरर मैसेज दिखाई दे रहा है। इससे यह साफ हो गया कि यह समस्या केवल कुछ यूजर्स तक सीमित नहीं, बल्कि व्यापक स्तर पर चल रही है।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/tech-news/vi-and-ast-spacesmobile-partnership-mobile-connectivity-from-satellite/

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/phones/deleted-apps-still-stealing-your-data-here-how/

X की ओर से नहीं आया कोई बयान

खबर लिखे जानें तक X की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है कि यह समस्या क्यों आई और इसे कब तक ठीक कर लिया जाएगा। यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी जाहिर की है और कंपनी से जल्द समाधान की उम्मीद जताई है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Bitcoin को छोड़ Ethereum ETF पर क्यों भरोसा कर रहे इन्वेस्टर्स?
Previous Story

Bitcoin को छोड़ Ethereum ETF पर क्यों भरोसा कर रहे इन्वेस्टर्स?

ट्रंप के चहेते बन गए हैं Jensen Huang, जानें क्यों फीकी पड़ी Musk और Cook की डिमांड
Next Story

ट्रंप के चहेते बन गए हैं Jensen Huang, जानें क्यों फीकी पड़ी Musk और Cook की डिमांड

Latest from Latest news

Diwali 2025: 10,000 रुपये तक के टॉप टेक गिफ्ट्स

Diwali 2025: 10,000 रुपये तक के टॉप टेक गिफ्ट्स

दिवाली 2025 के लिए 10,000 रुपये तक के बेस्ट टेक गिफ्ट्स! Realme, Marshall, Noise और और भी कई शानदार गैजेट्स जो म्यूजिक, फिटनेस और स्मार्ट उपयोग के लिए परफेक्ट हैं।  Diwali tech gifts 2025: दिवाली का त्योहार आ चुका है और यह समय है अपने परिवार और दोस्तों को कुछ खास और मजेदार टेक गिफ्ट्स देकर खुश करने का। हर साल, लोग गिफ्ट्स के लिए बहुत खर्च कर देते हैं, लेकिन इस साल आप बिना ज्यादा पैसे खर्च किए भी शानदार गैजेट्स पा सकते हैं। Amazon पर कई ऐसे गैजेट्स उपलब्ध हैं जो उपयोगी, मजेदार और स्टाइलिश हैं।  चाहे वह वायरलेस ईयरबड्स हों, ब्लूटूथ स्पीकर्स, स्मार्टवॉच या बजट स्मार्टफोन ये सभी गैजेट्स आपकी दिवाली को और भी मजेदार और यादगार बना सकते हैं। नीचे हमने 10,000 रुपये के भीतर के टॉप गैजेट्स की पूरी लिस्ट बनाई है।  Marshall Minor IV वायरलेस ईयरबड्स  Marshall Minor IV ईयरबड्स में शानदार Marshall साउंड क्वालिटी दी गई है। यह ईयरबड्स 30 घंटे से अधिक का प्लेबैक समय देते हैं, साथ में वाटर रेजिस्टेंस और वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी है। इनमें टच कंट्रोल, ब्लूटूथ मल्टीपॉइंट कनेक्टिविटी और ऐप के जरिए साउंड कस्टमाइजेशन मिलता है। OTA अपडेट और रिप्लेसेबल पार्ट्स इसे लंबा और टिकाऊ बनाते हैं। यदि आप म्यूजिक और पॉडकास्ट सुनना पसंद करते हैं, तो ये ईयरबड्स परफेक्ट हैं।  Titan Celestor AMOLED स्मार्टवॉच  Titan Celestor में 1.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 750 निट्स की ब्राइटनेस और कस्टमाइजेबल वॉच फेस मिलते हैं। यह स्मार्टवॉच आउटडोर एक्टिविटी के लिए पूरी तरह फिट है। इसमें GPS, अल्टीमीटर, बैरोमीटर और कॉम्पास जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, BT कॉलिंग, AI वॉइस असिस्टेंट, SOS अलर्ट और 100+ स्पोर्ट्स मोड इसे एडवेंचर और फिटनेस के लिए बढ़िया बनाते हैं। इसकी स्विम मोड, लंबी बैटरी लाइफ और ड्यूल–टोन स्ट्रैप इसे स्टाइलिश भी बनाते हैं।  Realme NARZO 80

Don't Miss