यह आउटेज भारतीय सीमा अनुसार करीब रात 11:43 बजे शुरू हुआ। शुरुआती शिकायतों के संख्या बढ़ती जा रही है।
X Down: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X दुनिया भर में थप हो गया है। X के ग्लोबल आउटेज से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार देर रात से हजारों यूजर्स को प्लेटफॉर्म एक्सेस करने में दिक्कतें आ रही हैं, खासकर भारत में।
ठप हुआ X
Downdetector के मुताबिक, यह आउटेज भारतीय सीमा अनुसार करीब रात 11:43 बजे शुरू हुआ। शुरुआती शिकायतों के संख्या बढ़ती जा रही है। Downdetector के आंकड़ों के अनुसार 74% यूजर्स को वेब वर्जन एक्सेस करने में दिक्कत हो रही है, 23% यूजर्स मोबाइल ऐप के जरिए X का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। जबकि 3% यूजर्स को सर्वर कनेक्टिविटी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जब यूजर X को खोलने की कोशिश कर रहे हैं, तो साइट पर ‘Something went wrong’ एरर मैसेज दिखाई दे रहा है। इससे यह साफ हो गया कि यह समस्या केवल कुछ यूजर्स तक सीमित नहीं, बल्कि व्यापक स्तर पर चल रही है।
READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/phones/deleted-apps-still-stealing-your-data-here-how/
X की ओर से नहीं आया कोई बयान
खबर लिखे जानें तक X की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है कि यह समस्या क्यों आई और इसे कब तक ठीक कर लिया जाएगा। यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी जाहिर की है और कंपनी से जल्द समाधान की उम्मीद जताई है।