Elon Musk के इस बड़ा दाव से हिल सकता है WhatsApp और Arattai!

8 mins read
288 views
Elon Musk के इस बड़ा दाव से हिल सकता है WhatsApp और Arattai
November 17, 2025

X Chat  एलन मस्क लगातार अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को क्लेवर, फ्लेवर के साथ मल्टीफंक्शनल ऐप बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब उन्होंने X Chat नाम की नई चैटिंग सर्विस लॉन्च कर दिया है। इससे सीधे तौर WhatsApp और Arattai को टक्कर मिल सकता है। नया चैट प्लेटफॉर्म सुरक्षित मैसेजिंग के आलावे कई ऐसे फीचर्स की सुविधा दे रही है जो इसे अलग बनाते है। अब इसके जरिए एक्स का इस्तेमाल व्हाट्सऐप और अरट्टई की तरह चैटिंग करने के लिए कर सकते हैं। एक्स चैट में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन, मैसेज एडिट या डिलीट करने जैसी सुविधाएं होगी। यूजर्स को स्क्रीनशॉट जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं।

WhatsApp और Arattai को मात देगा X Chat का यह फीचर्स, एलन मस्क के इस चाल से दुनियां में मच गई है हलचल

X अब सिर्फ सोशल मीडिया नहीं मल्टी सुविधावाला प्लेटफॉर्म

Elon musk ने अपने X पर पोस्ट के जरिए जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा लिखा है कि X ने अभी एन्क्रिप्टेड मैसेज, ऑडियो-वीडियो कॉल और फाइल ट्रांसफर के साथ एक नई सर्विस लॉन्च की है। वे X को एक everything app बनाना चाहते हैं, जिसमें जल्द ही X Money भी लॉन्च होगा। यानी पैसों की लेनदेन में उपयोगी होगा।

READ MORE: Elon Musk ने X पर लॉन्च किया X Chat

आपकी चैट्स पूरी तरह सुरक्षित, कोई नहीं पढ़ पाएगा

X Chat का सबसे बड़ा आकर्षण इसकी प्राइवेसी है। ऐप पर भेजे जाने वाले हर मैसेज, फोटो और डॉक्यूमेंट को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के जरिए सुरक्षित किया गया है। किसी भी चैट को सिर्फ भेजने वाला और प्राप्त करने वाला ही पढ़ पाएगा। X के हेल्प सेंटर के मुताबिक अब ग्रुप चैट और मीडिया फाइल्स भी एन्क्रिप्शन के दायरे में आ गई हैं, जिससे यूजर्स को और मजबूत सुरक्षा मिलती है।

मैसेज एडिट और डिलीट: बिना किसी निशान के

मस्क की नई मैसेजिंग सर्विस में यूजर्स को मैसेज भेजने के बाद उन्हें एडिट करने या डिलीट करने की सुविधा मिलती है। खास बात यह है कि एडिट किए गए मैसेज पर कोई लेबल नहीं दिखेगा और न ही डिलीट होने पर कोई मार्क रहेगा। इसका मतलब है कि आपकी चैटिंग पर पूरा नियंत्रण रहेगा और दूसरी तरफ वाले को किसी तरह की भनक भी नहीं लगती।

प्राइवेसी की मजबूत, लेबल भी नहीं लगेगा

X Chat में एक और खास फीचर जोड़ा गया है। स्क्रीनशॉट ब्लॉक करने का ऑप्शन। अगर कोई आपके चैट का स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश करता है, तो तुरंत नोटिफिकेशन मिल जाएगा। यह फीचर खास तौर पर निजी और संवेदनशील चैटिंग को सुरक्षित रखने में मदद करेगा। यूजर्स को मैसेज भेजने के बाद उन्हें एडिट करने, डिलीट करने या फिर उन्हें गायब करने का ऑप्शन भी मिलेगा। डिलीट किए गए मैसेज पर कोई लेबल लगा नहीं दिखेगा। जिससे सामने वाले को पता ही नहीं चलेगा कि आपने कोई मैसेज डिलीट किया है।

READ MORE-  गजब! अब फैक्ट्री में बनेंगा सर्जन, कठिन ऑपरेशन होगा सरल और सस्ती

X Chat में नहीं दिखेगा विज्ञापन

X Chat पूरी तरह से ऐड-फ्री है। साथ ही यूजर डेटा को ट्रैक नहीं किया जाएगा। X के पुराने DMs और नई X Chat सर्विस दोनों एक ही जगह पर उपलब्ध रहेंगे, जिससे किसी तरह का कंफ्यूजन नहीं होगा। कंपनी का कहना है कि जल्द ही इसमें वॉयस मेमो का सपोर्ट भी जोड़ा जाएगा। यह फिलहाल, X Chat को iOS और वेब यूजर्स के लिए DMs सेक्शन में उपलब्ध कराया गया है। Android यूजर्स को थोड़ी और प्रतीक्षा करनी होगी क्योंकि कंपनी ने इसे जल्द ही रिलीज करने की बात कही है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Bitcoin 93K पर फिसला, क्रिप्टो बाजार में बढ़ा डर
Previous Story

Bitcoin 93K पर फिसला, क्रिप्टो बाजार में बढ़ा डर

कोई-गुप्त-डील-नहीं-हुई
Next Story

कोई गुप्त डील नहीं हुई… 𝐂𝐙 पर माफी को लेकर नई बहस

Latest from Tech News

chinese app

क्या आप जिंदा हैं? हर 48 घंटे में आपसे पूछेगा ये App

Are You Alive App: जरा सोचिए… आपका फोन हर दो दिन में आपसे सिर्फ एक सवाल पूछे ‘क्या आप जिंदा हैं? और अगर आप जवाब नहीं देते, तो आपके परिवार या दोस्तों को अलर्ट भेजा जाता है।  यह सुनने में जरा अजीब लगता है, लेकिन चीन में लाखों लोग Are You Dead? ऐप डाउनलोड कर रहे हैं, जो बिल्कुल यही करता है।  Are You Dead?ऐप चीन में लोकप्रिय, अकेले रहने वालों के लिए डिजिटल सुरक्षा का तरीका, जो याद दिलाता है कि आप जिंदा हैं।  ऐप का तरीका आसान और सीधा  Are You Dead? ऐप बहुत आसान है। इसमें कोई चैट, प्रोफाइल या सोशल फीड नहीं है। बस एक बड़ा बटन है जिस पर लिखा है I’m Alive। हर 48 घंटे में यूजर्स को इस पर टैप करना होता है। अगर कोई लगातार दो बार चेक इन करना भूल जाता है, तो ऐप प्री सेलेक्टेड इमरजेंसी कॉन्टैक्ट को मैसेज भेज देता है। यह मैसेज आपके जानकार को चेतावनी देता है कि शायद कुछ गड़बड़ है।  READ MORE: Apple पर लगा टेक्नोलॉजी चोरी का आरोप, जानें पूरा मामला   किन लोगों के लिए है यह ऐप  यह ऐप खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो अकेले रहते हैं, बड़े शहरों में काम करते हैं या जिनके बच्चे किसी दूसरे शहर में रहते हैं। ऐसे जीवन में कभी–कभी कोई नहीं जान पाता कि कुछ गलत हुआ है। यह ऐप डिजिटल सुरक्षा की एक छोटी चाबी की तरह काम करता है।   विशेषज्ञों का कहना है कि इसका सबसे बड़ा फायदा इसकी सरलता और हल्कापन है। यह ध्यान नहीं खींचता, किसी सोशल ऐप की तरह उलझाता नहीं, लेकिन जब जरूरत होती है, तो यह आपके लिए बोलता है।  READ MORE: Nvidia ने Groq की AI चिप टेक्नोलॉजी ली लाइसेंस पर  आधुनिक जीवन और अकेलेपन की कहानी  Are

Don't Miss