X के इस नए फीचर में Instagram के रील्स और YouTube के शॉर्ट्स फीड की तरह ही वर्टिकल वीडियो फीड पेश किया गया है।
Special Video Feed: अमेरिका में TikTok के बैन होने की खबर जब से सामने आई है तब से सोशल मीडिया की हर कंपनियां इसका फायदा उठाने की कोशिश कर रही हैं। इस बीच अब X ने नया फीचर लॉन्च किया है। X के इस नए फीचर में Instagram के रील्स और YouTube के शॉर्ट्स फीड की तरह ही वर्टिकल वीडियो फीड पेश किया गया है। इसी तरह Bluesky ने भी वर्टिकल वीडियो फीड लॉन्च किया है। इन घोषणाओं को अमेरिका में TikTok के अनिश्चित भविष्य की प्रतिक्रिया के तौर पर देखा जा रहा है।
Bluesky और X ने लॉन्च किया शॉर्ट्स फीड
X ने इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि अब अमेरिका में यूजर्स के लिए एक नया वर्टिकल वीडियो फीड होगा। कंपनी का दावा है कि यह ‘वीडियो के लिए एक इमर्सिव फीचर’ होगा। इस फीड को प्ले बटन के जरिए देखा जा सकेगा। कंपनी ने इसकी पुष्टि नहीं की है कि यह फीचर अमेरिका से बाहर के यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा या नहीं।
क्या कहता है Bluesky
Bluesky ने खुलासा करते हुए कहा है कि वह ‘वीडियो एक्शन में भी शामिल हो रहा है’। सभी यूजर्स के लिए कस्टमाइजेबल वीडियो फीड उपलब्ध है। Bluesky ने साफ किया है कि अन्य फीड की तरह यूजर्स इस फीड को पिन कर सकते हैं या नहीं। कंपनी ने कहा है कि यूजर्स ‘केवल वीडियो पोस्ट’ की टाइमलाइन तक पहुंचने के लिए स्वाइप कर सकते हैं। यह सुविधा मोबाइल ऐप पर सभी यजर्स के लिए उपलब्ध है।