रणवीर इलाहाबादिया ने पॉडकास्ट के दौरान कंटेस्टेंट से ऐसा सवाल पूछा, जिससे बड़ा बवाल मच गया है। यहां तक की YouTube ने भी अब रणवीर के वीडियो को प्लेटफॉर्म से डिलीट कर दिया है।
Ranveer Allahabadia Video: पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में चल रहे हैं। इस बीच खबर है कि अब YouTube ने ‘India’s Got Latent’ एपिसोड का वो वीडियो हटा दिया है, जिसमें उन्होंने अच्छे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया है। रणवीर के इस वीडियो के कारण देश में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय से नोटिस मिलने के बाद YouTube ने उस वीडियो को हटाने का फैसला किया है। क्या आप जानते हैं कि YouTube से क्यों हटाया जाता है वीडियो, कब डिलीट होता है वीडियो? आपका अकाउंट कितना भी पॉपुलर हो, आपका वीडियो हटाया जा सकता है।
क्या है पूरा मामला
रणवीर अल्लाहबादिया के BeerBiceps चैनल पर करीब 10.5 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और Instagram पर 4.5 मिलियन फॉलोअर हैं। ऐसे में उन्होंने India’s Got Latent पर पैरेंट्स के बीच संंबंध को लेकर भद्दा सवाल किया था, जिसके बाद से ही उनकी खूब आलोचना हो रही है। ऐसे में लोगों ने उनके इस वीडियो को हटाने के लिए रिपोर्ट करना शुरू कर दिया।
क्या कहती है YouTube की कम्युनिटी गाइडलाइन
अगर आप YouTube की कम्युनिटी गाइडलाइन्स में दिए गए नियमों और शर्तों का पालन नहीं करते हैं, तो आपका वीडियो हटाया जा सकता है। इतना ही नहीं आपका चैनल भी डिलीट किया जा सकता है। अगर आप हेट स्पीच का यूज करते हैं, किसी का शोषण करते हुए दिखाते हैं, दिल दुखाने वाला कंटेंट बनाते हैं, किसी को बदनाम करने के इरादे से कंटेंट बनाते हैं, किसी को नुकसान पहुंचाने वाला कंटेंट बनाते हैं आदि जैसे डेंजर एक्टिविटी को बढ़ावा देने वाले वीडियो को बनाते हैं तो आपके वीडियो को हटाया जा सकता है। साथ ही आपका चैनल स्ट्राइक भी किया जा सकता है। इसके अलावा अश्लील कंटेंट, स्पैम या स्कैम एक्टिविटी और फॉल्स इन्फोर्मेशन फैलाने वाले वीडियो को भी हटाया जा सकता है।
कब होती है वीडियो डिलीट
YouTube आपके उन सभी वीडियो को हटा सकता है जो उनके कम्यूनीटि गाइडलाइन के खिलाफ होंगे। इसका सबसे बड़ा कारण कॉपीराइट होना है। अगर आपका कोई वीडियो कॉपीराइट है, तो आपका वीडियो हटा दिया जाएगा। अगर आप किसी की फोटो या क्लिप का यूज बिना उसकी अनुमति के करते हैं और कोई इसकी रिपोर्ट करता है, तो उस स्थिती में भी आपका वीडियो हटाया जा सकता है। अगर YouTube की गाइडलाइन का उल्लंघन करने के कारण आपके वीडियो के बगल में डिलीट किया गया वीडियो दिख रहा है, तो इसका मतलब है कि वीडियो YouTube समुदाय के नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया गया है।
चैनल भी हो सकता है डिलीट
कॉपीराइट संबंधी समस्या होने पर YouTube वीडियो को हटा सकता है। अगर पहली कॉपीराइट स्ट्राइक के 90 दिनों के अंदर आपके अकाउंट पर दूसरी स्ट्राइक जारी की जाती है, तो आपको दो हफ्ते तक कोई भी वीडियो अपलोड करने की अनुमति नहीं होती है। अगर पहली स्ट्राइक के 90 दिनों के भीतर तीसरी स्ट्राइक जारी किया जाता है, तो आपका चैनल YouTube से हमेशा के लिए हटा दिया जाता है।