कौन-कौन खरीद सकता है TikTok, सामने आए ये नाम

4 mins read
115 views
TikTok
January 27, 2025

TikTok अब बिकने को तैयार है। इस मामले में अब ट्रंप कई लोगों से चर्चा कर रहे हैं और अगले एक महीने में इस पर फैसला होने की उम्मीद है।

TikTok: अमेरिका में बैन होने से कुछ दिनों के लिए मिली राहत के बाद TikTok अब बिकने को तैयार है। इस मामले में अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह TikTok को खरीदने के लिए कई और लोगों के संपर्क में हैं। वहीं, अगले 30 दिनों में TikTok के भविष्य पर फैसला किया जाएगा। ट्रंप ने इस बारे में कई लोगों से बात की है, जिससे उनमें TikTok को खरीदने के लिए काफी उत्साह है।

कौन-कौन रीब सकता है TikTok

TikTok के खरीदारों में कई बड़े-बड़े नाम शामिल हैं। इनमें अमेरिकी अरबपति एलन मस्क, MrBeast, Oracle के प्रमुख लैरी एलिसन और अरबपति निवेशक फ्रैंक मैककोर्ट शामिल हैं। कुछ दिनों पहले खबरें आ रही थीं कि चीन TikTok को एलन मस्क को बेच सकता है, जबकि MrBeast ने इसे खुद खरीदने में अपना इंट्रस्ट दिखाया था। वहीं, लैरी एलिसन का नाम ट्रंप ने आगे बढ़ाया था, जबकि मैककोर्ट भी इसे खरीदने में काफी इंट्रस्ट रखते दिख रहे हैं। उन्होंने इस संबंध में कई इंटरव्यू भी दिए हैं।

इन दो कंपनियों का नाम है आगे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन Oracle और Microsoft समेत कई बाहरी इन्वेस्टर के साथ TikTok के फ्यूचर पर चर्चा हो रही है। अगर Microsoft के साथ डील फाइनल होती है तो TikTok की पैरेंट कंपनी ByteDance की इसमें माइनॉरिटी हिस्सेदारी होगी, जबकि अमेरिकी कंपनी के पास आधी से ज्यादा हिस्सेदारी होगी। अगर Oracle के साथ डील फाइनल हो जाती है तो TikTok का एल्गोरिदम, डेटा कलेक्शन और सॉफ्टवेयर अपडेट अमेरिकी कंपनी के पास आ सकते हैं।

रह सकती है सौदे की कीमत

इस मामले में परिचित अधिकारियों का कहना है कि ByteDance को उम्मीद है कि यह सौदा 200 बिलियन डॉलर का होगा। वहीं, सौदे की शर्तों को लेकर अभी भी काम चल रहा है। इसमें अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Artificial intelligence
Previous Story

Cancer से Vaccine तक पता लगा सकेगा Artificial intelligence

DeepSeek
Next Story

क्या है DeepSeek? ChatGPT को भी छोड़ा पीछे

Latest from Latest news

Don't Miss