नया WhatsApp Writing Help फीचर मैसेजिंग को और आसान व अभिव्यक्तिपूर्ण बनाता है। Meta की Private Processing तकनीक से यह सुरक्षित है और फिलहाल अंग्रेज़ी में उपलब्ध है।
WhatsApp ने लॉन्च किया AI-पावर्ड Writing Help फीचर, अब संदेश का टोन होगा परफेक्ट
WhatsApp Writing Help: WhatsApp ने अपने यूज़र्स के लिए नया Writing Help फीचर पेश किया है, जो मैसेज को और बेहतर बनाने में मदद करेगा। यह AI–पावर्ड टूल यूज़र्स को उनके संदेशों के टोन और स्टाइल को बदलने का विकल्प देता है—चाहे मैसेज को प्रोफेशनल, मज़ेदार, सपोर्टिव या और ज़्यादा स्पष्ट बनाना हो।
इस फीचर का इस्तेमाल बेहद आसान है। जब भी कोई यूज़र किसी ग्रुप या पर्सनल चैट में मैसेज टाइप करेगा, स्क्रीन पर एक पेंसिल आइकॉन नज़र आएगा। इस आइकॉन पर क्लिक करते ही एक पॉपअप खुलेगा, जहां लिखे गए मैसेज के अलग–अलग वर्ज़न दिखेंगे। इनमें से कोई भी वर्ज़न चुनने पर वह ऑटोमैटिक रूप से आपके टेक्स्ट बॉक्स में आ जाएगा। इसके बाद यूज़र चाहे तो इसे सीधे भेज सकता है या फिर अपनी ज़रूरत के हिसाब से एडिट कर सकता है।
Read More: एलोन लोन मस्क का दावा: xAI जल्द ही Google को पीछे छोड़ सकता है, लेकिन चीन चुनौती बन सकता है
Writing Help की सबसे बड़ी खासियत है Meta की Private Processing तकनीक। इसके ज़रिए यह सुनिश्चित किया गया है कि न तो WhatsApp और न ही Meta आपके असली मैसेज या AI से बने सुझावों को पढ़ सके। इस तकनीक का स्वतंत्र सुरक्षा शोधकर्ताओं ने ऑडिट भी किया है और Meta के प्राइवेसी दावों को सही पाया है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि यह फीचर पूरी तरह वैकल्पिक है। डिफॉल्ट रूप से यह बंद रहेगा और जो भी यूज़र इसे इस्तेमाल करना चाहता है, उसे इसे सेटिंग्स से ऑन करना होगा। यानी पूरी कंट्रोल यूज़र के हाथ में रहेगी।
फिलहाल, WhatsApp ने इस फीचर को अंग्रेज़ी भाषा में अमेरिका और कुछ चुनिंदा देशों में लॉन्च किया है। आने वाले समय में इसे और क्षेत्रों व भाषाओं में भी लाने की योजना है।
Read More: एलन मस्क की कंपनी xAI ने Apple और OpenAI को घेरा, जानें क्या है पूरा मामला
WhatsApp का मानना है कि Writing Help ऐप में ही उपलब्ध कराकर यूज़र्स को थर्ड पार्टी AI टूल्स पर निर्भर होने से बचाया जा सकेगा। आमतौर पर WhatsApp को कैज़ुअल बातचीत के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन यह फीचर उन लोगों के लिए भी मददगार साबित होगा जो अपने संदेशों को सही टोन में व्यक्त करना चाहते हैं।