Meta अगर जीत गई ये केस, तो आपकी प्राइवेसी होगी Leak!

7 mins read
664 views
WhatsApp
January 12, 2025

अगर WhatsApp का मालिकाना हक रखने वाली मेटा कंपनी भारत में कोई केस जीत जाती है तो लोगों की प्राइवेसी को बड़ा खतरा हो जाएगा।

WhatsApp Privacy policy: अगर आप WhatsApp का ज्यादा यूज करते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। अगर आप WhatsApp पर अपना सारा प्राइवेट काम या ऑफिस का काम करते हैं तो हो सकता है कि जल्द ही आपका डेटा प्राइवेट न रहे। दरअसल, WhatsApp का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी Meta ने NCLAT में अपील दायर की है और अगर कंपनी ये केस जीत जाती है तो WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी में काफी बदलाव हो सकते हैं।

क्या है मामला

2021 में WhatsApp ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट किया था। इसमें WhatsApp ने विज्ञापन के लिए Meta की दूसरी कंपनियों के साथ अपना डेटा शेयर करने की बात कही थी, जिसके बाद CCI ने इस मामले में सुनवाई की थी। CCI ने माना कि WhatsApp की बाजार में मजबूत स्थिति है। इसलिए वह इसका फायदा उठाकर अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में इस तरह से यूजर के डेटा से छेड़छाड़ नहीं कर सकता।

इसे देखते हुए 18 नवंबर 2024 को CCI ने WhatsApp पर 5 साल के लिए विज्ञापन के लिए Meta की दूसरी कंपनियों के साथ यूजर का डेटा शेयर करने पर रोक लगा दी थी, जबकि उसने पहले ही WhatsApp पर अपनी मजबूत स्थिति का फायदा उठाने के लिए 213 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। इस जुर्माने के खिलाफ Meta ने NCLAT में अपील दायर की है, जिस पर अब 16 जनवरी को NCLAT सुनवाई करेगा।

मुकदमा जीतने के बाद क्या-क्या होगा बदलाव

Meta अगर NCLAT में यह केस जीत जाता है तो उसके ऊपर लटक रही 213 करोड़ के जुर्माने की तलवार हट जाएगी। इसके अलावा, Meta के लिए WhatsApp का डेटा को अपनी दूसरी कंपनी जैसे कि Facebook और Instagram के साथ शेयर करने का रास्ता खुल जाएगा।

इतना ही नहीं, WhatsApp पर Instagram और Facebook के विज्ञापन भी आप देख सकते हैं। हालांकि, आपको बता दें कि यह सब तभी होगा जब NCLAT Meta के पक्ष में फैसला सुनाएगा।यह भी संभव है कि NCLAT Meta से 213 करोड़ रुपये का जुर्माना हटा दे, या जुर्माना कम कर दे।

प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर चिंता को देखते हुए वह CCI की बाकी गाइडलाइंस को भी मान सकता है। यह मामला अब NCLAT के चेयरपर्सन जस्टिसअशोक भूषण की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने है।

CCI की गाइडलाइन में थी ये बातें

CCI ने जब अपना फैसला सुनाया तो उसने कई पहलुओं पर अपना पक्ष रखा। जैसे कि भारत में WhatsApp की मैसेजिंग सेवा का यूज करने के लिए अनिवार्य शर्त के रूप में यूजर्स से उनका डेटा शेयर नहीं करवाया जा सकता। इतना ही नहीं, WhatsApp को इस बात का डिटेल विवरण देना होगा कि किस यूजर का डेटा Meta की किस कंपनी या उत्पाद के साथ और किस उद्देश्य से शेयर किया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp को यूजर्स का डेटा शेयर करने के लिए यूजर्स की सहमति भी लेनी होगी। भारत ही नहीं 2021 में जर्मनी के डेटा प्रोटेक्शन कमिश्नर ने भी WhatsApp के डेटा के इस्तेमाल को लेकर Facebook पर अस्थायी बैन लगाया था। आयरलैंड ने भी इसी तरह का बैन लगाया था।

WhatsApp की 2021 की गोपनीयता नीति अपडेट में बताया गया है कि Facebook यूजर के डेटा को कैसे स्टोर और उपयोग करेगा। इसमें CCI ने पाया कि WhatsApp ने इसे यूजर्स के सामने ऐसे रखा है कि या तो वह इसे स्वीकार कर लें या WhatsApp छोड़ दे। इसने इसे WhatsApp द्वारा व्यापार करने का अनुचित तरीका बताया।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Aadhaar card
Previous Story

आपके आधार कार्ड पर कितने SIM Card एक्टिव? ऐसे करें पता

Mark Zuckerberg
Next Story

मार्क जुकरबर्ग का दावा, 2025 में खतरे में है इंजीनियर की नौकरी!

Latest from Latest news

Suri: The Seventh Not का PS5 ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें मजेदार Video

Suri: The Seventh Not का PS5 ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें मजेदार Video

Suri, The Seventh Note : बेंगलुरु के Tathvamasi Studios ने अपने अपकमिंग गेम Suri: The Seventh Note का पहला गेमप्ले ट्रेलर रिलीज किया है। यह गेम PS5 और PC पर आएगा और इसे Sony के India Hero Project के तहत डेवलप किया जा रहा है जो चुनिंदा भारतीय डेवलपर्स को सपोर्ट करता है।  इंडिया हेरो प्रोजेक्ट के तहत Sony द्वारा समर्थित Made-in-India गेम Suri: The Seventh Note का पहला गेमप्ले ट्रेलर रिलीज।  क्या है गेम की कहानी  गेम का सेटिंग काल्पनिक द्वीप Suri है। मुख्य किरदार Ajira अपनी मां के इलाज के लिए एक दुर्लभ फल खोजने निकलती है। द्वीप पर अजीब संगीत आधारित भ्रष्टाचार फैल गया है जो पर्यावरण और जीव–जंतुओं की गतिविधियों को बदल देता है।  गेमप्ले का तरीका  इस गेम की खासियत इसका रिदम बेस्ड गेमप्ले है। खिलाड़ी को Ajira को नियंत्रित करते हुए सही समय पर चलना, कूदना और लड़ाई करनी होती है। गेम में पारंपरिक कॉम्बैट या एक्सप्लोरेशन के बजाय प्लेटफॉर्मिंग और रिदम मैकेनिक्स पर ध्यान दिया गया है। द्वीप का वातावरण और दुश्मन संगीत की धुनों के अनुसार प्रतिक्रिया देते हैं।  PS5 के स्पेशल फीचर्स  PS5 वर्सन में Rhythm Haptics Engine नामक फीचर मिलेगा। यह ध्वनि, विजुअल्स और कंट्रोलर वाइब्रेशन को जोड़कर खिलाड़ी को संगीत का अनुभव महसूस कराता है। DualSense कंट्रोलर की हॅप्टिक्स तकनीक का इस्तेमाल करके टोन या इंटेंसिटी में बदलाव को संकेत के रूप में दिखाया जाएगा। इससे खिलाड़ी को गेम की हर धुन और इंटरेक्शन का सटीक फीडबैक मिलेगा।  इंडिया हेरो प्रोजेक्ट में सहयोग  Tathvamasi Studios पिछले एक साल से Sony के India
दिसंबर में लगेगा मोबाइल रीचार्ज पर झटका! बढ़ सकते हैं डेटा प्लान के दाम

दिसंबर में लगेगा मोबाइल रीचार्ज पर झटका! बढ़ सकते हैं डेटा प्लान के दाम

यूजर्स को दिसंबर में लग सकता है टैरिफ काझटका!… भारतीय टेलीकॉम सेक्टर की नई टैरिफ रिपेयर नीति से मंहगे होंगे रिचार्ज पैक   Mobile Recharge Price Hike देश के मोबाइल यूजर्स के लिए दिसंबर की शुरुआत महंगी
Xiaomi-की-हुई-इंटरनेशनल-बेइज्जती-फोन-की-सुरक्षा-पर-उठे-सवाल

Xiaomi की हुई इंटरनेशनल बेइज्जती, फोन की सुरक्षा पर उठे सवाल

Xiaomi Security Issue: चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi हाल ही में अंतरराष्ट्रीय चर्चा में आ गई है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने कंपनी के फोन की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं, जिससे Xiaomi की अंतरराष्ट्रीय छवि प्रभावित हुई है। यह घटना APEC सम्मेलन के दौरान हुई है जब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति को उपहार के तौर पर Xiaomi का फोन दिया है।  Xiaomi की अंतरराष्ट्रीय बेइज्जती! दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने APEC में फोन की सुरक्षा पर सवाल उठाए, जानिए क्या है बैकडोर और क्यों बढ़ रही है यूजर्स की चिंता।  राष्ट्रपति ली जे म्युंग ने फोन देखते ही मजाक में कहा कि क्या इसकी कम्युनिकेशन लाइन सुरक्षित है। इस पर शी जिनपिंग ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फोन की जांच की जाए कहीं इसमें बैकडोर तो नहीं है। इस छोटे से मजाक ने ही Xiaomi की अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है।  बैकडोर क्या है?  बैकडोर एक छिपा हुआ तरीका होता है, जिससे मोबाइल या ऐप के सिस्टम तक अनधिकृत पहुंच संभव हो जाती है। इसे फोन या एप्लिकेशन की सुरक्षा को बायपास करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। कभी–कभी सरकार या एजेंसियां इसे वैध कारणों से इस्तेमाल करती हैं, लेकिन कई बार प्री–इंस्टॉल्ड ऐप्स या ब्लॉटवेयर के जरिए यूजर्स का डेटा चोरी करने में भी इसका गलत इस्तेमाल होता है।  READ MORE: Free में मिल सकता है Nothing Phone (3), जानें कैसे  READ MORE: Apple का धमाका! टॉप 5 की लिस्ट से बाहर हुई ये चाइनीज मोबाइल कंपनियां  चीन के फोन और सुरक्षा चिंता  Xiaomi समेत कई चीनी स्मार्टफोन ब्रांड्स पर हमेशा से डेटा सुरक्षा और बैकडोर को लेकर सवाल उठते रहे हैं। अमेरिका ने इसी वजह से Huawei और ZTE जैसे ब्रांड्स को प्रतिबंधित कर दिया था। इन कंपनियों के फोन और डिवाइस अमेरिका में बैन कर दिए गए हैं। साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि चीन के फोन में प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा का खतरा हो सकता है, खासकर अगर इसमें बैकडोर मौजूद हो। 

Don't Miss