अब बच्चों का WhatsApp पैरेंट्स की निगरानी में, जानें कैसे करेगा काम…

6 mins read
16 views
WhatsApp ला रहा है बच्चों के लिए खास अकाउंट, जहां पैरेंट्स करेंगे कंट्रोल और अनजान लोगों से चैट होगी बंद। पढ़िए पूरी जानकारी।
January 27, 2026

WhatsApp Update: बच्चों के Smartphone इस्तेमाल को लेकर माता-पिता की चिंता जल्द काफी हद तक कम हो सकती है। WhatsApp अब ऐसा सिस्टम तैयार कर रहा है, जिसमें नाबालिगों के अकाउंट को सीधे Parental Control में रखा जा सकेगा। बढ़ते साइबर बुलिंग, ऑनलाइन ठगी और अनजान लोगों से संपर्क जैसे खतरों को देखते हुए यह कदम काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। तो आइए जानतें हैं इस अपडेट के इस्तेमाल करने के तरीके और फायदे।

बच्चों का WhatsApp अब होगा पैरेंट्स के कंट्रोल में! नए फीचर से बढ़ेगी सेफ्टी, प्राइवेसी रहेगी सुरक्षित…जानिए पूरा सिस्टम कैसे काम करेगा।

सेकेंडरी अकाउंट से मिलेगी सुरक्षित मैसेजिंग

सूत्रों के मुताबिक, WhatsApp बच्चों के लिए सेकेंडरी अकाउंट की व्यवस्था पर काम कर रहा है। जिसे माता-पिता अपने मुख्य अकाउंट से मैनेज कर सकेंगे। इसका उद्देश्य बच्चों को WhatsApp की सुविधा देना है, लेकिन पूरी तरह सुरक्षित और सीमित दायरे में।

READ MORE- अब बिना पैसे दिए नहीं चला सकेंगें WhatsApp!

Primary Controls फीचर क्या करेगा खास

Android के नए बीटा वर्जन में संकेत मिले हैं कि WhatsApp, Primary Controls नाम के फीचर को टेस्ट कर रहा है। इसके जरिए पैरेंट्स बच्चों के अकाउंट को कंट्रोल कर सकेंगे और चैट सिर्फ सेव किए गए कॉन्टैक्ट्स तक सीमित रहेगी, जिससे अनजान लोगों से बातचीत रोकी जा सकेगी।

QR कोड और PIN से होगा अकाउंट लिंक

बता दें कि इस सिस्टम को एक्टिव करने के लिए पैरेंट्स को बच्चे के अकाउंट को अपने WhatsApp से लिंक करना होगा। इसके लिए QR Code स्कैन करना और 6 अंकों का सिक्योर PIN सेट करना जरूरी होगा। जिससे बिना अनुमति कोई सेटिंग बदलाव संभव न हो।

READ MORE-  अब लिखने की जरूरत नहीं…मोबाइल का कैमरा ऑन करते ही Grok बताएगा हर चीज़

तय उम्र तक पैरेंट्स के कंट्रोल में रहेगा अकाउंट

वहीं, रिपोर्ट के अनुसार, सेकेंडरी अकाउंट तब तक पैरेंट्स से जुड़ा रहेगा, जब तक बच्चा WhatsApp की न्यूनतम उम्र तक नहीं पहुंच जाता या अकाउंट को मैन्युअली अनलिंक नहीं किया जाता। उम्र पूरी होने पर अकाउंट को रेगुलर प्रोफाइल में बदला जा सकेगा। साथ ही, बच्चों के WhatsApp अकाउंट में Updates टैब मिलने की संभावना नहीं है, जिससे चैनल्स और ब्रॉडकास्ट जैसे कंटेंट तक पहुंच सीमित रहेगी। साथ ही, Chat Lock जैसे फीचर्स भी बंद किए जा सकते हैं।

पैरेंटल कंट्रोल के साथ प्राइवेसी की गारंटी

WhatsApp बच्चों की प्राइवेसी बनाए रखने पर भी जोर दे रहा है। पैरेंट्स को मैसेज या कॉल का कंटेंट देखने की अनुमति नहीं मिलेगी और एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन पहले की तरह लागू रहेगा। केवल सीमित एक्टिविटी की जानकारी ही दिखाई जाएगी।

अभी टेस्टिंग और डेवलपमेंट फेज में है। अगर लॉन्च हुआ तो बच्चों की डिजिटल सुरक्षा को लेकर WhatsApp का यह कदम काफी अहम साबित हो सकता है।

Rahul Ray

मीडिया क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव। हिन्द पोस्ट हिन्दी मैगज़ीन, ईटीवी भारत और दैनिक भास्कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ कार्य करते हुए प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय भूमिका निभाई है। दिल्ली और बिहार के विभिन्न जिलों में न्यूज़ रिपोर्टिंग, ग्राउंड स्टोरीज़, कंटेंट प्लानिंग, कॉपी एडिटिंग एवं कंटेंट एडिटिंग से जुड़ी विभिन्न जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक संभालने का अनुभव है। मैंने भारतीय विद्या भवन, दिल्ली से मास कम्युनिकेशन में डिप्लोमा और गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार से डिग्री प्राप्त की है। पाठक केंद्रित कंटेंट तैयार करना मेरी कार्यशैली में शामिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

UK में अब रिटेल निवेशकों के लिए खुला क्रिप्टो ETP का रास्ता

Bitwise ने Morpho के साथ शुरू किया पहला DeFi वॉल्ट
Next Story

Bitwise ने Morpho के साथ शुरू किया पहला DeFi वॉल्ट

Latest from Tech News

Google और Khan Academy का AI शिक्षा में नया बदलाव

Google और Khan Academy का AI शिक्षा में नया बदलाव

Khan Academy AI: Google ने हाल ही में Khan Academy के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इसका उद्देश्य AI सहायता वाले लर्निंग टूल्स तैयार करना है, जो छात्रों और शिक्षकों दोनों की कक्षा में मदद करेंगे। इस साझेदारी की जानकारी इस साल ब्रिटिश Bett कॉन्फ्रेंस में दी गई है, जिसमें Google ने बताया है कि वह Gemini AI मॉडल्स को Khan Academy के लर्निंग प्लेटफॉर्म में शामिल करेगा।  Khan Academy में Google का Gemini AI शामिल, Writing और Reading Coach छात्रों की पढ़ाई को आसान और प्रभावी बनाएंगे।   शिक्षक की जगह नहीं, मदद के लिए AI  Google और Khan Academy का कहना है कि AI का मकसद शिक्षक की जगह लेना नहीं, बल्कि छात्रों की पढ़ाई में मदद करना है। इस साझेदारी का लक्ष्य खासतौर पर मिडल और हाई स्कूल के छात्रों की पढ़ाई और लेखन में कमियों को पूरा करना है।  छात्रों के सीखने के तरीके के अनुसार टूल्स  Google के अनुसार, प्रभावी AI लर्निंग साइंस पर बेस्ड होना चाहिए। Khan Academy के शिक्षकों का सालों का अनुभव AI टूल्स को छात्रों की वास्तविक जरूरतों के अनुसार तैयार करने में इस्तेमाल किया गया है। स्कूलों ने खासतौर पर साक्षरता को बड़ी चुनौती बताया है और यह साझेदारी उसी समस्या को हल करने के लिए बनाई गई है।  AI से मार्गदर्शन  Khan Academy ने अपना नया Writing Coach पेश किया है, जो Gemini AI द्वारा संचालित है। यह टूल छात्रों के लिए निबंध नहीं लिखता, बल्कि उन्हें आउटलाइन बनाने, लेखन और संपादन करने की प्रक्रिया में मार्गदर्शन करता है। इसका उद्देश्य छात्रों को सोचने और विचार व्यक्त करने की क्षमता देना है।  शिक्षक इसे पूर्ण इंटरएक्टिव मोड या केवल फीडबैक मोड में इस्तेमाल कर सकते हैं। टूल अमेरिका में कक्षा 7 से 12 के छात्रों के लिए उपलब्ध है और बीटा वर्जन कक्षा 5 और 6 के छात्रों के लिए भी है। यह persuasive writing, expository

Don't Miss