WhatsApp New Year Stickers: न्यू ईयर 2026 की दस्तक के साथ ही डिजिटल बधाइयों का अंदाज भी बदलने वाला है। इस बार सिर्फ मैसेज लिखकर ‘हैप्पी न्यू ईयर’ कहने से काम नहीं चलेगा, क्योंकि WhatsApp यूजर्स के लिए कुछ खास और मजेदार लेकर आ रहा है। दरअसल कंपनी नए साल के मौके पर ऐसे स्टिकर्स तैयार कर रही है, जो आपकी चैट को पहले से कहीं ज्यादा रंगीन और एक्सप्रेसिव बना देंगे। तो आइए जानते हैं कैसे यूजर्स के लिए खास होनेवाला।
ईयर 2026 से पहले WhatsApp यूजर्स को बड़ा तोहफा मिलने वाला है। नए एनिमेटेड स्टिकर्स से चैट होगी और भी मजेदार। जानिए कहां मिलेंगे।
साधारण विश नहीं, अब होगी एनिमेटेड बधाई
WhatsApp की योजना है कि न्यू ईयर विश को सिर्फ शब्दों तक सीमित न रखा जाए। आने वाले 2026 स्पेशल स्टिकर्स एनिमेटेड होंगे, जिनमें ग्राफिक्स, कलर और मूवमेंट का खास ध्यान रखा गया है। इन स्टिकर्स के जरिए पर्सनल चैट हो या फैमिली ग्रुप हर जगह बधाई देना ज्यादा मजेदार हो जाएगा। इससे नया के उत्साह में और अधिक चार चांद लग जाएगा।
READ MORE- यूजर्स के लिए खुशखबरी! WhatsApp ने खत्म की ग्रुप की बड़ी परेशानी
बीटा अपडेट से हुआ नए स्टिकर्स का खुलासा
WhatsApp से जुड़े आने वाले फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo की रिपोर्ट ने इन नए स्टिकर्स की जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, iOS यूजर्स के लिए Apple App Store पर WhatsApp का बीटा वर्जन iOS 25.36.10.72 देखा गया है, जिसमें 2026 न्यू ईयर स्टिकर्स के संकेत मिले हैं। अगर ऐसा होता है तो चैट को मिलेगा नया लुक और नई फील एनिमेटेड ग्राफिक ग्रीटिंग के तौर पर ये स्टिकर्स बातचीत को ज्यादा जीवंत बनाएंगे। रंग-बिरंगे डिजाइन और स्मूद एनिमेशन के साथ आपकी न्यू ईयर विश बाकी सबसे अलग नजर आएगी।
READ MORE- IMF ने माना अल सल्वाडोर की आर्थिक मजबूती, Bitcoin बना तनाव की वजह?
एंड्रॉइड और iOS, दोनों यूजर्स को मिलेगा फायदा
रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp इस बार प्लेटफॉर्म में कोई फर्क नहीं करने वाला है। Android और iOS दोनों के लिए 2026 स्पेशल स्टिकर्स उपलब्ध कराए जाएंगे। यानी किसी को भी फीचर मिस होने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी और सभी यूजर्स एक जैसा एक्सपीरियंस ले पाएंगे। बात दें कि न्यू ईयर के लिए जो स्टिकर्स लाए जा रहे हैं, वे खास Lottie फॉर्मेट में होंगे। ये हल्के, स्मूद और हाई-क्वालिटी एनिमेशन वाले स्टिकर्स होते हैं, जो चैट के दौरान फोन पर ज्यादा लोड भी नहीं डालते।
कब से मिलेंगे ये स्टिकर्स?
WhatsApp ने फिलहाल आधिकारिक तौर पर रोलआउट डेट का ऐलान नहीं किया है। लेकिन नए साल में अब ज्यादा समय नहीं बचा है, ऐसे में माना जा रहा है कि 2026 की शुरुआत से पहले ही ये एनिमेटेड स्टिकर्स यूजर्स तक पहुंच सकते हैं।
